Jio GigaFiber : Registration | Launch Date | Preview Offer

Jio GigaFiber Online Registration, Preview Offer, Triple Play Plan, Price & Launch Date of JIO Giga Fiber Broadband 

Reliance company के बारे में आज के ज़माने में कौन नहीं जानता. Jio sim, phone, jiofi device ने India में टेलिकॉम के क्षेत्र में क्रान्ति की ला दी हैं. हाल ही में Jio Giga Fiber को इंडिया में कई शहरों में launch किया गया हैं जिसमे Base Plan, Triple Play Plan, Reliance Jio Bundled Broadband Offer को 5 सितम्बर 2019 को launch करेगी. Jio Giga Fiber Registration करने के लिए आप MyJio app या Jio की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.

यहाँ मैं आपको बताना चाहुगा Jio Giga Fiber Service लेने पर आप 3 महीने तक फ्री इन्टरनेट चला सकते हैं जिसमे आपको 100 हर महीने मिलेगा और 1 GBPS की हाई स्पीड के  साथ आप इन्टरनेट चला सकेगे. Jio GigaFiber Preview Offer लेने वाले व्यक्ति को सिक्यूरिटी के रूप में 4500 रूपए jio के ब्रॉडबैंड राऊटर के रूप में कंपनी लेगी जो की पूरी तरह refundable हैं. Free Offer ख़तम हो जाने के बाद आप प्रीपेड प्लान का चुनाव कर सर्विस को दोबारा चालु कर सकते हैं |

jio giga fiber online registration

Jio GigaFiber Online Registration कैसे करे?

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप को MyJio app या Jio.com में जाना होगा .
  • JioGigaFiber के बैनर पर क्लिक करके अपना एड्रेस को सेलेक्ट करना होगा.
  • एड्रेस को दोबारा चेक करले और Confirm बटन पर क्लिक करे.
  • अब कुछ सामान्य जानकारी भरे जैसे नाम. मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस.
  • अगले चरण में आप अपने दोस्तों को इस service को लेने के आमंत्रित कर सकते हैं.
  • इसके कुछ समय बाद आपके मोबाइल पे मेसेज आएगा जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया हैं
jio gigafiber service

ध्यान दे: जिस जगह सबसे ज्यादा इस सर्विस की मांग होगी उस जगह जियो गीगा फाइबर सेवाए जल्दी प्रदान की जायेगी.

JIO GigaFiber Launch Date In India

आपको ज्यादा इंतज़ार करने की जरुरत नहीं हैं क्युकी jio giga fiber services सितम्बर महीने से कई शेहरो में चालु कर दी जायेगी. अगर आपके एरिया में ये सुविधाए अभी तक नहीं पहुची है तो कुछ समय बाद पहुच जायेगी. Jio fiber broadband लेने के लिए अपने नजदीकी dealers और distributors से संपर्क करे.

Jio Giga Fiber Dealership/ Distribution-ship कैसे ले?

jio fiber की डीलरशिप लेने के इच्छुक व्यक्ति को 50,000 रूपए डीलरशिप फी जमा करनी होगी. जिसके लिए आपको सबसे पहले आवेदन करना होगा और ये प्रक्रिया 5 September 2019 से चालू होगी. Jio GigaFiber Dealership लेने वाली व्यक्ति को application form online जमा करना होगा जिसके बाद चुने गए व्यक्तियों को ईमेल या फ़ोन द्वारा सूचित किया जाएगा.

Jio GigaFiber Preview Offer 

इस ऑफर के तहत आपको ३ महीने फ्री इन्टरनेट मुहैय्या कराया जायगा जिसमे आपके घर या ऑफिस में एक राऊटर install कर दिया जाएगा जिससे आप एक मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप, टेबलेट, स्मार्ट टीवी के साथ 40-45 devices कनेक्ट कर सकते हैं. ये प्रीव्यू ऑफर केवल 90 दिनों के लिए होगा जिसमे आपको हर महीने 100 GB Free Data मिलेगा साथ ही 100 एमबीपीएस की तेज़ स्पीड के साथ आप इन्टरनेट चलाने का मज़ा दोगुना हो जाएगा.

Jio GigaFiber Broadband Plans

अभी तक ऑफिसियल खबरों द्वारा केवल 3 packs के बारे में ही पता लगा हैं जो निम्न हैं -

Base Plan -
ये साधारण pack होगा जिसमे आपको internet fiber connection मिलेगा जिसकी speed 100 Mbps होगी और इस्तेमाल के लिए 100GB data मिलेगा.

Triple Play Plan (Combo Offer) 
इस प्लान के तहत आपको 100Mbps की स्पीड और 100 GB डाटा मिलेगा जिसका price 600 रूपए होगा. इसमें आपको Fiber के साथ Giga tv की सर्विस मुफ्त में मिलेगी.

Bundled Pack Offer
इसमें भी speed 100Mbps & 100 GB data मिलेगा. इसमें आपको services मिलेगी > Fiber, Giga Tv & Smart Controller Device.

Recently Searches: how to get jiogigafiber dealership, jio gigafiber prepaid plans, jio gigafiber available cities. 

2 comments: