Jio 4G Phone Me Play Store Kaise Download Kare?

दोस्तों अगर कम दाम में multimedia feature के साथ 4G supported फ़ोन की बात करे तो हमें केवल JioPhone ही नजर आता हैं जो पूरी तरह इन सुविधाओं से लैस हैं | भारतीय बाजार में ये निम्न वर्ग से लेकर मध्यम वर्ग के व्यक्तियों के लिए ये फ़ोन वरदान साबित हुआ हैं | बहुत से लोग Jio Phones में  pre-install एप्स के अतिरिक्त अन्य एप्स इनस्टॉल करना चाहते हैं वो जाने ले की यह फ़ोन KaiOS platform पर run करते हैं  जो की चुनिन्दा एप्स का समर्थन करते हैं |

बहुत सी ऐसी एप्स हैं जो आपको Jio App Store में मिल जायेगी जो Jio phone में आसानी से इस्तेमाल की जा सकती हैं लेकिन एंड्राइड पर आधारित न होने से यह फ़ोन एक सीमित संख्या में app इस्तेमाल करने की अनुमति देता हैं |

Jio 4G Phone Me Play Store Kaise Download Kare?

Jio 4G Phone Me Play Store Kaise Download Kare? 

दोस्तों जैसे जियो फ़ोन में फ्री फायर गेम खेलना मुमकिन नहीं हैं उसी तरह Jio 4G Phone में Google Play Store Download करना संभव नहीं हैं | हालंकि ऑनलाइन बहुत से वेबसाइटस व् वीडियोस उपलब्ध हैं जो की इसे संभव बनाने के कई ट्रिक्स बतायेगे जो की पूरी तरह नकली व अवैध होगी | उनका इस्तेमाल न करे अन्यथा आपको फ़ोन हैक हो सकता हैं | 

Play Store को Jio Phone में Download करना मुमकिन क्यों नहीं हैं?

अगर हम सरल शब्दों में कहे तो play store केवल android platform का समर्थन करता हैं वही jio phone का operating system केवल KaiOS पर आधारित होने से यह केवल keypad phone पर काम करता हैं और केवल 4G LTE E, VoLTE, GPS और Wi-Fi के लिए समर्थन प्रदान करती हैं | इसके अतिरिक्त smartphone की अपेक्षा इसका ऑपरेटिंग सिस्टम हार्डवेयर संसाधनों के उपयोग पर तुलनात्मक रूप से हल्का हैं जो केवल 256 मेगाबाईट मेमोरी वाले उपकरणों को चलाने में सक्षम हैं |

इसे भी देखे: 

1 comment: