Nios Deled Result 2024: First Semester Result कैसे Check करे?

दोस्तों अगर आप भी Deled Course कर रहे है तो आपको पता ही होगा की Nios Deled Examination 2020 के First Semester Results आ गए है अगर आपने भी परीछा में भाग लिया था तो आप भी अपना रिजल्ट देख सकते है बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो नीचे बताये गए है.

Nios Deled First Semester Result Check कैसे करे?

1) रिजल्ट देखने के लिए आपको deled.nios.ac.in पर जाये.
इसके बाद आपको नीचे कई लिंक दिखाई देखे इसमें आप नीचे दिखाए गए लिंक पर क्लिक करे. 

nios deled result 2018

2) अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपना Enrolment No. और Date Of Birth डालनी होगी. (Enrolment no. आप अपने Admit Card से देख कर भर सकते है)
deled sign in page
3) इसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा.
4) अब आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जायेगा जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.
deled examination first semester result

Deled Result को Laptop या Mobile में PDF में Download कैसे करे? 

1) Deled result download करने के लिए आपको सबसे पहले रिजल्ट पे दिख रहे Click बटन को दबाना होगा.

2) इसके बाद पेज को प्रिंट करने का आप्शन आ जायेगा जिसके आपको Change पर क्लिक करना होगा.

3) अब आपको Save as PDF पर क्लिक कर देना है.
4) अब Save बटन पर क्लिक करके आप अपना रिजल्ट कंप्यूटर मोबाइल और लैपटॉप में किसी भी लोकेशन में सेव कर सकते है
मै आशा करता हु की आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी. इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करे जिससे उन्हें भी इसके बारे में जानकारी मिले 

No comments