Nios Bridge Course Syllabus All Information in Hindi

All articles of the Pdpet Bridge Course syllabus are being done by Nios in this article. If you are also doing this course then you can download the Pdpet bridge course study material from here in Hindi, English, or any other language. Welcome to this page of all the teachers, please try to read this post.

आप सभी को पता होगा की अब मानव संशाधन विकास मंत्रालय और NCTE, किसी भी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल में बिना न्यूनतम शिक्षा के पढ़ाने पर प्रतिबन्ध लगा रहा है. इसका मतलब कोई भी शिक्षक बिना न्यूनतम डिग्री या डिप्लोमा के किसी भी स्कूल में नहीं पढ़ा सकते. 

इंडिया में अभी भी कई सारे Untrained teachers कई सारे विद्यालय में पढ़ा रहे है लेकिन 2019 से वो ऐसा नहीं कर पायेगे. सरकार ने उन सभी को एक मौका देते हुए DELED (Diploma in Elementry Education) और PDPET course(Professionla Development Programme for Elemantary Teachers) जैसे Short term course की शुरुआत की है जिसे untrained teachers पूरा करके trained हो जायेगे और वो प्राइमरी और जूनियर class को पढ़ा सकेगे.इस course को करने के लिए सभी study material nios की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा और कोर्स को ज्वाइन करने के बाद प्रत्येक प्रक्षिछु Deled Study Center निर्धारित कर दिए जायेगे जहा से वो आगे की जानकारी आराम से ले सकते है |

Nios Pdpet Bridge Course Information in Hindi

मित्रो, Pdpet course करने से पहले यह जान ले की यह 6 Months का है और  B.Ed. Teachers के लिए है साथ ही साथ deled की भी अनिवार्यता है और जो primary teachers कक्षा 1 से 5 तक पढ़ा रहे है उनके लिए ये अत्यंत महत्वपूर्ण है | वैसे PDPET registration last date निकल चुकी है इसलिए अगले साल 2019 में इसके ऑनलाइन फॉर्म आयेगे तब आप इसमें हिस्सा ले सकते है |  

ज्यादा जानकारी के लिए देखे Deled Pdpet Bridge Course

nios bridge course

ये कोर्स Nios और Swayam संस्था द्वारा कराया जा रहा है जो केवल Six month का है और केवल B.Ed Holder Primary School Teacher के लिए है इसकी  course fee 5000 रूपए है. इसको online apply करने की last date 15 December 2017 थी . ज्यादा जानकारी के लिए www.nios.ac.in or www.dledbr.nios.ac.in पर चेक करे.

Nios 6 Month Bridge Course - All Subject 

Theory Subject:-
  • 521 Elementary Education: Context, Concerns & Challenges
  • 522 Understanding Elementary School Child 
  • 523 Curriculum & Teaching Learning Process 
  • 524 Pedagogy of Elementary School Subject

Practical Subject:-
  • 525 School-Based Activities (SBA) 
  • 526 Workshop – Based Activities (WBA)
  • 527 Practice Teaching (PT)

Frequently Asked Questions - अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

PDPET Bridge Course कैसे और किसे करना है ?

6 Months PDPET Bridge Course को उन्ही शिक्षको को करना पड़ेगा जिन्होंने बीएड या उसके समकक्ष कोर्स किया हो उन्हें इसका ये फायदा है की उन्हें 2 years का deled course करने की कोई जरुरत नहीं है |
इस course को register के लिए आपको nios की ऑफिसियल वेबसाइट www.nios.ac.in पर जाना होगा जहा आपको इसकी सारी इनफार्मेशन मिल जाएगी |

कोर्स करने के लिए कितने % मार्क्स होने चाहिए ?

अगर आपने बीएड किया हुआ है और इसे करना चाहते है तो इसको करने के लिए Entermediate (12th class) में 50% मार्क्स का होना आवश्यक है SC, ST, OBC, Handicapped 5% छूट का प्रावधान किया गया है |

6 Month Bridge Course Priniciap Verification कैसे करे ?

  • पहले Nios की वेबसाइट पर log on करे.
  • school UDISE code, Name of School, Prinicipal Name, Mobile Number, Email,Aadhaar number etc. भर के submit कर दे.
  • अब Login करे और स्कूल से सम्बद्ध अनट्रेंड अध्यापक के application status पे जाके confirm admission कर दे.

Pdpet Course Study Material Download कैसे करे?

Deled की तरह ये कोर्स भी ऑनलाइन है इसलिए इसके लिए आपको कोई offline material नहीं मिलेगा इसलिए pdpet study material free download करने के लिए आपको nios की वेबसाइट पर इसका लिंक मिल जायेगा जहा से free pdf download कर सकते है |

आप ये पीडीऍफ़ किसी भी language (Hindi, English, Gujarati, Bengali, Assamese, Kannad, Odia, Punjabi, Telugu) में translate कर सकते है |

वैसे अभी किसी तरह का e-book, study material वेबसाइट पर अपलोड नहीं हुई, जैसे ही होगी तो यहाँ पर अपडेट कर दिया जायेगा |

B.ED. Teachers Identity Card Download कैसे करे?

Pdpet bridge course Identity card download दो तरह से कर सकते है

First Method:
  1. Nios की ऑफिसियल वेबसाइट पर पर जाए.
  2. अपना Email ID और Password का इस्तेमाल करके login करे.
  3. अब आप अपना Identity card download कर सकते है |

Second Method:
  1. फर्स्ट स्टेप को दोबारा दोहराए.
  2. अब Click Here to Print your I-Card पर क्लिक करे.
  3. इसके बाद अपना Ref. No., DOB, Enrollment No., Name डालकर Submit बटन पर क्लिक करके id कार्ड डाउनलोड कर सकते है |

No comments