PhonePe App Wallet Account Kaise Banaye?

Hello Readers, आज मैं आपको बताउगा इंडिया की बेस्ट Upi app PhonePe wallet पर  account kaise banaye. जिससे की आप अपने ऑनलाइन transaction एक टैप से कर सकते है और साथ ही cashback offer भी पा सकते है | साथ ही इस application का इस्तेमाल शौपिंग साइट्स (Flipkart, Amazon, etc) पर कर सकते है | PhonePe app को आप प्ले स्टोर से download कर सकते है साथ ही ध्यान रखे की sign up करते समय अपना बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करे क्युकी तभी आप इस app का इस्तेमाल कर पायेगे |

PhonePe App क्या है ?

Phonepe एक UPI Wallet है ये मेक इन इंडिया को बढ़ावा देती है जिसका इस्तेमाल आप Online Shopping, Dth, Mobile recharge, Gas, Boarband, Landline,Electricity bill payment, Scan & Pay आदि किसी भी तरह के ऑनलाइन भुक्तान के लिए कर सकते है | इस app से भुक्तान करने पे आप 10% से 50% तक cashback कमा सकते है बिना किसी Promo code को लगाये |

Facebook से पैसे कैसे बनाये 

PhonePe App Wallet Features 

  • किसी भी समय किसी भी व्यक्ति के Bank account में Money transfer कर सकते है |
  • बकाया पोस्टपेड डाटाकार्ड, लैंडलाइन, इलेक्ट्रिसिटी बिल का भुक्तान कर सकते है |
  • AutoPay feature का इस्तेमाल करे और बिल भुगतान कभी न चूंके |
  • 1 लाख तक के transaction करे बिना किसी परेशानी के |
  • गोल्ड खरीदने के साथ साथ बेचने की सुविधा |
  • बिना किसी शुल्क के wallet balance को अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है |
  • Jabong, Flipkart, Redbus, Ola cabs, AbhiBus, Metro, Oyo hotels, Myntra, Treebo आदि किसी भी वेबसाइट पर इस app के इस्तेमाल पर 100% तक कैशबैक प्राप्त करे |
  • अपने दोस्तों के साथ बिलों को बाट सकते है और उनका अलग अलग भुगतान कर सकते है  |
  • तुरंत पैसा भेज व माँगा सकते है |

PhonePe App Account Create कैसे करे?

अगर आपके पास पहले से ही phonepe user id और password है तो आप sign in करके अपना अकाउंट ऑपरेट कर सकते है और अगर आप new user है तो आपको सबसे पहले अपना account phonepe पर create करना होगा जिसके लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा -
  1. सबसे पहले Download PhonePe app.
  2. Install करे और app को खोले.
  3. अब Register Now पर क्लिक करे और 10 digit mobile number, full name और password set करे.
  4. अब आपके मोबाइल पे 4 digits का otp नंबर आएगा जो auto verified हो जायेगा |
  5. इसके बाद Create New VPA (Virtual Payment Address)और अपना bank account link करे phonepe app पर.
  6. अब आप इस app का इस्तेमाल किसी भी तरह के online transaction के लिए कर सकते है |

PhonePe UPI App Link Bank Account से कैसे करे?

अगर आपने अपना successfully अपना account register on phonepe कर लिए है तो आपको अपने bank account को भी link करना होगा phonepe app से इसके लिए आप ये स्टेप्स फॉलो करे -
  1. सबसे पहले app के homepage पर जाये और Link your bank account पर क्लिक करे |
  2. जिस अकाउंट को phonepe से जोड़ना है उसके आगे SET MPIN पर क्लिक करे |
  3. आपके सामने एक pop-up बॉक्स खुलेगा जिसमे आपको ATM card के आखिरी 6 अंक को भरना है |
  4. अब atm की expiry date भरे |
  5. verify पे क्लिक करे और कुछ ही सेकंड्स में आपके register number पे एक OTP SMS आएगा जिसे आपको enter करके Submit करना है |
  6. ये सब सही तरीके से करने पर आपका bank account link phonepe wallet app से हो जाएगा |

इसे भी पढ़े: How to Create PhonePe Merchant Account 

Money Transfer PhonePe App से कैसे करे?

Money send करना और request करना phonepe app से बहुत आसान है इसके लिए 

  • App के homepage पर  "To Bank Account" पर क्लिक करे |
phonepe money transfer

  • अब आप phonepe user का contact सेलेक्ट करे |

send money

  • इसके बाद amount enter करके Send बटन पर क्लिक कर दे |

select bank account

  • अब अपना Secret UPI Pin डाले और आपका पैसा कुछ ही सेकंडो में bank account में transfer हो जायेगा | 

Phonepe Wallet App पे account बनाते समय यह ध्यान दे की जिस नंबर से बैंक अकाउंट लिंक्ड है उसी नंबर से रजिस्ट्रेशन करे 

1 comment: