प्रधान मंत्री आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म 2022-2023

Hello friends, you will get here all Pradhan Mantri Awas Yojana online form details in Hindi and a download link.PMAY awas scheme 2022-2023

प्रधान मंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2022

हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री द्वारा उठाये गए कदमो में ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वालो ग्रामीणों के लिए Pradhan Mantri Awas Yojana काफी महतवपूर्ण है क्युकी इससे काफी सरे गरीब परिवारों जिनके पास रहने के लिए खुद का आवास नहीं है इस योजना से उन लोगो को काफी लाभ मिल रहा है. अब ग्रामीण व्यक्ति जो कच्चे घर (घुग्गी झोपडियो) में निवास करते है उन्हें इस योजना के तहत पक्के मकान दिए जायेगे जिसके लिए ग्रामीणों को प्रधान मंत्री आवास योजना का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरकर जमा करना होगा |

प्रधान मंत्री आवास योजना के आवेदन लिए पात्रता

  • आपके या आपके परिवार में किसी भी सदस्य के नाम पर देश में कही भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए |
  • आपने कभी भी भारत सरकार से किसी भी आवास योजना के तहत किसी केंद्रीय / राज्य सहायता का लाभ नहीं उठाया होगा।
  • एक व्यस्क महिला का संपत्ति के स्वामित्व में सदस्यता जरुर होनी चाहिए |
  • ऋण लेने की अधिकतम अवधि 20 वर्ष है तथा इसकी पुनर भुक्तान अवधि के अंत में अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष है |
  • इस योजना के अंतर्गत पति और पत्नी दोनों एक ही घर के लिए पात्र होगे |
  • अगर आपने बैंक से किसी भी प्रकार का ऋण ले रखा है और आप उसे चूका नहीं सके है या दिफौल्टर रह चुके है तो इस योजना का लाभ आप नहीं ले सकते |

पीएम आवास ग्रामीण योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए जरुरी बाते 

  • PMAY ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदक का आधार कार्ड होना जरुरी है |
  • आपके पास किसी भी बैंक में बचत खता होना आवश्यक है |
  • घर के सभी सदस्यों की वार्षिक आय का विवरण होना चाहिए |
  • संपत्ति की स्थिति 2011 की जनगणना या निकट नियोजन क्षेत्र (समय-समय पर सरकार द्वारा अद्यतन) के अनुसार सभी सांविधिक कस्बों के अंतर्गत आनी चाहिए। 
  • इस योजना के तहत 150 वर्ग मीटर तक घर का कालीन क्षेत्र। (1614 वर्ग फीट) एमआईजी -2 लाभार्थियों के लिए ।

प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाना होगा |
  • इसके बाद आपको कुछ इस तरह का डिस्क्लेमर हिंदी और अंग्रेजी में दिखाई देगा जिसे पढ़कर नीचे दिए गए Ok बटन पर क्लिक करे |


  • आप अब वेबसाइट के होमपेज पर आ गये है, अब Citizen Assessment मेनू पर जाये.
  • अब आपको दो विकाप में एक का चयन करना है 1. For Slum Dwellers 2. Benefits under other 3 components
citizen assessment
  • पहला विकल्प तब चुने जब आप झुग्गी झोपडी में रहते है अन्यथा दुसरे विकल्प का चयन करे |
  • विकल्प का चयन करने पर एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना Aadhaar Number या Virtual Id डालनी होगी तत्पश्चात अपना नाम डालना होगा जैसे की आधार में लिखा हो |


check aadhaar id
  • आधार नंबर डालने के बाद Check बटन पर क्लिक करे |
  • यदि आपने सही आधार संख्या डाली है तो आपके सामने प्रधान मंत्री आवास योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा, जैसे की नीचे दिखाया गया है |



pmay application form online
  • आवेदन पत्र में माँगा गया पूरा विवरण जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, घर का पता, बैंक खाता विवरण, आय विवरण, शहर, आदि भरे |
  • आवेदन पत्र को दोबारा ढंग से पढ़ ले और I am aware that any claims पर क्लिक करे और Captcha code भरे |
  • आखिर में Save/सुरक्षित बटन पर क्लिक कर दे और आपका आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा हो जाएगा |
  • आप चाहे तो भविष्य के उपयोग के लिए इसकी एक प्रति प्रिंट करके अपने पास रख सकते है |

एमआईजी (Middle Income Group) क्या है?

पीएम आवास ग्रामीण योजना के तहत शहरी क्षेत्र में घर खरीदने वालो को शहरी लोगो को उनकी आय के हिसाब से अलग अलग वर्गों में विभाजित किया है जिसे आप कुछ इस तरह समझ सकते है -
एमआईजी-1 कैटेगिरी में वे लोग आते है जिनकी वार्षिक आय 6 से 12 लाख रूपए है |
(कारपेट क्षेत्रफल- 160 वर्गमीटर)
एमआईजी-2 कैटेगिरी में वे लोग आते है जिनकी वार्षिक आय 12 से 18 लाख रूपए है |
(कारपेट क्षेत्रफल- 200 वर्गमीटर)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लोन प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे 

पीएमएवाई हेल्पलाइन नंबर -

  • 1800-11-6446 (Gramin)
  • 1800-11-3377 (Urban,NHB)
  • 1800-11-3388 (Urban,NHB)
  • 1800-11-6163 (Urban, HUDCO)

No comments