आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज / ऑनलाइन अपडेट कैसे करे ?

साल 2014 से आधार कार्ड को हर भारतीय व्यक्ति की महतवपूर्ण पहचान के रूप में जाना जाता है ये हमारी पहचान का सबसे बड़ा दस्तावेज है जो कई बड़ी कार्यो में काफी लाभदायक है | डिजिटल इंडिया के तहत प्रधानमंत्री मोदी जी की तरफ से उठाया गया साराहनीय कदम है | इसे प्राप्त करने के लिए आपको भारत का नागरिक होना आवश्यक है और ये सरकार द्वारा फ्री में बनाया जा रहा है | इसे बनाते आपको अपनी कुछ व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी जिसमे आप आपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना न भूले ताकि भविष्य में आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सके |


कभी कभी ऐसा होता है की हमारा मोबाइल नंबर किसी कारणवश बंद हो जाता है जिस कारण से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड नही कर पाते है इसलिए इस पोस्ट में आप जानेगे की कैसे अपने aadhar card me mobile number change या अपडेट कैसे करे? ये सब करने के लिए आप अपने एंड्राइड मोबाइल या कंप्यूटर/ लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते है |

आजकल आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट नहीं किया जा रहा है इसके लिए आप निकट के बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर मोबाइल नंबर अपडेट के फॉर्म भरकर जमा करे |

aadhar enrolment and update

अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज या ऑनलाइन अपडेट कैसे करे?

इसके लिए आपको इस पोस्ट में दो तरीके बताये गए है आप अपने सुविधानुसार किसी भी एक तरीके को अपनाकर अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है |
यहाँ पे ये ध्यान दे की पहला तरीका तभी अपनाए जब आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड में रजिस्टर्ड हो ऐसा न होने पर आप बताया गया दूसरा तरीका अपनाए |

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज / अपडेट कैसे करे?

  • सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए | सीधे जाने के लिए यहाँ क्लिक करे aadhar details update online 
  • अब update your aadhar data पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आप State/ Postal Code / Search Box विकल्प में किसी भी एक विकल्प का इस्तेमाल करके अपने निकटतम आधार एनरोलमेंट सेण्टर को खोज सकते है |
  • जैसे की आप अपने क्षेत्र के pin code डाल के आधार एनरोलमेंट center का पता लगा सकते है इसका एक उधाहरण मैंने नीचे दिखाया है |
enrolment centre search
  • ऊपर दिए गए तीनो विकल्पों में किसी भी विकल्प का उपयोग करे Locate a Centre पर क्लिक कर आधार सेंटर पता कर सकते है |


नया मोबाइल नंबर आधार कार्ड में ऑनलाइन चेंज कैसे करे?

अगर आप ऊपर दिए गए तरीके से नया मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट नहीं कर पा रहे है तो ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करे यहाँ से और उसे सही से भर के नीचे बताये गए पते पर पोस्ट के माध्यम से भेज दे |
  • इसमें आप आधार कार्ड में क्या अपडेट या सही करना चाहते है उस पर टिक करे जैसे- Name, Gender, Date of Birth, Address, Mobile.
  • Aadhaar No. - इसमें अपना आधार कार्ड नंबर भरे |
  • Resident's Name - इसमें आधार कार्ड धारक का नाम भरे |
  • Gender - पुरुष हो तो Male और स्त्री हो तो Female सेलेक्ट करे |
  • Date Of Birth - अपनी जन्म की तारीख भरे |
  • Address - अपने घर का पूरा पता भरे |
  • Guardian/ Parent/Spouse Name - अपने सरंक्षक / माता पिता / पति या पत्नी का नाम भरे |
  • House / Bldg./Apt. Street/Road/Lane – अपने घर का नंबर / बिल्डिंग नंबर / गली या रोड का नाम भरे |
  • Landmark - अपने घर के आस पास प्रचलित या ख़ास जगह का नाम भरे |
  • Area/Locality/Sector – अपने क्षेत्र का नाम लिखे |
  • Village/Town /City – अपने गाँव / शहर का नाम भरे
  • District – अपने जिला का नाम भरे |
  • Post Office – अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस का नाम भरे और पता भरे
  • State – अपने राज्य का नाम भरे
  • PIN CODE – अपना पिन कोड भरे जैसे :- 226023
  • E Mail (Optional) – अपना ईमेल आइडी भर अन्यथा खाली छोड़ दे |
  • Mobile No :- अपना मोबाइल जरूर भरे |
  • Document Details – A. POI – B. DOB – C. POA – सबूत के तौर पर जो दस्तवेज दिए है उनका नाम भरे
  • Applicant’s Signature/ Thumbprint यंहा पर अपना Sign करे या अंगूठा लगाये |
ऊपर बताई गयी जानकारी को फॉर्म में सही से भरे और भरने के बाद दोबारा जरूर जांच ले | इसके बाद आपको नीचे बताये गए पते पे ये फॉर्म एक लिफाफे में भरकर भेजना होगा |

भेजने के लिए पता :-
Address - I
UIDAI
Post Box No. 10,
Chhindwara,
Madhya Pradesh – 480001,
India

Address - II
UIDAI
Post Box No. 99,
Banjara Hills,
Hyderabad – 500034,
India

No comments