GOQii Refer & Earn Program : 500 Rs Referral Code

फिटनेस को लेकर आजकल हर कोई जागरूक हैं इसलिए लोग हर रोज जिम और योग के जरिये के अपने शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने का प्रयास करते हैं लेकिन बहुत से लोग समय न निकाल पाने के कारण ऐसा नहीं कर पाते. इसी को ध्यान में रखकर GOQii App को बनाया गया हैं जिसमे खिलाडी को एक व्यक्तिगत कोच सौपा जाता हैं जो app के माध्यम से उससे संपर्क करता हैं और डेटा की समीक्षा करता हैं |

इस एप के माध्यम से आप एक फिटनेस बैंड प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए आपको शुल्क देना होगा. इससे आपकी गतिविधि और नीद डेटा एकत्र किया जाता हैं और उसी के आधार पर आपकी ट्रेनिंग स्टार्ट की जाती हैं. इसके साथ इसमें हर रोज हेल्थ क्विज होती हैं जिसमे भाग लेकर पॉइंट्स जीत सकते हैं जिसका इस्तेमाल आप एप में उपलब्ध चीजो को खरीदने के लिए कर सकते हैं |
goqii referral code

GOQii Refer & Earn Offer 

क्या आप पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं? तो 500 Rs का रिवॉर्ड आपका इंतज़ार कर रहा हैं -
  1. सबसे पहले यहाँ से GOQii app डाउनलोड करे.
  2. एप को खोले और अपने मोबाइल नंबर द्वारा साइन अप करे.
  3. आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे भरकर खाता सत्यापित करे.
  4. अगले पेज पर जाए और पहले विकल्प " I have an invite code" पर टैप करके IHQA209887 referral code भरे और सबमिट बटन दबाये.
  5. अब एप के होमपेज पर जाए और कोई तीन हेल्थ गोल्स सेलेक्ट करे, अपना नाम और जहा रहते हैं उस जगह का नाम भरे.
  6. मुबारक हो 500 GOQii Cash आपके वॉलेट में जमा गया हैं. 

GOQii Referral Rewards

  • BackPack 
  • OnePlus 7
  • iPhone XR
  • Samsung Galaxy M10
  • Goqii Stride + Coaching
  • Goqii Beat with Subscription
  • Goqii Vital with 3M Coaching Plan

How To Participate in India Health Quiz

अगर आप पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं तो इस इंडिया हेल्थ क्विज के बारे में आपको थोड़ी सी जानकारी रखनी होगी जैसे -
  • इसके एप के माध्यम से ही इसमें भाग लिया जा सकता हैं और हारने पर आपको एक लाइव गवानी होगी. 
  • हर रोज कई सारी लाइव क्विज समय समय पर होती रहती हैं जिसके लिए आपको पहले से तैयार रहना होगा और तय समय पे उसमे प्रवेश करना होगा.
  • हर क्विज में हेल्थ से सम्बंधित 5 सवाल आयेगे जिसका सही जवाब देने पर आपको goqii points और लाइव मिलेगी.
  • हारने पर एक लाइव कम हो जायेगी और लाइव ना होने पर क्विज में भाग नहीं ले पायेगे.


Points Table

  • पहला उत्तर सही देने पर 2 पॉइंट्स मिलेगे.
  • दूसरा उत्तर सही देने पर 3 पॉइंट्स मिलेगे.
  • तीसरा उत्तर सही देने पर 12 पॉइंट्स मिलेगे.
  • चौथा उत्तर सही देने पर 15 पॉइंट्स मिलेगे.
  • पांचवा उत्तर सही देने पर 20 पॉइंट्स मिलेगे.

How To Redeem GOQii Points

कमाए गए पॉइंट्स को आप कभी भी रेडीम कर सकते हैं जिसके लिए आपको एप के अन्दर कई सारे प्रोडक्ट दिखाई देगे साथ ही उसके नीचे जितने पॉइंट्स में उनको खरीदा जा सकता हैं वो भी दिखेगे. बस आपको जो सामान खरीदना हैं उतने पॉइंट्स कमाने होगे उसके बाद आप क्लेम बटन पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को अपने घर पर मंगा सकते हो. ध्यान देने वाली बात ये हैं की आपको कम से कम 100 पॉइंट्स जीतने पर आप goqii backback क्लेम कर सकते हैं.

अगर आपने 100 पॉइंट्स कमा लिए हैं तो आप उसका इस्तेमाल बैकपैक खरीदने के लिए कर सकते हैं जिसके लिए आपको 100 रूपए पेटीएम् के द्वारा देने होगे जो की शिपिंग चार्जेज के तौर पर लिए जायेगे 

Final Words

तो दोस्तों मैं इस पोस्ट को यही पर समाप्त कर रहा हु आशा करता हु आपको ये पोस्ट आपकी मदद करेगी. मैं स्वयं इस एप का इस्तेमाल करता हु और लाइव क्विज खेलता हु. इसे आप भी एक बार जरूर आजमाए क्यूंकि इसमें काफी सारी चीजे बिलकुल फ्री हैं और हमारे जीवन के लिए काफी मददगार साबित हो सकती हैं |

No comments