True Balance App क्या हैं इसमें Free Recharge Points कैसे कमाए?

एंड्राइड मोबाइल आने से व्यवसाय स्टार में कई बड़े बदलाव हुए हैं लोगो के के लिए जॉब के कई सुनहरे अवसर खुले है. इस भीड़भाड़ में पैसा कमाना कितना कठिन हो गया हैं जिस वजह से लोग एक जगह से दुसरे जगह नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं लेकिन बहुत से लोगो को ये नहीं पता की वो अपने एंड्राइड फ़ोन से घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं जिसके लिए उन्हें बस थोड़ी जानकारी की जरुरत हैं. आजकल बहुत सी ऐसी एप्लीकेशन आ रही हैं जिनके इस्तेमाल से आप कई काम कर सकते हैं उनमे से एक एप का नाम हैं True Balance जो की रिचार्ज के साथ साथ बिल भुक्तान की सुविधा भी देती हैं और सबसे अच्छी बात ये हैं की इसमें कई ऐसे तरीके बताये गए हैं जिससे आप Free Recharge Points कमा सकते हैं और उनको कभी भी काम में ला सकते हैं |

True Balance App में कैशबैक सम्बंन्धी कई सारे ऑफर्स उपलब्ध हैं जो हर भुक्तान में अप्लाई किये जा सकते हैं दैनिक जीवनं में कई सारे ऐसे काम होते हैं जिन्हें पूरा करने के लिए हमें घर से बाहर जाना पढ़ जाता हैं लेकिन इस एप में गैस, ट्रेन टिकेट बुकिंग से लेकर लोन की सुविधा भी उपलब्ध हैं जिसके उपयोग आप इसके एप के माध्यम से कर सकते हैं |


True Balance App क्या हैं ?

ये एक ऐसी एप हैं जो प्रतिदिनं होने वाला डाटा खर्च के बारे में आपको सारी जानकारी देती हैं साथ ही रिचार्ज की सुविधा भी देती हैं. ट्रू बैलेंस एप में आप वर्चुअल कॉइनस कम सकते हैं जो दोस्तों को आमंत्रित करके या अन्य कार्यो द्वारा कमाए जा सकते हैं. इन कॉइनस का इस्तेमाल एप में उपलब्ध चीजो पर कर सकते है. सबसे अच्छी चीज इसमें ये हैं की इसमें कमाए हुए पैसे आप बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको के.वाई.सी प्रक्रिया पूरी करनी होगी |


How To Sign Up on True Balance App

अगर आप इस एप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपका इसमें एक अकाउंट होना चाहिए जिसको बनाने की जानकारी नीचे दी गई हैं -
  • अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले इस लिंक से एप को डाउनलोड करे.
  • एप को खोले और Terms & Conditions को पढ़ के Agree & Continue बटन पर क्लिक करे, इसके बाद allow बटन आने पर क्लिक करते जाए.
  • अब अगले चरण में आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना होगा जिससे अकाउंट Register कर सके.



  • कुछ ही सेकंड्स में आपके मोबाइल में एक OTP number आएगा जो स्वतः प्रमाणित हो जाएगा, ऐसा ना होने पर आप अपने आप वो संख्या डाल सकते हैं.
  • ऊपर बताए गए सभी चरण पूरे होने पर आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा.

True Balance Referral Code

अगर आपने अकाउंट बना लिया हैं तो आप इस एप के माध्यम से पॉइंट्स कम सकते हैं जिनसे आप बिल भुक्तान और रिचार्ज फ्री में कर सकते हैं इसके लिए आपके इसमें refer & earn प्रोग्राम में भाग लेना होगा -
  • सबसे पहले एप को खोले और होमपेज पर जाए.
  • अब स्क्रीन में दाए तरफ से दुसरे टैब Earn पर क्लिक करे.
  • स्क्रीन को थोडा उठाये, आपको Get Rs.1 Give Rs.1 का एक बैनर दिखाई देगा बस इस पर क्लिक कर दे.
  • आपके सामने Referral Code आ जाएगा जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया हैं.
  • अब चाहे इस कोड को कॉपी करे या लिक के उपयोग से फेसबुक या व्हाट्स एप के द्वारा दोस्तों या परिवार के सदस्यों को एप को डाउनलोड करने के लिए आमंत्रित करे.
  • आपके द्वारा आमत्रित व्यक्ति जब भी साइन अप प्रक्रिया पूरी करेगा तो आपको रिवॉर्ड के रूप में 5 पॉइंट्स मिलेगे.

Free Recharge Point कैसे कमाए?

इसके लिए एप में बताये गए निम्न कार्य कर सकते जैसे -
  • Become a Gold Plus Member 
  • Invite New Friend -
  • 4% Cashback on Every Purchase


Points Redeem कैसे करे?

जब आपके वॉलेट में पैसे आ गए हैं तो आप इनको खर्च यानी रेडीम करने की कोशिश कर रहे होगे तो इसके लिए आपको केवल रिचार्ज करे का आप्शन दिया जाता हैं यानी आप सिर्फ पॉइंट्स का इस्तेमाल कोई भी नंबर रिचार्ज करने के लिए करे सकते हैं तो बस अपना या किसी दोस्त का मोबाइल नंबर डालिए और अपने फ्री पॉइंट्स से बिलकुल फ्री में रिचार्ज कीजिये |

दोस्तों पोस्ट के अंत में मैं यही कहना चाहुगा की ये एप अन्य एप की तुलना में काफी अच्छी है लेकिन पॉइंट कमाने में काफी समय लग सकता हैं इसलिए इसका इस्तेमाल तभी करे जब आप ज्यादा रिचार्ज करते हो. आप चाहो तो इसके रेफरल ऑफर में भी भाग ले सकते है और पैसे कमा सकते हैं 

No comments