अभी तक आपने Amazon Prime Video और Netflix जैसी विडियो स्ट्रीमिंग एप्स के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपने इनसे ही सम्बंधित Viu app इस्तेमाल की हैं. इसे आप अपने एंड्राइड डिवाइस पर इनस्टॉल करके ऑनलाइन टीवी शो और वेब सीरीज देख सकते हैं साथ ही डाउनलोड करके कभी भी देखकर मनोरंजन कर सकते हैं |

आज हम इस पोस्ट में आपको viu subscription free में कैसे ले बतायेगे जो आपको premium content और membership लेने में मदद करेगे. इससे पहले हमने Latest Viu Promo Codes के बारे में बताया था जो की आपको और अधिक कोड पाने और जानकारी लेने में मदद करेगा |
इस एप के बारे में लिखने से पहले मैंने खुद ढेर सारे online videos देखे हैं और सच में picture quality काफी अच्छी हैं जिसमे देखने का मज़ा दोगुना हो जाता हैं लेकिन इसमें अभी केवल हिंदी, तमिल, तेलुगु भाषा में ही विडियो उपलब्ध है. अगर आप horror, comedy, thriller, suspense, romance, drama जैसे शोज देखना पसंद करते हैं तो इसमें आपको ये भरपूर मात्रा में मिल जायेगे |
Viu App One Month Free Subscription
आप समझ ही गए होगे की इस एप पर सब कुछ मुफ्त में नहीं मिल सकता इसलिए viu account पे आप कुछ ही एपिसोड्स फ्री में देख सकते हैं इसके बाद आपको prime member बनना होगा जिसके लिए आप 4 premium plan उपलब्ध हैं. आप अगर नए हैं तो 1 month का pack ले सकते हैं जिसका subscription charge आपको 99 रूपए पड़ेगा |
Some Originals Shows on Viu App
- Jump Start
- My Girlfriend Secret
- Love Lust & Confusion
- Wedding Khichdi
- Situationship
- 13 Mussoorie
- Kaushiki
- It Happened in Hongkong
- PelliGola 3
- Memories
Hack Trick for Viu Premium Account
दोस्तों अगर आप ads free videos देखना चाहते हैं तो आज मैं आपके एक ऐसी हैक ट्रिक बता रहा हु जिसके इस्तेमाल से आप विउ एप पर सभी प्रीमियम वीडियोस को बिना कोई सदस्यता शुल्क दिए देख सकते हैं | इसके लिए आपको नीचे बताये गए चरणों का पालन करना होगा -- सबसे पहले फ्रीचार्ज एप को यहाँ से डाउनलोड करे.
- अब उसपर नए मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाकर लॉग इन करे.
- होमपेज पर आपको Deal आप्शन चुनना होगा
- अब पेज के नीचे तक जाए और Viu deal खोजे.
- उसे बस 1 रूपए में ख़रीदे और 3 month subscription code पाए.
- ईमेल या एसएम्एस के माध्यम से 24 घंटे के भीतर कोड आपको मिल जाएगा.
Redeem Viu Promo Code कैसे करे?
इसके लिए आप कुछ सरल चरणों का पालन कर ये प्रक्रिया आसानी से पूरी कर सकते हैं -- सबसे पहले विउ एप की official website पर जाए.
- अकाउंट पे sign-in करे.
- मेनू पर जाए और Redeem button पर क्लिक करे.
- इसके बाद इनमे से कोई भी प्रोमो कोड VIUOYO88, VIUDOWNLOAD, VIU30NOAD apply कर रेडीम बटन पर क्लिक करे.
No comments