Zingoy App: Refer & Earn Rs.50 Sign Up Bonus

Zingoy एक ऐसी app हैं जहा पर आप ढेरो कैशबैक, डिस्काउंट ऑफर और प्रोमो कोड का संग्रह मिल जाएगा जो आपको शौपिंग करने ने आनंद को दोगुना कर देगा | Zingoy एप्लीकेशन में रेफरल कोड BUYLZU02  द्वारा अकाउंट रजिस्टर करने पर आपको Rs.50 Sign Up Bonus मिलेगा जिसमे कुछ समय बाद बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर किया जा सकता हैं |

आप अगर इस एप से ज्यादा से ज्यादा और जल्द पैसा कमाने की इच्छा रखते हैं तो अपने Zingoy referral code के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो को आमंत्रित करे और हर सफल आमंत्रण पर Rs.50 कमाये |


इससे पहले हमने रोजधन एप के रेफरल प्रोग्राम में बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की थी, जिसमें आप घर बैठे Rs.25 नकद जीत सकते हैं। आप विभिन्न तरीकों से पैसा कमाने और असीमित नकदी कमाने के लिए फ्रीचार्ज ट्रिक्स का उपयोग कर सकते हैं।


What is Zingoy

Zingoy एक ऐसी ऑनलाइन शॉप हैं जहा आप खरीदारी पर छूट पाने से सम्बंधित कई डिस्काउंट कूपन व ऑफर मिल जायेगे, ये एप्लीकेशन अभी तक 400 से अधिक दुकानों से कैशबैक लाता हैं |

आप इसकी एप या वेबसाइट के माध्यम से उपयोग कर सकते हैं व खाता पंजीकृत करने के बाद सभी ऑफर्स का लाभ उठाने में सक्षम होगे |

How To Sign Up on Zingoy App

  • सबसे पहले प्लेस्टोर से Zingoy app डाउनलोड करे या सीधे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए |
  • नया अकाउंट रजिस्टर करने के लिए sign up बटन पर क्लिक करे |
  • आप चाहे तो फेसबुक या गूगल अकाउंट के माध्यम से भी ऐसा कर सकते हैं |
  • अब आप एप का इस्तेमाल कर कैशबैक कमा सकते हैं |

इसे भी पढ़े: पेटीएम फर्स्ट मेम्बरशिप फ्री में कैसे ले?

Zingoy Referral Offer: Earn Rs.50 Cashback Per Refer

  • एप को खोले और होमपेज से Earn Cashback सेक्शन में जाए |
  • अब refer & earn आप्शन पर क्लिक कर रेफरल कोड प्राप्त करे जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया हैं |
  • व्हाट्सएप, फेसबुक व अन्य उपलब्ध माध्यम द्वारा रेफरल कोड दोस्तों में साझा करे |
  • एक बार जब निर्दिष्ट व्यक्ति आपके खाते को पंजीकृत करने के लिए आपके कोड का उपयोग करता है, तो दोनों को Rs.50 वास्तविक नगद ज़िंगोय वॉलेट में मिलेगा।

Terms of Refer & Earn Offer 

  1. हर 'कमाए कैशबैक' से कैशबैक आपके संदर्भित दोस्तों के लेनदेन को संग्रहीत करता है।
  2. आपका कोड उसे करने पर जॉइनिंग बोनस के रूप में आपके दोस्तों को ₹ 25 कैशबैक मिलेगा |
  3. रेफ़रल कमाई को आपके फ्रेंड्स अर्निंग के आधार पर आपके अकाउंट में Zingcash या Rewards के रूप में क्रेडिट किया जाएगा |
  4. आपके द्वारा उल्लेखित दोस्तों की संख्या की कोई सीमा नहीं है |


How To Redeem Zingoy Earnings

जब आप दोस्तों को रेफेर करके zingoy wallet में पैसे जोड़ लेते हैं तो money withdrawal करने के लिए आपको इसमें बहुत से विकल्प मिलते हैं जिसमे आप चाहे तो बैंक अकाउंट में भी transfer की सुविधा इसमें उपलब्ध हैं | 
  • जब आप दोस्तों को रेफेर करके zingoy wallet में पैसे जोड़ लेते हैं तो money withdrawal करने के लिए आपको इसमें बहुत से विकल्प मिलते हैं जिसमे आप चाहे तो बैंक अकाउंट में भी transfer की सुविधा इसमें उपलब्ध हैं | 
  • रियल कैश को अकाउंट में कैसे प्राप्त करे इसके लिए एप या वेबसाइट खोले और Profile & Setting पर जाए |
  • अब Bank Details पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म आएगा जिसमे बैंक का नाम,  अकाउंट होल्डर नाम, अकाउंट नंबर आदि जरूरी जानकारी भरकर Save & Update कर दे | 
  • अकाउंट वेरीफाई हो जाने के कुछ दिनों के अंदर आप पैसे ट्रान्सफर कर पायेगे |

Final Words

दोस्तों आखिर में यही कहना चाहुगा की ज़िंगोय से पैसा कमाना आसान हैं लेकिन इसमें थोडा समय लग सकता हैं क्यूंकि सफल आमन्त्रण और दोस्त के ऑनलाइन स्टोर से शौपिंग से मिलने वाल कैशबैक ही आपको रेफरल बोनस के रूप में ज़िंगोय वॉलेट में मिलेगा | इन सब से भी अगर आपकी कमाई नहीं हो पा रही हैं तो आप स्वयं कोई भी खरीदारी करने से पहले ज़िंगोय में जाकर डिस्काउंट प्रोमो कोड और ऑफर  लाभ उठाये और कैशबैक पाए |

1 comment: