Amazon Prime Membership Free Me Kaise Le? Hindi Tricks (2024)

Amazon Free Subscription Tricks, 1 Year Amazon Free Membership: दोस्तों आप सभी Amazon का नाम तो आपने सुना ही होगा, जी हाँ ये एक ऑनलाइन shopping website हैं जहा से आप अपनी जरूरत का सामान घर बैठे खरीद सकते हैं |

Amazon Prime Membership Free Me Kaise Le

बहुत बार ऐसा होता हैं सामान आर्डर करने के बाद काफी दिनों बाद वो हमें प्राप्त होता हैं उपभोक्ताओं की ऐसे ही समस्याओं के लिए Amazon ने Prime Service का विकल्प सभी के लिए खुला रखा हैं लेकिन इस सर्विस का लाभ लेने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन फी देना होगा जिसके बाद आपको एक से दो दिन के भीतर ही सामान आपको डिलीवर हो जाएगा |

अब बात करते हैं amazon prime mebership free me kaise le? तो आपको इसके लिए इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढना होगा और हमारे बताये गए चरणों को चरणबद्ध तरीके से पालन करना होगा |

Amzon Prime Membership लेने के फायदे  

Amazon prime member बनने से आपने ये जरूर सोचा होगा की इसके क्या फायदे हैं हम इसे क्यों ले? तो मैं आपको बता दू amazon की prime membership  लेने के बाद आपको नीचे बताई गई सुविधाए मिलेगी -


Fast Delivery :

Amazon prime के तहत आपको 1-2 के अंदर सामान की डिलीवरी की सुविधा मिलती हैं जिसमे non-prime member की अपेक्षा आपको shipping charge में कुछ रुपयों की छूट भी मिलती हैं |

Unlimited Video Streaming :

Amazon prime membership लेने के बाद आपको prime video service free में मिलती हैं जिसमे आप unlimited movies & TV shows देख सकते हैं इसके अलावा amazon originals का आनंद भी एक प्राइम मेम्बर ले सकता हैं |

Catch Lighting Deals First :

एक आम यूजर के लिए तय समय से पहले amazon के lightening deals से सामान खरीदना नामुनकिन हैं लेकिन एक amazon prime membership लिया हुए कस्टमर के लिए ये सारी डील 30 मिनट पहले ही खुल जाती हैं | ऐसे में वो सभी discounted items की खरीदारी सबसे पहले कर सकता हैं |

Ad-Free Prime Music :

Amazon Membership लेने के बाद किसी भी भाषा में असीमित गानों का आनंद prime music के माध्यम से free में ले सकते हैं | इसमें आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड से लेकर कई गानों का एक संग्रह मिल जाएगा जिनका चयन अपने मूड के हिसाब से कर उन्हें online play कर सकते हैं |

Charge-Free Delivery :

इसका मतलब अगर आप amazon prime के member हैं तो कोई भी प्रोडक्ट मंगाने पर आपको किसी भी प्रकार का कोई भी delivery charge नहीं पड़ेगा चाहे प्रोडक्ट की वैल्यू कितनी ही क्यूँ न हो आपको हर प्रोडक्ट पर delivery free ही मिलेगी |

Exclusive Access to Deals & More :

Amazon Prime members एक सामान्य कस्टमर से पहले किसी भी deals पर early access होती हैं जैसे की कोई डील सभी के लिए 24 घंटे बाद खुलने वाली हैं लेकिन amazon prime free members को प्रोडक्ट्स खरीदने की छूट 12 घंटे पहले ही मिल जायेगी |

Earn Rewards Points :

Amazon.in पर prime subscription लिए हुए सदस्य अपनी सभी खरीद पर 5% rewards points earn कर सकते हैं लेकिन ये ऑफर ICICI bank Credit Card से खरीद पर ही मान्य हैं |

Free Access to Game Content :

Online Games खेलने वालो के लिए amazon prime subscription के साथ कुछ लोकप्रिय मोबाइल गेम्स के करैक्टरस, स्किन्स, आउटफिट्स, थीम्स जैसी कई चीजो पर पहुच आसानी से प्राप्त होगी |

  • Idea Free Caller Tune Trick
  • Pubg Mobile Redeem Code For Season 13

  • Amazon Prime Membership Free Me Lene ki Tricks

    #1 One Month Free Subscription Trick

    आप इस amazon prime india trick के उपयोग कर one month तक prime benefits का लाभ उठा सकते हैं | एक बात ध्यान रखे केवल new amazon account पर पहली बार  30 days free trial pack activate किया जा सकता हैं | आईये जाने इस ट्रिक को कैसे अप्लाई करे -
    • सबसे पहले amazon app या इसकी official website पर एक नया अकाउंट रजिस्टर करे |
    • अब Join Prime Today बटन पर क्लिक करे | 
    • इसके बाद आपको 3 विकल्प दिखाई देगे जिसमे से Start your 30-day free trial विकल्प को चुने |
    • अब आपको Payment method में Debit/Credit card की जानकारी भरनी होगी |
    • Free trial start करने के लिए आपको 2 रूपए का एक लेनदेन करना होगा जो की पूरी तरह रिफंडेबल होगा |
    • ऐसा करते ही आपकी amazon prime trial activate हो जाएगा जो की 30 days के लिए free होगा |
    • दिन पूरा हो जाने के बाद pack deactivate करना ना भूले अन्यथा आपके खाते से 999/ वर्ष स्वतः कट जायेगे |

    #2 Netbanking Trick

    • सबसे पहले एक नया अमेज़न अकाउंट बनाए या लॉग इन करे |
    • होमपेज पर पर आपको Try Prime बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे |
    • अब Shipping Details भरे और आगे बढे |
    • इसके बाद आपको payment page पर Net Banking विकल्प का चयन करना होगा |
    • अगला पेज (payment gateway) खुलते ही उस टैब को बंद कर दे व उसी अकाउंट से दोबारा लॉग इन करे |
    • अब आप amazon prime sevices का लाभ आसानी से ले सकते हैं लेकिन केवल कुछ ही घंटो तक |

    # 3 Trick For 14-day Free Prime Trial

    • अपने अमेज़न अकाउंट में लॉग इन करे |
    • डैशबोर्ड में जाए और Try Prime पर क्लिक करे |
    • अब वह आपको एक बैनर दिखाई देगा जिसपर लिखा होगा "Surprise! We’re Giving You a Chance to Try Prime Free For 14 Days”.
    • बैनर के नीचे दिए बटन Start my Prime Surprise बटन पर क्लिक करे |
    • मुबारक हो! amazon prime activated free for 14 days |

    2 comments:

    1. Thank you so much sir, for your valuable and helpful article about how to get amazon prime video subscription for free I am your regular visitor and your all articles are always best. Once again thanks a lot for providing a best article. Provide some more articles like this, we will be very thankful to you.

      ReplyDelete