BSNL Sim Me Free Internet Kaise Chalaye?

 नमस्कार दोस्तों, टेलिकॉम इंडस्ट्री में बढ़ते कम्पटीशन के कारण बहुत से ऑपरेटर ने अपने रिचार्ज प्लान में कटौती की हैं ऐसे में BSNL ने अपने उपयोगकर्ताओं को राहत देते हुए कई Free Internet Offers की घोषणा की हैं जिसमे आप 4G हाई स्पीड इन्टरनेट का आनंद ले सकते हैं | 

अभी तक आप BSNL Sim पर 153 या इससे ऊपर का रिचार्ज करके 28 days तक 2 Gb/Day और असीमित कॉल का लाभ उठा सकते हैं लेकिन हमारे द्वारा बताई गयी bsnl free internet tricks की मदद से ये सब आप मुफ्त में पा सकते हैं | बस एक बात का ध्यान रखे की नीचे बताये गए सभी तरीके BSNL के prepaid sim पर काम कर रहे हैं |

BSNL Sim Me Free Internet Kaise Chalaye?


BSNL Sim Me Free Internet Kaise Chalaye

दोस्तों Free Internet On BSNL Sim पर पाने के लिए आपके पास एक 3G/4G enable sim card के साथ एक इन्टरनेट एक्टिव पैक की आवश्यकता होगी | बैलेंस काटने जैसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए मोबाइल वालेट में बैलेंस जीरो रखे |

BSNL Sim पर Free Internet चलाने की Tricks 

1) NMD PN Trick 

यह NMD PN Trick सभी PC/ Laptop पर पूर रूप से काम करेगी | सभी चरण को सही से दोहराने पर आपन bsnl free data आसानी से पा सकेगे |
  1. सबसे पहले NMD VPN और VPN configure फाइल को गूगल से डाउनलोड करे |
  2. अब उसे खोले और VPN configuration फाइल को NMD VPN फोल्डर में मूव करे |
  3. इसके बाद VPN को चालु करे और configure फाइल के माध्यम से कनेक्ट करे |
  4. ऐसा करते ही आप high-speed इन्टरनेट का मुफ्त लाभ उठा सकते हैं |


2) Proxy Network Changing Trick

  1. PD-Proxy Software को अपने Pc/Laptop में download करे |
  2. Proxy Software खोले और नए अकाउंट के लिए Signup करे |
  3. अब PD Proxy को extract करके उसे run करे |
  4. अपने BSNL डोंगल या फ़ोन के माध्यम से कंप्यूटर से जुड़े |
  5. UDP पोर्ट बदले और 9200 या 9201 कोड को PD proxy में डाले |
  6. अब कनेक्ट बटन पर क्लिक करे और free internet का आनंद ले |

3) APN Trick

  1. अपने एंड्राइड फ़ोन में बीएसएनएल सिम को सिम 1 पर लगाए और इन्टरनेट इनेबल करे |
  2. अब Network Setting में जाए और APN (Access Point Name) में BSNLNET सेट करे |
  3. इसके बाद UDP Port में 49200 डालकर सेट करे |
  4. अब अपनी एंड्राइड डिवाइस रीस्टार्ट करे और free 4G internet का असीमित आनंद ले | 



200 MB Free 4G Data पाए on Your BSNL Number

सबसे पहले USSD Code *444*8# डायल करे |
कुछ ही सेकंड्स में आपके bsnl number पर एक मेसेज प्राप्त होगा |
उसे खोले और रिप्लाई में Yes टाइप करके भेजे |
कुहक ही मिनटों में 300 MB free 4G data आपने बीएसएनएल नंबर पे क्रेडिट हो जाएगा |

3 comments: