कैशबैग एप क्या हैं, कैशबैग रेफरल प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए (CashBag App Se Paise Kaise Kamaye in Hindi)
CashBag App क्या हैं इसके Referral Program से पैसे कैसे कैसे कमाए
नमस्कार दोस्तों, दहिंदीरिजल्ट.कॉम में आपका स्वागत हैं..आज हम इस आर्टिकल में
कैशबैग एप के बारे में आपको जानकारी देगे और CashBag App से पैसे कैसे कमाए जाते
हैं उन तरीको के बारे में बतायेगे |
भारत में डिजिटल प्लेटफार्म को बढ़ावा देने के लिए इस एप के इंटरफ़ेस को उपयोगकर्ता
के अनुकूल बनाया गया हैं इसे इस्तेमाल करने के लिए आप इसे प्ले स्टोर से इसे
आसानी से डाउनलोडकर सकते हैं | इसमें recharge, bill payment, movie
tickets, travel tickets, जैसे कई काम कैशबैग एप में हो जायेगे जिससे आप ढेर सारी
एप्स को फ़ोन में रखने से छुटकारा पा जायेगे |
इसे भी देखे:
फेसबुक पर स्टाइलिश कमेंट्स कैसे करे?
CashBag Referral Program कैसे काम करता हैं
कैशबैग एप से पैसे कमाने के लिए इसका रेफरल प्रोग्राम एक बढ़िया विकल्प हैं जिसमे
कुल मिलाकर 7 level होते हैं | हर लेवल को पार करने के लिए 10 सफल रेफरल अनिवार्य
होते हैं इसमें कमाई का मुख्य श्रोत कमीशन होता हैं जो आपके द्वारा आमंत्रित
व्यक्ति के कैशबैग एप से कुछ भी खरीदारी या लेनदेन पूरे होने पर आपको दिया जाएगा
| इसमें सबसे अच्छा ये हैं की आपके
CashBag Referral Code
के इस्तेमाल से जितने ज्यादा लोग जुड़ते हैं उतनी ही बड़ी आपकी एक टीम बनती जायेगी
जो आपकी जगह काम करती रहेगी और आपकी आय को बढ़ाती रहेगी |
CashBag App में Account Register कैसे करे
आप इसे प्लेस्टोर से आसानी से अपने एंड्राइड फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं इसके
बाद -
- एप को खोले और रेफरल कोड में ZDZ873188 दर्ज करे |
- अपना मोबाइल नंबर डाले और ओतीपी द्वारा उसे सत्यापित करे |
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम व ईमेल भरे और सबमिट बटन पर टैप करे |
- अब आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन गया हैं इसकी लॉग इन आईडी व पास्वोर्ड आपको रजिस्टर्ड ईमेल पर मिल जाएगा |
इसे जरूर देखे:
तोलुना सर्वे से रिवॉर्ड कैसे प्राप्त करे?
जरूरी नियम व शर्ते
- पूर्ण रूप से क्लियरिंग बैलेंस के अंडर बैग अकाउंट में ट्रान्सफर न होने तक रेफरल राशि को जमा किया जाएगा |
- टीडीएस काटने के बाद ही रेफरल राशि आपके कैशबैग वॉलेट में जोड़ा जाएगा |
- डायरेक्ट रेफरी और इनडायरेक्ट रेफरी द्वारा किए गए लेन-देन के 90 दिनों के भीतर रेफरल राशि को आपके बैग अकाउंट में बैलेंस क्लीयरिंग के तहत जमा किया जाएगा |
- कैशबैग वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करने के लिए आपको ट्रान्सफर शुल्क देना पड़ेगा |
- कम रेफरल होने की दशा में राशि लेनदेन की संख्या के अनुपात में स्थानांतरित की जाएगी।
No comments