SBI YONO REFERRAL CODE
बैंको में पैसा जमा करने की बात हो या निकालने की तो काफी सारा समय लम्बी लाइन में बीत जाता हैं ऐसे में देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने अपने खाताधारको के लिए Yono Sbi App को मार्केट में उतारा हैं जिसमे वे बिना बैंक के चक्कर लगाए अपने खाते का संपूर्ण विवरण जैसे उपलब्ध बैलेंस, पैसा जमा-निकासी, ऑनलाइन भुक्तान जैसे कई कार्य घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते हैं इसके अलावा नया खाता खुलवाने के इक्छुक ग्राहक एप के माध्यम केवाईसी डॉक्यूमेंट अपलोड करके आसानी से से बचत खाता खोल सकते हैं |
जो व्यक्ति एसबीआई बैंक में नया खाता खुलवाना चाहते हैं वो अकाउंट रजिस्टर
करते समय मेरे
Sbi Yono Referral Code का इस्तेमाल कर मुफ्त में Sign up bonus कमा सकते हैं जिसे वे किसी भी समय अपने
खाते में ट्रान्सफर कर सकते हैं |
SBI Yono App - एसबीआई योनो एप व उसके फायदे
योनो एसबीआई स्टेट बैंक इंडिया की एक मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिसमे उनके खाताधारक
सिर्फ एप से ही अपने खाते को संचालित कर सकते हैं | बैंकिंग को डिजिटल क्षेत्र
में आगे लाते हुए सरकार द्वारा लिया ये कदम एसबीआई बैंक के उत्पाद और सेवाओं का
सराहनीय विस्तार हैं | इसमें पेपरमुक्त प्रक्रिया के तहत खाता खोलना काफी आसान
हैं व खाताधारक एप के माध्यम से मूवी टिकेट, ट्रेन टिकेट, बस व फ्लाइट टिकेट
बुक करने के अलावा कई अन्य कार्य मिनटों में कर सकते हैं |
Sbi Yono App Referral Code - एसबीआई योनो रेफरल कोड
SBI के सभी सक्रिय ग्राहक रेफरल प्रोग्राम में भाग लेकर ढेरो रूपए कमा सकते हैं
बस अपने yono sbi referral code या लिंक ले माध्यम से दोस्तों को आमंत्रित करे और
जब आपका दोस्तों अकाउंट रजिस्टर कर लेता हैं तो रिवॉर्ड के रूप में 150 रूपए
प्राप्त करेगे जिसे आप सीधा अपने एसबीआई बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं |
इसे भी पढ़े:
कैशबीन एप रेफरल कोड
SBI YONO APP पर Account Register कैसे करे?
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से योनो एसबीआई एप को डाउनलोड करे |
- उसे खोलने के दौरान आप You Only Need One का स्लोगन देखेगे जिसके बाद आप एप के होमपेज पर पहुच जायेगे |
- अब आपको स्क्रीन के नीचे की तरफ तीन विकल्प दिखाए देगे -
- i) New to SBI - आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में नया खुलवाना चाहते हैं तो इसे चुने |
- ii) Existing Customer - एसबीआई के पुराने खाताधारक हैं तो इसका चयन करे |
- iii) I Have Activation Code - बैंक के सदस्य द्वारा कोड प्राप्त होने पर इसे चुने |
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पुराने ग्राहक दुसरे विकल्प का चयन करेगे जिसमे उनके सामने फिर से ३ विकल्प दिखाए जायेगे -
- i) Login using internet Banking ID - इन्टरनेट बैंकिंग आईडी से लॉग इन करे |
- ii) Register with my ATM card - एटीम कार्ड के द्वारा रजिस्टर करे |
- iii) Register with Account details - खाते की डिटेल्स भरकर आईडी पासवर्ड प्राप्त करे |
- इन्टरनेट बैंकिंग होने की दशा में आप यूजरनाम और पासवर्ड डालकर अपने खाते तक सीधे पहुच बना सकते हैं |
- अगले पेज पर पहुचने के लिए Next बटन पर क्लिक करे और SBI YONO Referral Code मांगने पर उसे दर्ज करे |
- अब कोई भी 6 अंको का MPIN सेट करे और उसे दोबारा दर्ज कर उसे सुनिश्चित करे |
- खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल दर्ज कर और उसपर प्राप्त Otp को दर्ज कर नंबर सत्यापित करे |
- ऐसा करते ही आपका Saving Account एसबीआई बैंक पर Successfuly Registed हो जाएगा जिसका एक Confirmation message आपको फ़ोन पर एसएम्एस द्वारा प्राप्त होगा |
-
अब आप Login Id और Password या mpin का उपयोग करके अपने खाते में प्रवेश कर
एप की सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं |
Refer Friends & Earn More
- दोस्तों इस एप से और अधिक कमाने के लिए निम्लिखित चरणों का पालन करे -
- एसबीआई योनो एप को खोले और अपने खाते में लॉग इन करे |
- अपने यूनिक रेफरल लिंक को कॉपी करे और व्हाट'स एप या अन्य माध्यम से दोस्तों में शेयर करे |
- जब आमंत्रित व्यक्ति आपके लिंक या कोड द्वारा अपना अकाउंट रजिस्टर करेगा तो आप 150 का नगद राशि आपके खाते में जोड़ दी जायेगी |
इसे भी देखे:
टाइम्स प्राइम रेफरल कोड
Terms & Conditions
- रेफरल कोड उन कर्मचारियों का पहचान कोड है, जिन्होंने आपको पंजीकरण के लिए निर्देशित किया है।
- रेफरल राशि को भुनाने की कोई अधिकतम व न्यूनतम सीमा निश्चित नहीं हैं |
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने रेफरल प्रोग्राम को किसी भी समय बंद व फेरबदल के सारे अधिकार अपने पास सुरक्षित रखता हैं |
- इस प्रोग्राम के अन्तरगत अपने बैंक खाते की जानकारी गोपनीय को गोपनीय रखा जाएगा आप स्वय इसे किसी के साथ साझा न करे |
- एसबीआई के सक्रिय खाताधारक ही इस रेफरल प्रोग्राम में भाग लेने योग्य माने जायेगे |
very very good web sites
ReplyDeleteYou know SBI referral code kya dale sar
DeleteI forgot my referral code
ReplyDeleteUmesh Tiwari
ReplyDeletevikash mahato
ReplyDelete