नमस्कार दोस्तों TheHindiResult.com के इस पोस्ट में आज आपको बताउगा की IndusInd Bank Referral Code क्या हैं और इससे दोस्तों में शेयर कर पैसे किस प्रकार से कमा सकते हैं |
इंडसइंड बैंक रेफरल कोड
इंडसइंड बैंक के बारे में आपने सुना ही होगा यह नई पीढ़ी के निजी क्षेत्र के
बैंकों में से एक है | हाल ही में इंडसइंड बैंक ने रेफरल प्रोग्राम में बढे बदलाव
किये हैं जिसमे नया अकाउंट खोलते समय रेफरल कोड के विकल्प को हटा दिया हैं ऐसे
में आप अपने रेफेरल लिंक के माध्यम से दोस्तों को आमंत्रित करके हर सफल रेफेर पर
200 रूपए के Amazon Voucher जीत सकते हैं |
IndusInd Bank Referral Code:
अगर आपका खाता इंडसइंड बैंक में हैं तो आपको आज से ही अपने रेफरल लिंक को
दोस्तों में साझा कर देना चाहिए | अच्छी बात ये हैं की खाता जीरो बैलेंस के साथ
भी खोला जा सकता हैं जिसके बाद अमेज़न वाउचर 30 दिनों के भीतर आपको ईमेल कर दिया
जाएगा | याद रखे यह ऑफर केवल सीमित अवधी के लिए खुला हुआ हैं जिसपर किसी भी समय
बंद किया जा सकता हैं |
How IndusInd Refer & Earn Program Works:
इंडसइंड बैंक के खाताधारक अपने आमंत्रण लिंक से इंडसइंड बैंक में नया खाता खुलवाकर Sign up bonus के रूप में 200 रूपए के मुफ्त वाउचर जीत सकते हैं जिसे वे आसानी से अमेज़न इंडिया की वेबसाइट या इसकी एप में जाकर वस्तुओ/सेवाओं के उपयोग में भुना सकते हैं | आप ऑफर कोड का उपयोग कर 10 दोस्तों को संदर्भित करके अधिकतम 2000 हज़ार रूपए तक कमा सकते हैं | आपको रेफरल कार्यक्रम और खाता खोलने के मानदंडों को पूरा करने के लिए इंडसइंड बैंक से Rs.200 अमेज़न वाउचर प्राप्त होगे।
How to Claim Referral Reward
- अपने फ़ोन में मेसेज बॉक्स में Type करे GCACT (ACT CODE> और इसे 56161 पर भेज दे |
- कुछ ही देर में आपको एसएमएस के माध्यम से ई-गिफ्ट कार्ड प्राप्त होगा |
- बस इसे समाप्ति तिथि से पहले भुनाये और मुफ्त शौपिंग का आनंद ले |
IndusInd Bank के बारे में-
IndusdInd विश्वशनीय बैंको की श्रेणी में आता हैं और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए सदैव अग्रसित हैं इसका कारण हैं यह हैं की इसमें आप बिना बैंक जाए अपने खाते के विवरण, उपलब्ध धन और लेनदेन के विवरण की जांच कर सकते हैं | इसके खाताधारक इसकी मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से अपने खाते तक आसानी से पहुच बना सकते हैं और रिचार्ज, बिल भुक्तान जैसे कई कार्य चुटकियो में कर सकते हैं | पेपरलेस प्रक्रिया के तहत आप घर बैठे इंडसइंड बैंक में ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं जिसके लिए आधार और पैन कार्ड की जानकारी आपको बैंक के साथ साझा करनी होगी |
No comments