High Security Registration Plate (HSRP) - हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट ऑनलाइन अप्लाई करे?

 

नमस्कार दोस्तों, पूरे भारत में इस समय High Security Registraion Plate लगवाने का कार्य जोरो पर हैं | जैसा कि सभी नयी गाडियों में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगा के दी जा रही हैं ऐसे में पुरानी दोपहिया और चार पहिया वाहन मालिक नयी नंबर प्लेट के लिए इधर उधर भटक रहे हैं और अतिरिक्त व्यय सहन करने को तैयार हैं | 

What is High Security Registration Plate in Hindi

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) एल्युमीनियम की बनी होती हैं जिस पर बाए तरफ IND व ठीक नीचे हॉट-स्टैम्ड क्रोमियम-आधारित होलोग्राम पर नीले रंग का अशोक चक्र मुद्रित होता हैं | हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट पर निचले बाए कोने में दोपहिया (खड़े में) व चार पहिया वाहन (आड़े में) 9 अंको की एक यूनिक लेजर कोड होता हैं जो की वाहन मालिक कि एक स्थायी पहचान संख्या बताता हैं | एचएसआरपी में उभरी हुई सीमाएँ और 20 मिमी x 20 मिमी माप में अल्फा अंक छपे हुए होते हैं  | नंबर प्लेट तैयार हो जाने के बाद स्नैप लॉक द्वारा वाहन के अगले व पिछले हिस्से में इसे जोड़ दिया जाता हैं |

How to Apply Online For High Security Number Plate - हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेटऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

  • सबसे पहले https://bookmyhsrp.com/ पर जाए और HSRP या केवल Color Code Sticker का चुनाव करे |
  • अब Booking Details में वाहन की जानकारी भरे जैसे रजिस्ट्रेशन राज्य, नंबर, चेसीस व इंजन नंबर |
  • आगे कैप्चा कोड भरकर Click Here बटन पर क्लिक करे |
  • अब निजी वाहन और सार्वजनिक वाहन में से किसी एक का चुनाव करे 
  • आगे आपको अपने वाहन के डीजल, पेट्रोल, सीएनजी, इलेक्ट्रिक व्हीकल का ऑप्शन चुनना होगा | 
  • अब अपने वाहन की कैटगरी चुने  जैसे- बाइक, स्कूटर, ऑटो,  भारी वाहन इत्यादि |
  • आवेदक अपने नजदीकी डीलर के पास नंबर प्लेट मंगवा या सकते हैं या Home Delivery विकल्प चुन सकते हैं जिसके लिए उन्हें अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा | 
  • आपके सामने प्लेट बदलवाने कि Appointment Date चुनने का विकल्प आएगा, जिसमे में उपलब्ध तारीख का चयन करे |
  • आखिर में भुक्तान करते ही आपके मोबाइल नंबर व ईमेल एड्रेस पर कन्फर्मेशन मेसेज आएगा |
  • बुकिंग तारीख को आप डीलर के पास जाकर नंबर प्लेट लगवा सकते हैं जिसके लिए कोई चार्ज देय नहीं हैं |


हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने की अंतिम तिथि

  • NCR के जिलों में पंजीकृत वाहन व प्रदेश में पंजीकृत सभी व्यवसायिक वाहन - 15 अप्रैल 2021
  • रजिस्ट्रेशन के अंत में 0 व 1 आता हैं - 15 जुलाई 2021
  • रजिस्ट्रेशन के अंत में 2 व 3 आता हैं - 15 अक्टूबर 2021
  • रजिस्ट्रेशन के अंत में 4 व 5 आता हैं - 15 जनवरी 2022 
  • रजिस्ट्रेशन के अंत में 6 व 7 आता हैं - 15 अप्रैल 2022
  • रजिस्ट्रेशन के अंत में 8 व 9 आता हैं - 15 जुलाई 2022


HSRP से जुडी अन्य जरूरी बाते 

  1. नए वाहनों के साथ हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट पहले से लगा के दी जा रही हैं |
  2. तय तारीख को आप बुकिंग रसीद डीलर को देकर नयी नंबर प्लेट प्राप्त कर सकते हैं |
  3. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना अब गाड़ी फिटनेस सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाएगा |
  4. बुकिंग तारीख को नंबर प्लेट बदलवाने के लिए किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त चार्ज देने का कोई नियम नहीं हैं |
  5. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अंतिम तिथि बीत जाने वाले वाहनों का ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटा जा सकता हैं |
  6. हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट पर कलर कोडिंग जरूरी हैं जिससे पता चल सके की गाडी में कौन सा ईधन इस्तेमाल में  लाया जा रहा हैं |

No comments