How To Hack Dream11 - ड्रीम11 हैक कैसे करे?

हेल्लो दोस्तों, क्या आप भी लॉक डाउन के समय में घर बैठे ढेरो पैसे अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो Dream11 App पर अपनी टीम बनाइये और अपनी कुशल क्रिकेट रणनीति से ढेरो रूपए जीते | नए उपयोगकर्ता को खिलाडियों का चयन व जीत की भविष्यवाणी करने में काफी दिक्कत होती हैं ऐसे में हम आपके लिए सर्वोत्तम tricks लेकर आये हैं जिससे आप आसानी से Dream11 Hack कर सकेगे | 



What is Dream11 in Hindi

ड्रीम11 एक ऐसा फंतासी एप हैं जिसमे आप अपनी काल्पनिक टीम तैयार करके खेल के मैदान में उतार कर सकते हैं और वास्तविक मैचों में इन खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर अंक अर्जित कर सकते  हैं | यह पूर्णतः ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म हैं जहा आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल और बेसबॉल जैसे फंतासी खेलो में भाग ले सकते हैं | 

एक उपयोगकर्ता प्रवेश शुल्क भुक्तान करके वास्तविक नगद जीत सकता हैं जिसके लिए उसे लीडरबोर्ड में अच्छी रैंक प्राप्त करनी होगी इसके अतिरिक्त जीती गई धनराशी को खाते में ट्रान्सफर करने के लिए पैन के साथ प्रोफाइल का सत्यापान होना अनिवार्य हैं |


How To Hack Dream11 - ड्रीम11 हैक कैसे करे?

दोस्तों हम यहाँ हम आपको कुछ Hack Tricks बता रहे हैं जो आपको Dream11 में Rank 1 पाने में मदद करेगे | हम सभी जानते हैं की Vivo IPL 2021 एक अच्छी टीम आपकी जीत पक्की कर सकती हैं ऐसे में मैदान पर उतरने से पहले इसका चुनाव करना की कौन सा खिलाडी बेहतर प्रदर्शन करेगा इसका निर्धारण काफी जद्दोजहत का काम हैं  लेकिन नीचे बताये गए इन बिन्दुओ को ध्यान में रख  रखकर आप एक बेहतर Playing11 Team तैयार कर सकते हैं और आसानी से Winning Predicition कर सकते हैं |

1. Build Your Dream Team According to Fantasy Point System

अधिकतर नए प्रतिभागी त्वरित जीत की चाह में सिर्फ पिछले प्रदर्शन के आधार पर अपनी टीम तैयार करते हैं जो की सही नहीं हैं | अगर आप चाहते हैं की आपकी टीम ज्यादा स्कोर करे तो आपको Fantasy Point System को भली-भाँती समझना होगा | इसके बाद आपको खिलाडियों के चुनाव में काफी आसानी होगी और आपकी Dream Team जल्द ही आपको विजयी बनाएगी |

2. Always Join Low Competition Leagues

ज्यादा कमाने के लालच बहुत से उपयोगकर्ता High Competition वाले मैच में हिस्सा लेते हैं जिस वजह से वे हारने पर प्रतियोगिता में खर्च की गई प्रवेश राशि तक नहीं निकाल पाते | एक प्रतिभागी को ध्यान रखना होगा जितनी कम प्रतिस्पर्धा होगी उतना ही जीतने का प्रतिशत ज्यादा होगा |  


3. Create Your Fantasy Team After Player Announced

हम Upcoming Matches में अपनी फंतासी टीम उतारने के लिए प्लेयर का चुनाव पहले से कर लेते हैं ऐसे में कई बार हम ऐसे खिलाडी चुन लेते हैं जो मैच का हिस्सा नहीं होते | प्रतिभागी को टीम हमेशा Lineups Out हो जाने के बाद अपनी Playing 11 Team तैयार करनी होती हैं फायदे की बात करे तो हर खिलाडी के मैदान पर उतरने पर आपको 4 Points दिए जाते हैं साथ ही आपके Rank में भी सुधार होता हैं |

4. Select Captain & Voice Captain Wisely

Scorecard में आप तभी ज्यादा अंक कमा सकते जब आपके Captain और Voice-Captain ज्यादा स्कोर करे | इनका चुनाव करते समय याद रखे अन्य खिलाडियों की अपेक्षा कप्तान 2X व वाइस-कप्तान 1.5X पॉइंट हासिल करता हैं | काल्पनिक प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के लिए इनका प्रदर्शन काफी मायने रखता हैं ऐसे में बुधिमत्ता से इनको चुनना चाहिए | मेरे सुझाव से बॉलर को कप्तान बनाए क्यूंकि हर एक विकेट लेने पर उसको 25 point दिए जाते हैं ऐसे में अगर वो तीन या चार विकेट ले लेता हैं तो उसे 25*4 (1०० अंक) के दुगने यानी 200 अंक मिलेगे | 

5. Include High Rating Player in Your Fantasy Team

किसी भी खिलाडी को अपनी काल्पनिक में शामिल करने से पहले उसके पिछले प्रदर्शन के अलावा उसके रेटिंग पर अवश्य नजर डालनी चाहिए | याद रखे अगर किसी खिलाडी की रेटिंग 30 से कम हैं तो उसका मतलब उसके खेलने के मौके कम हैं वही दूसरी तरह अगर उसकी रेटिंग 30 से ऊपर हैं तो उस खिलाडी के खेलने की अधिक संभावना होगी | खिलाडियों की रेटिंग पता करने के लिए आप bet365 या static.espncricinfo जैसी ऑनलाइन वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं |

6. Join Atleast Two Contest with Different Team Players

जीत की संभावना बढाने के लिए आप एक मैच में दो अलग टीम उतार सकते हैं जिसमे कप्तान और वाइस कप्तान में भी फेरबदल अवश्य करे | ऐसा करने से अगर आपकी पहली ज्यादा स्कोर करने में सफल नहीं होती हैं तो हो सकता हैं कि दूसरी टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर स्कोरबोर्ड में ज्यादा अंक टांग सके |


Tips & Tricks To Win Unlimited Dream11

दोस्तों अगर आप नए उपयोगकर्ता हैं तो ड्रीम11 पर नया अकाउंट बनाते समय मेरे रेफरल कोड PAWAN12409UV लागू करे और Free ₹200 का Discount Coupon प्राप्त करे | आप इसका उपयोग किसी भी कांटेस्ट में प्रवेश शुल्क में छूट पाने के लेने के लिए कर सकते हैं और विजयी होकर Unlimited Dream11 Money जीत सकते हैं |

20 comments: