Electricity Bill Payment Offer 2023 | ₹100 off Bill Payments Code

Electricity Bill Payment Offers 2023 - नमस्कार दोस्तों, जैसा की अब बिजली के बिल जमा करने के लिए अब लम्बी लम्बी लाइनों में लगने की आवश्यकता नहीं हैं क्यूंकि अब आप अमेज़न पे, गूगल पे, पेटीएम, फोनेपे जैसी एप्स से एक क्लिक से एक क्लिक से कोई भी बिल ऑनलाइन जमा किया जा सकता हैं |

आज हम आपके लिए ढेरो Electricity Bill Payments Offers लेकर आये हैं जिसमे आप बिना किसी सदस्यता शुल्क के हर बिल जमा पर आप कैशबैक के रूप में पैसे बचा सकते हैं | यह ऑफर्स सभी नए व पुराने खातो पर काम करता हैं ऐसे में इसे एक बार अवश्य आजमाकर देखे |
 
Join Our TELEGRAM Channel to get the latest offers and cashback deals

Flat ₹100 Cashback on First Electricity Bill Payment From MobikWik

मोबिक्विक पर महीने के पहले बिजली बिल भुक्तान पर Rs.100 रूपए कमाए | प्रत्येक सफल लेनदेन पर या कैशबैक आपके वॉलेट में जोड़ा जाएगा |
  1. सबसे पहले MobikWik App download करे या सीधे वेबसाइट पर जाए |
  2. अपना Electricity Bill Operator चुने व् Consumer number भरे |
  3. Rs.100 Cashback पाने के लिए promo code "LIGHT100" अवश्य लागू करे |
  4. अब नेटबैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, ई-वॉलेट, यूपीआई में से किसी एक के उपयोग से भुक्तान करे |

Offer Details
  • अधिकतम कैशबैक 100 रूपए निर्धारित हैं |
  • यह कोड प्रति खाता/उपयोगकर्ता एक बार ही भुनाया जा सकता हैं |
  • ऑफर का लाभ लेने के लिए खाता पूर्णतः केवाईसी सत्यापित होना चाहिए |
  • MobiKwik App या वेबसाइट पर 3000 रूपए के प्रथम बिजली बिल लेनदेन पर Rs.100 Cashback प्राप्त करे |

Get Upto ₹50 Cashback on Electricity Bill Payment

अमेज़न सभी नए व पुराने उपयोगकर्ताओं को बिजली बिल भुक्तान पर 20 से 50 रूपए तक Cashback की पेशकश कर रहा हैं यह कैशबैक आपके अमेज़न वॉलेट में पे बैलेंस के रूप में जोड़ा जाएगा | नीचे दिए चरणों का पालन कर आप इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं -

Offer Details
  • यह ऑफर 1 रूपए या इससे ऊपर के एक सफल बिजली बिल भुक्तान पर मान्य हैं |
  • लेनदेन सफल होने पर आप Surprise Reward के रूप में Free Pay Balance प्राप्त करेगे |
  • यह ऑफर केवल 2 April - 1 June 2021 तक केवल अमेज़न प्लेटफोर्म पर उपलब्ध हैं |
  • अनलॉक किये गए इनाम "आपने अनुभाग" सेक्शन के तहत देखा जा सकता हैं |

Flat 50% Cashback on Electricity Bill Payment From Airtel Payment Bank 

एयरटेल पेमेंट्स बैंक नए उपयोगकर्ताओं को पहले बिजली बिल भुक्तान पर 50% Cashback की पेशकश कर रहा हैं इसके अतिरिकित पुराने उपयोगकर्ता बिल भुक्तान पर Rs.30 Cashback प्राप्त कर सकते हैं |

Offer Details
  • यह ऑफर न्यूनतम Rs.50 या उससे अधिक के लेनदेन मान्य होगा |
  • नए उपयोगकर्ता (पहले) बिजली बिल भुक्तान पर 50% व पुराने उपयोगकर्ता 30 रूपए का कैशबैक प्राप्त करेगे |
  • यह ऑफर केवल एयरटेल थैंक्स एप, आईवीआर, एयरटेल वेबसाइट पर एयरटेल मनी वॉलेट के माध्यम से लेन-देन पर सक्रिय होगा |
  • यह ऑफ़र अवधि में पहले लेनदेन और प्रीपेड रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल भुगतान (पोस्टपेड, ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन) पर लागू होता है।

इसे भी पढ़े: Airtel Free 3G/4G Internet Tricks in Hindi

FreeCharge - Flat ₹100 Cashback on First Electricity Bill Payment

अब अपने बिजली बिल का भुक्तान फ्रीचार्ज पर करे और Rs.30 Cashback प्राप्त करे | आप नीचे दिए प्रोमो कोड को लागू कर बिजली बिल भुक्तान कर सकते हैं -
  1. सबसे पहले Freecharge App Download करे या इसकी वेबसाइट पर जाए |
  2. एप इंस्टाल होने के बाद खोले और नया अकाउंट रजिस्टर करे |
  3. अब Electricity Bill Pay करते वक़्त Promo Code "FIRSTBILL" लागू करे | 
  4. सफलतापूर्वक भुक्तान होने पर आप FC Wallet में Rs.30 Cashback प्राप्त करेगे |

Offer Details
  • यह प्रस्ताव न्यूनतम Rs.400 बिजली बिल भुक्तान पर मान्य हैं |
  • फ्रीचार्ज एप या ऑफिसियल वेबिस्ते पर इस ऑफर के लिए दावा किया जा सकता हैं |
  • यह ऑफ़र एक बार फ्रीचार्ज खाते / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट लेनदेन पर मान्य है।
  • प्रोमो कोड FIRSTBILL केवल फ्रीचार्ज पर पहले बिल भुक्तान पर लागू करने पर ही ऑफर का लाभ ले पायेगे |

Niki - Get 10% Cashback upto Rs.100 on Electricity Bill Payment

निकी अपने सभी उपयोगकर्ताओं को बिजली बिल भुक्तान पर 10% Cashback दे रही हैं | निकी एप या वेबसाइट पर एयरटेल पेमेंट बैंक या एयरटेल मनी वॉलेट का इस्तेमाल करके बिल जमा करने पर आप अधिकतम 100 रूपए का कैशबैक पा सकते हैं |
  1. Play Store से Niki App Download करे |
  2. एप खोले, एक नया खाता बनाए या पुराने खाते में लॉग इन करे |
  3. अब "बिजली बिल" सेक्शन में जाए और अपना State, Eelectricity Board चुने |
  4. आखिर में Account Number यानी Counsumer Number डाले जो की पुराने बिजली बिल से देख सकते हैं  |
  5. एयरटेल पेमेंट्स या मनी वॉलेट के माध्यम से भुक्तान कर दे और 10% instant cashback(Upto Rs100) प्राप्त करे | 

Offer Terms
  • ऑफर यह केवल बिजली बिल और निकी एप पर ही मान्य हैं |
  • अधिकतम कैशबैक Rs.100 ही स्वीकार्य हैं |
  • ऑफर अवधी 1 जनवरी 2021 से 31 मई 2021 तक हैं |
  • उपयोगकर्ता ऑफर अवधी के दौरान केवल एक बार ही ऑफर का लाभ ले सकता हैं |
  • यह ऑफर 500 या इससे अधिक बिल जमा राशि होने पर सक्रिय होगा |

Paytm First Points on Electricity Bill Payments + Scratch Card

पेटीएम एप पर बिजली बिल भुक्तान पर आप मुफ्त 100 Paytm First Points कमा सकते हैं बस ऑफर के दौरान पेटीएम पर बिजली बिल बकाया राशि का भुक्तान कर और Scratch Card से माध्यम से फर्स्ट पॉइंट्स प्राप्त करे | यह पॉइंट्स एक निश्चित सीमा पर जमा हो जाने पर उसे कन्वर्ट कर paytm balance प्राप्त कर सकते हैं |

Offer Terms
  • यह ऑफर न्यूनतम 100 रूपए या उससे अधिक के लेनदेन पर मान्य हैं |
  • ऑफर अवधी के दौरान पहला सफल लेनदेन होने पर या ऑफर स्वतः अनलॉक हो जाएगा |
  • बिजली बिल भुक्तान पर आप स्क्रैच कार्ड के माध्यम से पेटीएम् फर्स्ट पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हैं |
  • यह ऑफर केवल 31 मई 2020 तक वैध हैं इस दौरान ऑफर का लाभ केवल एक बार लिया जा सकता हैं |

Pay your Electricity Bill via PayZapp & Get 5% Cashback

PayZapp द्वारा Electricity Bill Payment Offer के तहत आप बिजली बिल जमा राशि पर 5% Cashback प्राप्त कर सकते हैं | बस 200 या इससे ऊपर का बिल का लेनदेन पेज़ैप पर करे और 100 रूपए तक का कैशबैक प्राप्त करे | यह ऑफर सभी पुराने व नये खातो पर मान्य हैं और इस ऑफर का मर्चेंट बिलपे हैं |

इसे भी पढ़े: जियो पेमेंट बैंक क्या हैं इसमें सेविंग अकाउंट कैसे खोले    
 

ICICI Pocket App - 50% Cashback on Electricity Bill Payments 

ICICI Pockets app हर बिजली बिल के सफल लेनदेन पर 50% Cashback Offer की पेशकश कर रहा हैं जिसमे आप भुक्तान पेज पर BPYFEB2023 Promo Code लागू कर Upto Rs.50 कैशबैक आसानी से प्राप्त कर सकते हैं | बस एप में लॉग इन कर अपने बकाये बिजली बिल को जमा कर ऑफर का अभी लाभ उठाये |

No comments