किसी भी Sim का Number कैसे पता करे / निकाले

एक से अधिक सिम रखने पर अधिकतर उनके नंबर याद रखने में काफी दिक्कत होती हैं और नए सिम लेने पर भी लोगो को अपना नंबर बताने में इसी समस्या से हमें बार बार रूबरू होना पड़ता हैं | आज हम आपको बतायेगे की किसी भी Sim का Number कैसे पता करे/ निकाले? 

सभी की यादाश्त एक जैसी नही होती हैं हम एक अंक से चार अंको तक आसानी से याद कर लेते हैं लेकिन मोबाइल नंबर 10 अंको का होने से हम कुछ ही लोगो के नंबर को याद रख पाते हैं ऐसे में आप Ussd Code से नंबर आसानी से पता कर सकते हैं | 

किसी भी Sim का Number कैसे पता करे / निकाले ?

नीचे हम कुछ काम कर रहे Usse Codes साझा कर रहे हैं जो सभी smartphone व keypad फ़ोन में सामान रूप से काम कर रहे हैं और आसानी से किसी भी सिम का मोबाइल नंबर निकालने में कारगर हैं |

ये कोड डायल करने पर आप सेकंडो में किसी भी सिम का नंबर पता कर पाओगे बिना किसी कस्टमर केयर या अन्य से सहायता मांगे |

Vodafone Sim का Number कैसे निकाले 

आप अगर अपने Vodafone Sim का नंबर पता करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Ussd Code को डायल करके आसानी से ऐसे कर सकते हो |
  • *555#
  • *111*2#
  • *131*0#
  • *555*0#
  • *777*0#

Idea Sim का Number कैसे निकाले 

जियो के बाद से टेलिकॉम ऑपरेटर में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली हैं उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए ढेरो रिचार्ज प्लान्स व ऑफर्स की पेशकश की जा रही हैं इसी बीच वोडाफ़ोन और आईडिया ने आपस में मिलकर एक मजबूत नेटवर्क खड़ा किया हैं | इसके अतिरिक्त आप अपने आईडिया सिम का नंबर पता करने के लिए नीचे दिए गए किसी भी Ussd कोड से ऐसा करने में सफल हो सकते हैं |
  • *147#
  • *1#
  • *100#
  • *789#
  • *131#
  • *147*2*4#
  • *131*1#
  • *125*9#
  • *616*6#

Airtel Sim का Number कैसे निकाले 

एयरटेल उन चुनिन्दा कंपनियो में से एक हैं जिनके नेटवर्क शहर से लेकर गाव के कोने कोने में फैले हैं आप Airtel Sim का नंबर नीचे दिए गए Ussd code से पता कर सकते हैं |
  • *1#
  • *282#
  • *121*9#
  • *140*175#
  • *141*123#
  • *240*1600#

BSNL Sim का Number कैसे निकाले 

यह भारत की सबसे पुरानी टेलिकॉम कंपनी हैं जो सरकार की अधिकृत हैं इसके रिचार्ज प्लान्स काफी किफायती हैं | आपको देश से लेकर विदेश तक इसके टावर मिल जायेगे | बीएसएनएल सिम का नंबर निकालने के लिए आप नीचे दिए गए Ussd कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं |
  • *99#
  • *222#
  • *1#
  • *585#
  • *785#

Jio Sim का Number कैसे निकाले 

Jio Sim ने जब से टेलिकॉम इंडस्ट्री में कदम रखा हैं तब से अपने तेज़ 4G स्पीड नेट से सभी को पीछे कर दिया हैं अन्य ऑपरेटर से जियो में आने के लिए बहुत से लोगो अपने नंबर पोर्ट कराये हैं  ऐसे में नंबर पता करने के लिए Ussd Code की मदद ले सकते हैं इसके अतिरिक्त आप MyJio App से भी अपने जियो नंबर की साड़ी जानकारी ले सकते हैं |

Tata Indicom Sim का Number कैसे निकाले 

आपको पता होगा Tata Indicom कंपनी 1 जुलाई 2019 को भारती एयरटेल के साथ मिल गई थी ऐसे में दोनों के नंबर पता करने के कोड भी काफी सामान हो गए हैं फिर भी आप Tata Indicom  का नंबर पता करने के लिए नीचे दिए गए Ussd codes का इस्तेमाल कर सकते हैं |
  • *1#
  • *124#
  • *580#
  • *888#

Vi Sim का Number कैसे निकाले 

वोडाफोन और आईडिया नेटवर्क के आपस में विलय होने से बहुत से उपभोक्ताओं को ये नहीं पता हैं की अब Vi Sim का नंबर बिना कोई Ussd Code डायल किये सीधे Vi App से ले सकते हैं  |
ये भी देखे:

No comments