जियो फ़ोन में मूवी डाउनलोड कैसे करे?

तो दोस्तों आप अपने जियो फ़ोन में Movie Download करना चाहते हैं. यदि आप अभी तक ये नहीं जानते हैं कि इसे करने का सही तरीका क्या हैं तो आज इस आर्टिकल में "Jio Phone में Movie Download कैसे करे" से जुडी जानकारी जानकारी जरूर पढ़े क्यूंकि इसमें हमने बहुत ही सरल तरीके से इसे करना बताया हैं |

आज के युग में Jio Phone सबके बजट में होने के साथ एक Multimedia व 4G फ़ोन हैं. आप हाई-स्पीड इन्टरनेट के साथ इसमें फ्री फायर गेम खेलने के साथ कोई भी movie देख व download कर सकते हैं. इससे अलावा आपको इस छोटे से फ़ोन ढेर सार features मिल जाते हैं | 

घर बैठे ऑनलाइन मूवी देखना किसे पसंद नहीं होता ऐसे में बहुत से लोग Videos Songs, Movie Download करने के लिए Jio Phone को compatible नहीं मानते जबकि किसी भी मूवी को स्टोर करने के लिए फ़ोन मेमोरी या एसडी कार्ड की आवश्यकता होती हैं |

Jio Phone Me Movie Download Kaise Kare

आप यह जानना चाह रहे होगे की जियो फ़ोन में मूवी डाउनलोड कैसे करे, आपको ये पता होना चाहिए की किसी भी मूवी को डाउनलोड करने के लिए आपने फ़ोन में इंटरनेट Enable होना चाहिए  |

जैसा की JioPhone और JioPhone 2 दोनों ही KaiOS पर आधारित हैं ऐसे में प्ले स्टोर कि किसी भी एप से मूवी देखने या डाउनलोड करने का सवाल ही नहीं उठता. 

दोस्तों जियो फ़ोन की स्क्रीन का साइज़ 2.4 inch जो की एक सामान्य स्मार्टफ़ोन के साइज़ से काफी कम हैं लेकिन इसमें 512MB RAM और 4G Internet इसे किसी भी वेबसाइट से मूवी डाउनलोड करने के लिए इसे सक्षम बनाता हैं |

फ्री फायर को जियो फ़ोन में कैसे खेले

जियो फ़ोन में मूवी डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट

जियो फ़ोन जयादातर एप्लीकेशन सपोर्ट नहीं करता हैं ऐसे में केवल वेबसाइट से मूवी डाउनलोड करने का विकल्प ही सबसे बेहतर हैं तेज़ इन्टरनेट स्पीड के साथ आप आधे या एक घंटे में कोई भी मूवी अपने जियो फ़ोन के SD कार्ड या Phone memory में स्टोर कर सकते हैं तो आईये एक नजर उन वेबसाइट पर डालते हैं जो मुफ्त में मूवी डाउनलोड करने की अनुमति देती हैं -

Moviesda - इस वेबसाइट पर सभी सामग्री तमिल भाषा में उपलब्ध हैं आप 2021 की सभी Latest Movies अपने जियो फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं हालांकि हिंदी व अन्य भाषा वालो के लिए यह वेबसाइट उतनी उपयोगी साबित नहीं होगी |

JioRockers - Jio Rockers नयी रिलीज़ की गई फिल्मे डाउनलोड करने के लिए के एक पायरेटेड वेबसाइट हैं जिसमे आप ढेरो मूवी हाई क्वालिटी में देख व डाउनलोड कर सकते हैं | बॉलीवुड, हॉलीवुड, तमिल तेलुगु, मलयालम जैसे कई भाषाओ में मूवी 400MB से ऊपर भी डाउनलोड की जा सकती हैं |

KatMoviehd - जियो फ़ोन यूजर के लिए यह एक बेहतरीन वेबसाइट हैं मूवी डाउनलोड करने के लिए | आपको इसमें Hindi Dubbed Movies, Adult (18+), Hollywood Movies की एक बड़ी लाइब्रेरी देखने को मिल जायेगी | 

TheKhatriMaza - कम डाटा खर्च किये मूवी डाउनलोड करने के लिए यह वेबसाइट काफी बढ़िया हैं इसमें आप 300MB या इससे नीचे की मूवी अपने फ़ोन में देख व डाउनलोड कर सकते हैं | अच्छी बात ये हैं कि बिना कोई सब्सक्रिप्शन शुल्क दिए आप Netflix, Prime के Premium Content तक आसान पहुच बना पायेगे |  

BollyShare - Bollywood की मूवी जियो फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए बौलीशेयर में ढेरो लिंक्स मिल जायेगे हालांकि विडियो के बीच में ढेरो विज्ञापन आपके देखने के मजा को किरकिरा कर सकते हैं |

क्या जियो फ़ोन में मूवी डाउनलोड करना संभव हैं?

हाँ बिलकुल ! Jio Phone में Movie download करना संभव हैं अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो अपना इन्टरनेट कनेक्शन चेक करे या डाटा बैलेंस की जांच करे व साथ ही हमेशा फ़ोन के मेमोरी कार्ड में सभी मूवी को सेव करके रखे. ऐसा करने से फ़ोन हैंग नहीं होगा और दर्शको का मनोरंजन में बाधा नहीं पड़ेगी |


इसके अलावा, JioPhone में कम एप्स इनस्टॉल रखे व high-definition वाली Movies को download करने के लिए फ़ोन में space बनाए रखे | याद रखे JioPhone में touchscreen नहीं होती हैं ऐसे में 3GP या MP4 में videos download करने से आप ज्यादा मूवी जियो में डाउनलोड कर सकते हैं |

हमारा सुझाव

दोस्तों इस पोस्ट के अंत में हम यही आशा करते हैं की आपको जियो फ़ोन में मूवी डाउनलोड कैसे करे जरूर समझ आया होगा | इसके साथ दहिंदीरिजल्ट.कॉम किसी भी पायरेटेड कंटेंट को देखने व डाउनलोड करने का किसी भी तरह से समर्थन नहीं करता हैं अगर आप ऐसा करते हैं तो इसके आप स्वयं जिम्मेदार होगे |

अगर आपको हमारी यह पोस्ट में पसंद आई हैं तो इसे सोशल मीडिया व दोस्तों के साथ साझा करना न भूले व किसी भी सुझाव व प्रश्न के लिए हमें कमेंट के माध्यम से सूचित अवश्य जरूर करे |

No comments