WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? (5 हिंदी तरीके)

आज के इस डिजिटल युग में सोशल मीडिया से हर कोई जुड़ा हुआ हैं रोजमर्रा की हर जानकारी को Facebook या whatsapp पर अपडेट करना एक ट्रेंड सा बना हुआ हैं | दूसरी तरफ कोरोनो महामारी के चलते बहुत से लोगो ने इसमें आय के साधन तलाशने शुरू कर दिए हैं जिसमे फेसबुक से पैसे कमाने के साथ WhatsApp se paise kaise kamaye जाना बहुत ही आसान तरीका हैं |

सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हर कोई अवगत हैं कोई इसका उपयोग Photo, Link, Videos शेयर करने के लिए करता हैं तो कोई Chatting के लिए | हालंकि इन सब से पैसे भी कमाए जा सकते हैं जिसके बारे में आगे संक्षिप्त में बताया गया हैं | 

दोस्तों इन्टरनेट पर आपको कई ऐसे तरीके मिल जायेगे जो घर बैठे पैसे कमाने के लिए पूरी तरह कारगर है, इनमे यूट्यूब और ब्लॉग्गिंग बहुत प्रचलित हैं लेकिन देखा जाए तो इन तरीको से पैसे कमाने में काफी समय लग सकता हैं क्यूंकि बिना सब्सक्राइबर के यूट्यूब और बिना यूजर के ब्लॉग्गिंग बेकार हैं | ऐसे में दिन के कुछ मिनट व्यतीत कर whatsapp से पैसे कमा सकते हैं |  

What App क्या हैं?

व्हाट्सएप एक मैसेजिंग प्लेटफार्म हैं जिसमे मुफ्त में टेक्स्ट मेसेज भेजने, विडियो व वॉयस कॉल करने, पैसा भेजना व प्राप्त करना जैसे कई सुविधाए मिलती हैं | 5 बिलियन से अधिक डाउनलोड के साथ यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं | इसमें कोई भी उपयोगकर्ता अपने मोबाइल नंबर के उपयोग से व्हाट्स एप से जुड़कर अपने मित्रो और परिवार के संपर्क में बना रह सकता हैं और एक क्लिक से किसी भी समय व्हाट्स एप अकाउंट डिलीट कर सकता हैं |

WhatsApp से पैसे कमाने के 5 सबसे कारगर तरीके  

बहुत से लोगो में प्रश्नं उठता होगा कि WhatsApp से क्या ऑनलाइन पैसे कमाना संभव हैं? जी हाँ बिलकुल हैं | हम इससे सीधे तौर पर पैसे तो कमा सकते लेकिन कुछ अन्य तरीके हैं जो  indirectly पैसे कमा सकते हैं | इन्ही तरीको की सूची के बारे में गहनता से जानकारी दी गई हैं इसलिए इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े |

WhatsApp Group में Promotion करके पैसे कमाए

Whatsapp से  पैसे कमाने के लिए कोई भी निवेश की आवश्यकता नहीं हैं बस Whatsapp Group बनाये और दोस्तों के साथ सभी रिश्तेदारों को जोड़े | इतना कर लेने के बाद आप सोचेगे की इससे पैसे कैसे कमायेगे तो यह जान ले कि ग्रुप में जितने अधिक members होगे उतना पैसे कमाने की संभावनाए भी ज्यादा होगा आइये जानते हैं कैसे -
  • अगर आप कपड़ो का व्यापार करते हैं तो आप कपडे की फोटो group में साझा कर सकते हैं ऐसा करने से जिस भी WhatsApp member को कपडे पसंद आते हैं तो वह आपको व्हाट्स एप पर order कर सकता हैं |
  • आजकल मीशो जैसी कई shopping sites हैं जो product sell करने के लिए कुछ प्रतिशत commission देती हैं, आप चाहे तो Whats app ग्रुप में शेयर कर उत्पाद शेयर अच्छी पैसा अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं |
  • कुछ ही समय पहले Whatsapp पर Payment का एक feature जोड़ा हैं जो गूगल पे, फोनेपे की तरह काम करता हैं | इसमें आप Whatsapp ग्रुप पर अपना QR Code भेज कर आसानी से पैसे का लेनदेन कर सकते हैं |
  • आप अगर किसी भी ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के मालिक हैं तो आप व्हाटएप्स ग्रुप पर अपने चैनल या ब्लॉग का लिंक शेयर कर विजिटर की संख्या को बढ़ाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं | अधिक से अधिक से अधिक members group join करे इसके लिए आप social media का सहारा ले सकते हैं |

WhatsApp में Affiliate Marketing के  द्वारा पैसे कमाए

WhatsApp पर chatting के अलावा पैसे कमाने के लिए बहुत से तरीके उपलब्ध हैं जिसमे affiliate marketing एक बेहतर विकल्प हैं | अब तो Flipkart, Amazon जैसी कई वेबसाइट affiliate program चला रही हैं जिसमे अकाउंट रजिस्टर कर हर उत्पाद के लिए यूनिक affiliate link  प्राप्त कर सकते हैं | इसके बाद आप जब चाहे Whats app group में वो लिंक शेयर करके उत्पाद की खरीदारी पर पैसे प्राप्त कर सकते हैं |


WhatsApp पर Link Short करके पैसे कमाए

व्हाट्स एप से पैसे कमाने के लिए आपको ऑनलाइन तरीको की मदद लेनी पड़ेगी जिसमे Link Shortening काफी प्रचलित हैं | इसके लिए कई वेबसाइट इन्टरनेट पर मौजूद हैं जो original link short करके देती हैं जिसे आपको दोस्तों या रिश्तेदारों को whatsapp पर शेयर करन होता हैं |

जब वे लिंक पर क्लिक करके उसे open करते हैं तो उनकी स्क्रीन पर कुछ seconds का एक ad दिखाया जाता हैं जिसके बाद वे main page पर पहुच जाते हैं | हालांकि यह तरीका थोडा slow हैं जिस वजह से व्हाट्स एप से पैसे कमाने मेंआपको काफी समय लग सकता हैं |

Income बढाने के लिए आपको एक लिंक को ढेरो व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करना होगा जिससे कि उसकी reach ज्यादा से ज्यादा लोगो तक हो | आपके लिंक से जितने ज्यादा लोग advertisement देखेगे उतना जल्दी व ज्यादा पैसे बैंक खाते में transfer करने के चांसेस बढ़ेगे |

WhatsApp पर Referral Code को Share करके पैसे कमाए

दोस्तों अगर आप बिना कोई निवेश के व्हाट्सएप से पैसा कमाना चाहते हैं तो Referral Program में हिस्सा लेकर unique invite code  को व्हाट्सएप पर साझा करे | अब जब भी referral व्यक्ति आपके लिंक का उपयोग कर अकाउंट खोलते हैं या खरीदारी करता हैं तो आपको referral reward के रूप में कुछ प्रतिशत हिस्सा commission के रूप में मिलेगा |

आपके पास एंड्राइड  डिवाइस हैं तो Play Store पर Pigi, Frizza, Slice  जैसी एप्स की भरमार हैं जो हर नए Sign Up पर दोनों को रिवॉर्ड के रूप में पैसो की पेशकश करती हैं | आप जब चाहे अपने Link को WhatsApp Group में share कर दोस्तों को एप इनस्टॉल करने के लिए कह सकते हैं और उनके ऐसा करने पर Referral Money कमाकर अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं |


WhatsApp पर Promotion करके पैसे कमाए

यदि आप एक बड़े व्हाटएप ग्रुप के मालिक हैं और आपके ग्रुप में बहुत मेम्बर हैं तो आप दूसरो के ग्रुप या उत्पाद या सर्विसेज का paid promotion कर सकते हैं जिसके एवज में पैसे charge कर सकते हैं | 

आजकल बहुत सारी नयी कंपनिया अपने उत्पाद या अन्य चीजो को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने के लिए फेसबुक और व्हाट्स एप ग्रुप की तलाश में रहते हैं ऐसे में आप अपने WhatsApp group पर प्रमोशन कर आसानी से हर महीने कम से कम २ से ३ हज़ार तक कमा सकते हैं |

No comments