3G फ़ोन को 4G में कैसे कन्वर्ट करे?

3G to 4G Convert in Hindi, How to make 3G phone to 4G in hindi - दोस्तों अब 4G का जमाना आ गया हैं लेकिन अभी भी बहुत से 3G उपयोगकर्ता हैं | आप सभी जानते हैं कि हाई स्पीड इन्टरनेट का आनंद लेने के लिए 4G Supported फ़ोन  होने के साथ सिम भी 4G enabled होना चाहिए लेकिन आज हम कुछ ऐसे तरीके लेकर आये हैं जिससे आप 3G फ़ोन को 4जी में कन्वर्ट कर सकते हैं |

जैसा की बाहर देशो में 7जी आ गया हैं वही भारत देश में अभी तक बहुत से लोग 3G सेवाए ले रहे हैं ऐसे में आप  अपने फ़ोन व sim provider को बिना बदले 4G network प्राप्त कर सकते हैं |


3G फ़ोन को 4G कैसे कन्वर्ट करे?

हमें यह ज्ञात हैं कि अगर हमारा सिम 3G हैं तो हम केवल उसे अपग्रेड करके बिना नंबर बदले उसे 4G नेटवर्क में प्राप्त कर सकते हैं लेकिन अगर 3G फ़ोन में 4G सर्विस का मजा लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके फ़ोन में कुछ जरूरी चीजे होनी चाहिए जैसे -
  • प्रोसेसर - मीडिया चिपसेट 
  • 4G सिम - चाहे वो एयरटेल, आईडिया या जियो का हो 
  • एंड्राइड वर्शन - 4 (किटकैट) या इससे ऊपर का 
  • सिम स्लॉट - दो में से एक 3G का हो  

3G फ़ोन को 4G में बदलने के 4 आसान तरीके

पहला तरीका - Sim Upgrade करके  

यह सबसे आसान तरीका हैं जिसमे किसी भी 3G सिम को अपग्रेड करके उसे 4G में कन्वर्ट किया जा सकता हैं  आइये जानते हैं 4G में अपग्रेड करने के लिए क्या करना चाहिए -
वैसे देखा जाए तो अब अधिकतर सिम 4G enabled होते हैं लेकिन अगर मान ले कि आपके पास 3जी सिम हैं तो उसे अपग्रेड करने के लिए -
  1. सबसे पहले उसकी एप को डाउनलोड करे जैसे जियो सिम के उपभोक्ता मायजियो एप और एयरटेल के उपभोक्ता एयरटेलथैंक्स एप डाउनलोड करे |
  2. अब अपना नंबर दर्ज करे उसे अपग्रेड करने के new sim order करे |
  3. Sim Home Delivery के अपने घर का address भरे और 48 से 72 घंटो के अंदर अपने घर पर 4जी सिम कार्ड प्राप्त करे |
दोस्तों अगर आप चाहे तो नजदीकी मोबाइल शॉप या स्टोर पर जाकर नया सिम खरीदकर 4G Sim Activate कर सकते हैं |
इसमें नंबर बदलने की कोई जरुरत नहीं होती हैं और sim activation process भी 24 घंटे के अंदर हो जाता हैं |
याद रखे जब आपका नया सिम एक्टिव हो जायेगा तब आपका पुराना सिम स्वतः बंद हो जाएगा |

दूसरा तरीका - Network Register करके 

इस तरीके से किसी भी 3G सिम पर 4G services का आनंद लिया जा सकता हैं | बहुत से लोगो को पता नहीं हैं एंड्राइड फ़ोन में किसी भी 3G को 4G में परिवर्तित कर सकते हैं इसके लिए प्ले स्टोर से किसी भी एप या एपीके फाइल को इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं हैं | बस अपने मोबाइल में आटोमेटिक नेटवर्क को मैनुअल में सेट  करे और 4G signal को एक्टिवेट करे | हालांकि इस प्रक्रिया में कई बार आपको निराशा हाथ लग सकती हैं लेकिन जब तक 4जी नेटवर्क न मिले तब तक प्रयास करते रहे |

तीसरा तरीका - App के माध्यम से 

  1. इस तरीके में प्ले स्टोर से शोर्टकट मास्टर लाईट एप डाउनलोड करे | 
  2. एप को खोले और मेनू से एक्स्प्लोरर > सर्विस/इंजीनियरिंग मोड |
  3. यह काम न करने पर मेनू पर जाए और *2263# डायल करे विकल्प चुने |
  4. अब चार बार शून्य दर्ज कर आगे बड़े और UE सेटिंग्स से Settings-Protocol-NMS-Network-Control-Band Selecting LTE Band 40 को चुने |
  5. अब फ़ोन को स्विच ऑफ करे और फ़ोन के पहले स्लॉट में 4G सिम डाल कर ऑन करे |
  6. फ़ोन ऑन होने के कुछ देर बाद फ़ोन के नेटवर्क सिग्नल में आपको LTE Network दिखाई देगा |

चौथा तरीका - USSD Code डायल करे 

यह तरीका सभी स्मार्टफ़ोन में काम करता हैं इसे आजमाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे -
  1. अपने फ़ोन का डायलपैड खोले और *#*#4636#*#* डायल करे |
  2. अब आपके सामने तीन विकल्प आयेगे जिसमे Phone Information पर टैप करे |
  3. अब Preferred Network Type में GSM only पर टैप करे और LTE/GSM/CDMA auto विकल्प का चुनाव करे |
  4.  इसके बाद अपने Phone Restart करे, अब आप देखेगे की आपने फ़ोन में अब 4G network आने लगे हैं |

इसे भी जरूर देखे

No comments