[Top 8] Housewife Business Ideas in Hindi | घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया

 कम खर्च में घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाHousewife Business Ideas In 2022 with low investment in Hindi - 

पैसा कमाने के लिए हर कोई भागदौड़ कर रहा हैं कोई प्राइवेट तो कोई बिज़नेस तो कोई सरकारी नौकरी में लगा हुआ हैं | वही महिलाए भी हर क्षेत्र में पुरुषो को कड़ी टक्कर दे रही हैं, वो उनसे कन्धा से कन्धा मिलाकर देश को आगे ले जाने के एक महतवपूर्ण भूमिका निभा रही हैं | ऐसे में आज हम उन महिलाओं के बारे में बात कर रहे हैं जो घर बैठे पैसे कमाने की इच्छुक हैं लेकिन उस बारे में पता न होने की वजह से वे खुद का व्यवसाय आरम्भ करने में असमर्थ हैं | ऐसी महिलाओं और गृहणियो के लिए हम कुछ Housewife Business Ideas in Hindi में लेकर आये हैं जो घर बैठे अच्छी आमदनी करने में पूरी तरह मददगार साबित होगी |

Housewife Business Ideas in Hindi

घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया (Housewife Business Ideas)

अगर कोई महिला अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहती हैं तो उसके लिए पर्याप्त निवेश के साथ बिज़नेस स्टार्ट करने की प्लानिंग की जरुरत होती हैं | बहुत सी महिलाओ के मन में यह धारणा होती हैं कि एक बड़े व्यवसाय के लिए ढेर सारे पैसो की जरुरत होती हैं जबकि ऐसा नहीं हैं | यहाँ हम कुछ बिज़नेस आइडियाज की list दे रहे हैं जिसमे कम निवेश के साथ घरेलू महिलाओं खुद का बिज़नेस शुरू कर सकती हैं |

1. ब्लॉग्गिंग करे 

पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन तरीको में ब्लॉग्गिंग सबसे बढ़िया तरीका हैं महिलाए चाहे तो खाने, एंटरटेनमेंट, न्यूज़ जैसे अन्य किसी विषय में ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते हैं | मान ले आप खाने का ब्लॉग हैं तो आपको अपने ब्लॉग पर प्रतिदिन एक लेख जरूर डालना चाहिए जिससे जल्द से जल्द आपके ब्लॉग पर ढेरो फ़ूड रेसिपी उपलब्ध हो जाए | ऐसे में कम से में ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर रेसिपी पढने आने लगेगे और ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग से आपकी कमाई भी होना शुरू हो जायेगी |

2. कढाई बुनाई का व्यवसाय 

यदि आप एक महिला या गृहणी हैं और घर बैठे व्यवसाय करना चाहती हैं तो कढाई बुनाई का काम आपके काफी काम आ सकता हैं | इसमें निवेश की कोई जरुरत नहीं हैं, आपको कपडा और धागा दिया जाएगा जिससे आप कड़ाई या बुनाई में उपयोग कर सकते हैं | आपकी कारीगिरी (काम) के हिसाब से पैसा आपको मिलेगा, इसे आप चाहे तो अन्य महिलाओं की मदद से पूरा कर सकती हैं या फिर घर पर ही सिलाई बुनाई सेण्टर खोलकर ढेरो महिलाओं को काम पर रखकर खुद का व्यवसाय शुरू कर सकती हैं |

3. क्राफ्ट्स बनान व बेचना 

अगर आपके हाथ में भी कला और हुनर है तो आप भी क्राफ्ट्स बनाने व उन्हें बेचने के व्यवसाय से पैसे कमा सकती हैं | इसके लिए कोई ख़ास प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं हैं इसमें टेडी बीयर , की-रिंग्स, कागज़ के फूल जैसे कई चीजे घर बैठे बनाई जा सकती हैं और उन्हें बाहर बाजार में या अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म पर आसानी से बेचकर क्राफ्ट का व्यवसाय  से ढेरो पैसे कमाए जा सकते हैं |

4. महिलाओं एक लिए योग प्रशिक्षक 

आजकल वजन बढ़ना आम बात हो गई हैं और शरीर पर ध्यान न देने वजह से यह एक बड़ी समस्या बनती जा रही हैं ऐसे में महिलाओं के लिए योग प्रशिक्षक बनना एक बहुत ही अच्छा आईडिया हैं | आप इसमें लोगो के घर जाकर 1-2 घंटे की योग क्लासेज देकर उनसे योग सिखाने की हर महीने फीस ले सकती हैं | इसमें न कोई मशीन की आवश्यकता हैं न ही किसी निवेश की हालांकि कुछ महीने का योग टीचर का कोर्स पूरा करके इस व्यवसाय में कदम रखना उचित रहेगा |

5. यूट्यूब पर वीडियोस डालना 

देखा जाए तो हर बड़ा व्यवसाय यूट्यूब से जुड़ा हुआ हैं और अब तो हर कोई वीडियोस बनाकर यूट्यूब से पैसे कमाने में लगा हुआ हैं | आप भी चाहे तो खुद का चैनल बनाकर व् वीडियोस अपलोड करके पैसा कमा सकती हैं | यदि आप पढ़ाई का शौक़ रखती हैं तो किसी सब्जेक्ट या प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े विडियो बना सकती हैं या फिर डांस का शौक़ हैं तो डांसिंग वीडियोस या अन्य जिस में भी रूचि हो उसके वीडियोस यूट्यूब अपलोड कर सकती हैं | आपने यूट्यूब चैनल पर जितने ज्यादा सब्सक्राइबर व विडियो पर व्यूज होगे उसी के आधार पर आपकी कमाई की गणन की जायेगी |

6. किराना शॉप खोले 

किराना शॉप एक लम्बे समय तक चलने वाला व्यवसाय हैं जिसे महिना और पुरुष में से कोई भी शुरू कर सकता हैं | इसमें आप अपने निवेश के अनुसार दूकान में सामान रख सकते हैं और मांग के अनुसार सामान लोगो को उपलब्ध करा सकते हैं | अच्छी बात ये हैं की आप अधिक सामान बेचने के लिए ऑनलाइन किराना शॉप भी खोल सकते हिं जिसमे बहुत ज्यादा मात्रा में सामान रखने की आवश्यकता नहीं होती हैं |

7. ब्यूटीपार्लर और स्पा खोले 

अगर आपके मेकअप करना और सौंदर्य प्रसधान जैसे चीजो में रूचि हैं उससे जुड़े ज्ञान हैं तो आप कम निवेश से घर पर या अपने पड़ोस पर ब्यूटी पार्लर या स्पा खोल सकते हैं | यह व्यवसाय काफी प्रॉफिटेबल होता हैं आप इसमें उपभोक्ताओं को मेकअप सुविधाए देने के साथ ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचकर अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं |

8. एफिलिएट मार्केटिंग करे 

यदि आपका फ्रेंड्स सर्किल बहुत बड़ा हैं तो आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से एफिलिएट मार्केटिंग के काम शुरू कर सकते हैं | यह जीरो निवेश वाला एक बेहतरीन व्यवसाय हैं इसमें आप उत्पाद बेचकर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए आप अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, मीशो जैसी ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म का सहारा ले सकते हैं | एफिलिएट मार्केटिंग में आपके लिंक से खरीदारी करने पर आपको कुछ प्रतिशत कमीशन के रूप में दिया जाता हैं जो उत्पाद वापसी अवधि पूरी होने पर आपके वॉलेट या बैंक खाते में जोड़ा जाता हैं |

तो पाठको आशा करते हैं की ऊपर बताये गए बिज़नेस आईडिया घरेलू महिलाओं के लिए घर बैठे आमदनी करने में काफी मददगार साबित होगे | अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दूसरो तक पहुचने के लिए सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करे |

इसे भी देखे

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
मीशो एप से पांच हजार हर महीने कमाए
कम निवेश में बिज़नेस शुरू करने के आईडिया

No comments