Get Unlimited Cricket League Coins & Gems For Free

क्रिकेट खेलना हर किसी को पसंद हैं ऐसे में आभाषी दुनिया में क्रिकेट खेलने का आनंद लेने के लिए Cricket League एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता हैं | 

उपयोगकर्ता इसे आसानी से अपने मोबाइल पर इनस्टॉल कर सकता हैं और अपने दोस्तों या ऑनलाइन खिलाडियों के साथ इस खेल का आनंद ले सकता हैं |

कुछ ही वर्षो में यह खेल इतना लोकप्रिय हो गया हैं कि हर कोई Cricket League Free Coins की तलाश में बहुत सारा समय नष्ट कर रहा हैं | अगर आप भी क्रिकेट लीग खेल के free gems की तलाश में हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं क्यूंकि यहाँ आपको मिलेगे unlimited cricket league coins & gems वो भी बिलकुल free में |


क्रिकेट लीग गेम खेलने वाले लोगो को पता होगा कि इस गेम में बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ की क्या महत्ता होती हैं ऐसे में इन्हें अपग्रेड करने यानि कौशल बढाने के लिए आपको कॉइन और जेम्स इकठ्ठा करने की जरूरत होगी | अगर आप बिना एक रूपए खर्चा किये इन्हें मुफ्त में प्राप्त करना चाहते हैं तो मैं यह कुछ तरीके बताउगा जिससे आप प्रतिदिन ढेरो कॉइन और जेम्स मुफ्त में प्राप्त कर सकेगे |

What is Cricket League Game

Cricekt League एक ऑनलाइन गेम हैं जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करके खेला जा सकता हैं | यह एक आभाषी खेल हैं जो केवल २ ओवर का होता हैं इसे आप अपने दोस्तों या दुनियाभर के प्रतिद्वंदियों के साथ खेल सकते हैं |:

इसे भी देखे: Free Fire Game Play on Jio Phone

Benefits of Cricket League

  1. रियल-टाइम मल्टीप्लेयर ऑनलाइन खेल 
  2. सभी एंड्राइड और आईओएस डिवाइस पर समर्तिथ 
  3. 3डी दृष्टि के साथ उच्च गुणवत्ता वाले ग्राफिक डिजाइन
  4. क्विक २ ओवर का मैच अपने दोस्तों या दुनियाभर में खेले 
  5. सिक्के और जेम्स की मदद से लोकप्रिय खिलाडियो को अनलॉक करे 

5 Ways To Get Unlimited Cricket League Free Coins & Gems

1 - Collect Daily Rewards



क्रिकेट लीग में कॉइन और जेम्स पाने के लिए आप एप में Free Rewards सेक्शन में जाकर प्रतिदिन Coins & Gems अर्जित कर सकते हैं | इसमें हर घंटे में आप 100 कॉइन प्राप्त कर सकते हैं और हर 24 घंटे में 600 कॉइन के अलावा Ticket और Gems का लाभ ले सकते हैं हालांकि इसके लिए आपको विज्ञापन पूरा देखना होगा , स्किप करने की दशा में आप रिवॉर्ड पाने के हक़दार नहीं माने जायेगे |

2 - Invite Friends & Get 1500 Coins Each Refer


अगर आप एक बार में unlimited coins कमाना चाहते हैं तो आप क्रिकेट लीग में फेसबुक के माध्यम से दोस्तों को आमंत्रित करके 1500 coins कमा सकते हैं | इसमें जब आपके दोस्त व्हाट'सएप या फेसबुक के भेजे गए आमंत्रण लिंक से क्रिकेट लीग गेम डाउनलोड करते हैं तो आप दोनों मुफ्त सिक्के और जेम्स प्राप्त करते हैं |

3- Unpack Ticket Packs & Avail Coins & Gems For Free


क्रिकेट लीग में आप प्रतिद्वंदी से मैच जीतकर या सिक्के के उपयोग करके बेसिक, डीलक्स और लीजेंडरी टिकेट पैक एक बेहतरीन विकल्प हैं | इस टिकेट पैक को अनपैक करने पर आपको कई सिक्के और जेम्स मिलेगे जिसे आप मैच खेलने और टिकेट पैक खरीदने में इस्तेमाल ला सकते हैं |  

4 - Win High Tour Matches


ज्यादा सिक्के कमाने के लिए आप क्रिकेट लीग में High Tour Matches खेल सकते हैं जिसे जीतने पर आप Match entry fee रिवॉर्ड के रूप में प्राप्त करेगे | अगर आप नए खिलाडी हैं तो मेरे सुझाव से आपको पहले कम प्रवेश शुल्क वाले में मैच खेलना चाहिए और अपने खेल कौशल को बढ़ाना चाहिए | खेल के मुख्य पहलु (गेंदबाजी और बल्लेबाजी) पर अपनी पकड़ मजबूत करने के बाद बड़े मैच खेल सकते हैं और मैच जीतकर सिक्को की संख्या में इजाफा कर सकते हैं |


5 - Buy Coins & Gems in Cricket League


देखा जाए तो प्रतिस्पर्धियो से मुकाबला जीतकर या रिवॉर्ड का दावा करके आप कॉइन अर्जित कर सकते हैं लेकिन आप चाहे तो इन्हें क्रिकेट लीग के गेम स्टोर में जाकर इन्हें खरीद भी सकते हैं हालंकि इसके लिए आपको रूपए खर्चने पड़ेगे जिसमे आप न्यूनतम 99 रूपए में 10 हजार और अधिकतम 5500 रूपए तक सिक्के खरीद सकते हैं |


Steps To Download Cricket League MOD Apk

  1. सबसे पहले Cricket League Mod Apk Download करे |
  2. फाइल को अपने डिवाइस में इंस्टाल करे |
  3. एप के सफलतापूर्वक इनस्टॉल हो जाने पर उसे खोले और अपने फेसबुक खाते से लॉग इन करे |
  4. अब आपको Signup reward के रूप में कुछ coins और gems प्राप्त करेगे जिसे आप मैच खेलने में उपयोग ला सकते हैं |
  5. अब आप प्रतिद्वंदियों से मुकाबला करके और ऊपर बताये गए तरीको से unlimited coin & gems अर्जित कर सकते हैं |

Final Words - अंतिम शब्द 

दोस्तों हमने cricket league free coins & gems पाने के सभी तरीको के बारे में बताया हैं हम आशा करते हैं कि आप शर्तिया इन तरीको से ढेरो सिक्के और जेम्स जमा करने में सफल रहेगे | अगर आपके पास इस लेख से सम्बंधित कोई सुझाव या परेशानी हैं तो कमेंट बॉक्स लिखकर हमें अवश्य सूचित करे |

No comments