Trace Exact Location of Mobile Number - मोबाइल नंबर का सटीक स्थान ट्रेस करें ?

अब हमें कोई भी जानकारी के लिए किसी पर आधारित नहीं होना पड़ता क्यूंकि अब ऑनलाइन हर चीज के बारे में जानकारी उपलब्ध हैं | ऐसे में अब अगर कोई दोस्त आपसे Prank Call करते हुए यह कहता हैं की मैं तुमसे मिलने तुम्हारे शहर आ गया हूँ तो आप आसानी से उसकी mobile number trace कर उसकी exact location का पता लगा सकते हैं |

आज हम इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे की how to trace exaction location of mobile number से जुड़े कई तरीके आपके साथ साझा करेगे |

How To Trace Exact Location of Mobile Numbe

Best Ways to Trace the Location of Mobile Number 

Use Mobile Network Provider Service

यह तरीका आसान नहीं हैं इसमें आपको उस mobile network operator से mobile number location details प्राप्त करने के लिए  request करनी होगी | इसमें आप तभी सफल होगे जब नंबर की जानकारी प्राप्त करने का उचित व वैध कारण होगा |

Use Mobile Tracking Apps

प्ले स्टोर पर बहुत सी एप्स उपलब्ध हैं जो किसी भी मोबाइल नंबर की एकदम सही स्थान का पता लगाने का दवा करते हैं | उनमे से कुछ मुफ्त तो कुछ में भुक्तान की आवश्यकता होती हैं | हालांकि इन एप्स से प्राप्त डाटा शत प्रतिशत सही हो ऐसे कहना बहुत मुश्किल हैं | विश्वशनियता की दृष्टि से भी ये पूर्णतः सुरक्षित नहीं हैं और इनमे स्कैम व डाटा चोरी होने का भय रहता हैं |

इसे भी देखेFind Details of Unkown Number on TrueCaller

Use GPS or EMI Tracking

हर फ़ोन वो चाहे smartphone हो या iPhone सभी में जीपीएस विशेषताएं होती हैं जो फ़ोन की exact location trace करने में मदद कर सकती हैं | ऐसे में सभी फ़ोन में IMEI नंबर होता हैं जिसे फ़ोन में *#06# डायल करके पता किया जा सकता हैं, यह भी उनके स्थान को ट्रैक करने में उपयोग लायी जा सकती हैं | 

Alternate Ways 

Family Safe App

Family Safe एक विश्वशनीय एप हैं जो अपने प्रियजनों व बच्चो की गतिविधियों पर नजर रखने पर के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं | इसमें आप उनके Trace Current Location fo Anroid Phone की पता कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में आश्वश्त हो सकते हैं | 

इस में एप फ़ोन की तरह GPS Location Tracking की सुविधा मिलती हैं इसके साथ इसमें Panic Alert का भी एक फीचर होता हैं जिसे सक्रिय करने पर माता पिता के डिवाइस पर ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ-साथ बच्चे के स्थान और परिवेश की तत्काल सूचना प्राप्त होती हैं |


Get Location via Ip Address

अगर आपके पास Ip Address हैं तो ऑनलाइन बहुत से वेबसाइट मौजूद हैं जो मुफ्त में mobile number location tracing की सुविधा प्रदान करती हैं | इनमे से आप किसी भी का भी उपयोग कर आप मोबाइल नंबर का सटीक स्थान ट्रेस कर सकते हैं आइये एक उदहारण से इसे समझते हैं - 
  1. गूगल पर जाए और अपने डिवाइस का आईपी एड्रेस खोजे | 
  2. अब उसे कॉपी करे और किसी भी Online Ip Tracker पर पेस्ट कर Search करे |
  3. अब आपके सामने आपके डिवाइस की जानकारी सामने आ जायेगी जैसे City, County, Region, Longitude and Latitude, इत्यादि |
  4. आप चाहे तो Longitude and Latitude की मदद से Google Map पर Location trace कर सकते है |

Trace Exact Location using Cmd

  1. अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के कीबोर्ड से Win+R बटन दबाये | 
  2. अब तब तक के लिए cd.. टाइप कर इंटर करे जब तक C:\> तक आये |
  3. अब कमांड netstat -an टाइप कर इंटर करे |
  4. आपकी स्क्रीन पर सभी सक्रिय नेटवर्क कनेक्शन और उनसे जुड़े नेटवर्क प्रोटोकॉल जैसे टीसीपी, यूडीपी, आईपी एड्रेस व अन्य की सूची दिखेगी |
  5. उनमे से जिसका भी चाहे ip adress खोजकर ट्रेस कर सकते हैं |

Final Suggestion

उपरोक्त बताये गए तरीके केवल शैक्षिक व मनोरंजन के उद्देश्य के लिए साझा किये गए हैं | इनके उपयोग से पहले यह जान ले कि यह मान्य नहीं हैं व पूर्णतः अवैध हैं, ऐसे करते पकडे जाने पर हम (दहिंदीरिजल्ट.कॉम) किसी भी प्रकार से उत्तरदाई नहीं होगे |

No comments