IRCTC से Tatkal Ticket Book कैसे करे वो भी Confirm सीट के साथ

हैलो दोस्तों, आप मेरे पिछले article से समझ गए होगे की Irctc क्या है और उसमे नया अकाउंट कैसे बनाये? लेकिन अगर आपको कही सफ़र में अचानक जाना पड़ जाये तो आपको online train ticket book करने पर हो सकता है सीट नहीं मिलेगी.इस समय आप केवल tatkal booking के जरिये ही सीट को reserve कर सकते है.लेकिन इसमें आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेगे क्युकी इसमें अगले दिन की बुकिंग किसी भी ट्रेन में आसानी से मिल जाती है और इसमें आपको महीने भर पहले से रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं होती है.ये तरीका आजकल काफी प्रचलित है और इसमें टिकेट 100% confirm होने की ज्यादा संभावनाए रहती है |
tatkal ticket book kaise kare


Tatkal Ticket Book करने से पहले की तैयारी

आप अगर tatkal टिकेट book करने जा रहे है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा एक तो आप counter पे जाके टिकेट बुक कर सकते है या फिर घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से कर सकते है लेकिन इसमें आपको कुछ तैयारी करनी पड़ेगी जो कुछ ऐसी होगी- 

Smartphone/Laptop/Pc - अगर तीनो में से एक भी चीज है आपके पास तो इसे आप टिकेट बुक करने में इस्तेमाल कर सकते है.

IRCTC Account - आपके पास एक irctc account का होने जरुरी है टिकेट बुकिंग के लिए अगर नहीं है तो पहले एक अकाउंट बनाये 

High-Speed Internet - अब सबसे जरुरी चीजो में एक है इन्टरनेट की स्पीड इसलिए इन्टरनेट स्पीड का तेज़ होना बहुत जरुरी है इसलिए हो सके तो 4G speed हो तभी बुकिंग करना सुरु करे.

Browser - हो सके तो Chrome Browser का इस्तेमाल करे टिकेट बुकिंग के समय क्युकी ये इन्टरनेट इसपे काफी तेज़ चलता है.

Payment Method - ऑनलाइन ट्रेन टिकेट रिजर्वेशन करते समय आप डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से पैसो को भुक्तान करेगे इसका चुनाव पहले ही करना होगा ताकि बुकिंग के आखिरी चरण में आप जल्दी से online payment कर सके.

Tatkal Ticket Book करने सम्बन्धी जरुरी बाते


  • यात्रा के एक दिन पहले ही tatkal train ticket बनती है. 
  • Tatkal ticket booking काउंटर 10:00 AM AC class की और 11:00 AM पर Sleeper class की बुकिंग के लिए खुलता है.
  • tatkal टिकेट का चार्ज और टिकेट के चार्ज से महंगा पड़ता है.

Online Train Ticket Book क्यों करे?

आप सब यही सोच रहे होगे की हम ऑनलाइन ही तत्काल का टिकेट बुक क्यों करे जबकि हम स्टेशन काउंटर पर जाके भी तो बूक कर सकते है तो मै आपको इसके कुछ फायदे बताता हु ध्यान से पढियेगा
  1. आपको कही बाहर जाने की जरुरत नहीं है घर बैठे ही सीट को रिज़र्व कर सकते है.
  2. स्टेशन काउंटर पे लम्बी लाइन लगाने से बचेगे जिससे शारीरिक मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.
  3. समय और पैसे की काफी बचत होगी क्युकी ये काम आप कही पे भी कर सकते है.
  4. आप अगर ही खुद ही टिकेट बुक कर रहे है तो आपको किसी भी एजेंट को पैसे देने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
  5. अगले दिन का रिजर्वेशन आसानी से मिल जायेगा बिना किसी परेशानी के वो भी किसी भी क्लास में second ac हो या third ac या फिर sleeper में.
  6. अगर आप समय पे सीट की बुकिंग कर ले तो Confirm ticket मिलने के 100% संभावनाए रहती है

IRCTC में Online Tatkal Ticket Book कैसे करे?

Step 1:
सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप पे Chrome browser या  Internet Explorer खोले और URL पे www.irctc.co.in टाइप करके इंटरनेट दबाये. या फिर आप लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते है.

Step 2:
अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा आपको इसमें आपको Login बटन पर क्लिक करे.
अब अपना (User Name) Irctc User Id, Password डाले और Captcha code देख कर भरे, फिर SIGN IN बटन पर क्लिक कर दे.
irctc login


Step 3:
From - किस स्टेशन से यात्रा शुरू करनी है
To - आखिरी स्टेशन जहा पे आपको उतरना है 
Journey Date - किस तारीख को यात्रा करनी है
Class - कौन सी टाइप की सीट reserve करनी है first ac/second ac/chair car या sleeper class etc.
ये सब अगर भर दिया है तो Find trains पे क्लिक कीजिये.
sign in irctc account


Step 4:
अब आपके सामने कुछ इस तरह ट्रेन का चार्ट आये आपको इसमें अनुसार कौन सी ट्रेन से यात्रा करनी है 
train reservation chart
उसके सामने Check availability & fare पर क्लिक करना होगा.
क्लिक करते ही आपके सामने जितनी seats reservation के लिए उपलब्ध होगी वो आपके सामने आ जाएगी.
जैसे की इस फोटो में दिख रहा है की 29 Sep 2018 को 0068 सीट उपलब्ध है. अब Book Now पे क्लिक करिए.
available seats

अब आपको Passenger Details भरनी होगी 
  • Name - यात्रा करने वाले यात्री का नाम 
  • Age - उसकी उम्र भरे
  • Gender - Male या Female जो भी हो वो सेलेक्ट करे.
  • Prefrence - इसमें आपको किस तरफ की सीट चाहिए वो चुने (जैसे: lower, middle, upper, side lower, side upper)
  • Senior Citizen Concession - अगर आपकी उम्र 60 साल है या उससे अधिक है तो इसपे क्लिक करके Avail Concession को सेलेक्ट करे.
  • + Add Passenger - अगर आपके साथ कोई और भी यात्रा कर रहे है तो इस्पे क्लिक करके उसकी भी details भरे.
passenger details

  • Travelling with a Child below 5 Years of age? अगर आप 5 साल से नीचे के बच्चे के साथ यात्रा कर रहे है तो उसकी भी details भरे.
  • terms & conditions पे टिक करे.
  • GST Details - अगर आपके पास कोई GST नंबर है तो इसे भरे अन्यथा खाली छोड़ दे.
  • ISD-Mobile Number - वो मोबाइल नंबर डाले जिस पर आप ट्रेन टिकेट बुक होने का मेसेज पाना चाहते है.
  • Captcha code देख कर भरे और Continue Booking पर क्लिक करे.
  • अब आप Review Booking Details Page में Passenger की details एक बार दोबारा देखेगे. एक बार चेक करके Continue Booking पर फिर से क्लिक करे.
travelling passengers details


  •  अब आप payment पेज पर आ जायेगे अब आप चाहे किसी भी payment मेथड से amount pay कर सकते है.
irctc payment page


आपको ये पोस्ट कैसी लगी जरुर बताइएगा | वैसे मैंने यहाँ पर irctc पर तत्काल टिकेट कैसे करे इसके बारे में सारी जानकारी दे दी है फिर भी अगर आपको कोई परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरुर लिखिएगा |

No comments