हैलो दोस्तों, आप सभी IRCTC (Indian Railways Catering and Tourism Corporation)
के बारे में जानते ही होगे लेकिन IRCTC में New Account कैसे बनाये क्या आपको ये
पता है अगर नहीं पता है तो हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढियेगा. अगर आप भी रेल से
सफ़र करना चाहते है तो आपको आपको ट्रेन की टिकेट की बुकिंग की जरुरत होगी ऐसे में
आप चाहे तो घर बैठे ही Indian Railway की वेबसाइट
irctc.co.in में जाकर अपना ऑनलाइन टिकेट बुक
कर सकते है.ये टिकेट आपकी रेल की यात्रा के लिए मान्य है और इसे सफ़र में अपने साथ
ले जाना न भूले |
आगे हम आपको ये बतायेगे की आप IRCTC की साईट पे जाकर online ticket book कैसे कर सकते है साथ ही मै आपको ये भी बताउगा की आपक ट्रेन का running status कैसे चेक कर सकते है | तो आपको बस इतना करना है की हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा और फिर आप भी किसी भी ट्रेन में अपना टिकेट बुक कर सकते है |
Also Read: बैकलिंक्स क्या है ?ब्लॉग के लिए बैकलिंक्स कैसे बनाये?
आगे हम आपको ये बतायेगे की आप IRCTC की साईट पे जाकर online ticket book कैसे कर सकते है साथ ही मै आपको ये भी बताउगा की आपक ट्रेन का running status कैसे चेक कर सकते है | तो आपको बस इतना करना है की हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा और फिर आप भी किसी भी ट्रेन में अपना टिकेट बुक कर सकते है |
Also Read: बैकलिंक्स क्या है ?ब्लॉग के लिए बैकलिंक्स कैसे बनाये?
IRCTC क्या है? जानिये हिंदी में
आपको मैंने ऊपर ही बता दिया है है आप irctc साईट के बारे में लेकिन क्या आपको
ये पता है की इसका पूरा नाम हिंदी में भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम है. रोज 10 लाख से ज्यादा लोग irctc की website को विजिट करते है इससे आप
समझ ही गए होगे की लोग कितना ज्यादा ट्रेन से सफ़र करना पसंद करते है. इतने
ज्यादा लोगो का रेल में सफ़र करने के कारण railway हर साल कई सारे लोगो को
रोजगार देता है.सबसे अच्छी बात ये है हमारा Railway Network दुनिया में 4th वे
स्थान पर है और इसका Headquarter New Delhi में स्तिथ है
IRCTC में New Account कैसे बनाये?
अब आप समझ गए होगे की irctc क्या है तो मैअब आपको बताउगा की irctc में
new account कैसे बनाये. तो आइये कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करते है
Step 1:
Step 1:
- सबसे पहले www.irctc.co.in पर जाये.
- अब Register पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपको Individual Registration वाला फॉर्म दिखेगा जिसे आपको भरना होगा.
- इस फॉर्म में आपको अपनी personaldetails भरनी होगी, आप चाहे तो जैसा मैंने भरा है कुछ उस तरह भर सकते है.
User Name - इसमें आपको कोई नाम इंटर करना होता है, जिस नाम से आप irctc में login करना चाहते है उस नाम को आप इंटर करके देख सकते है की वो User ID available है की नहीं.
उधाहरण: thehindiresult123
Password & Confirm Password - यहाँ आपको कोई भी 8 character या maximum 15 character ka password डालना होगा. इसमें आपको धयान देना होगा की उसमे कम से कम एक letter small और एक letter capital होना चाइये.
Security Question & Answer - यहाँ आप कोई भी security question चुन सकते है और उसका पासवर्ड आप कुछ भी रख सकते है. (इसका इस्तेमाल आप अपना irctc account को रिकवर करने में कर सकते है)
Preferred Language - इसमें आप Hindi या English लैंग्वेज को सेलेक्ट कर सकते है जो भी आपको पसंद हो.
अब Personal Details वाले हिस्से में आप कुछ इस तरह भर सकते है -
- Name: अपना First Name, Middle Name, Last Name भरे.
- Flat/Door/Block No.: अपने घर का नंबर डाले
- Gender: Male या Female सेलेक्ट करे.
- Marital status: इसमें आप married हो या unmarried वो सेलेक्ट करे.
- Date of Birth & Occupation: अपनी जन्म की तारीख और आप क्या काम करते हो वो लिखे.
- Country: आप किस देश में रहते है उसका नाम सेलेक्ट करे.
- Email: अपनी ईमेल आईडी लिखे.
- Isd-Mobile: मोबाइल नंबर इंटर करे.
- Nationality: आप किस देश के नागरिक है उस देश को चुने.
अब Residential Address वाले हिस्से में आपको अपने घर का पूरा पता लिखना होगा
- Flat/Door/Block No.: इसमें अपने घर का नंबर लिखे.
- Street/Lane: अपनी आस पास की सड़क का नाम लिखे.
- Area/Locality: अपने मोहल्ले का नामे लिखे.
- Pin Code: अपने area का पिन कोड लिखे.
- State: अपने राज्य का नाम लिखे.
- City: जिस शहर में रहते है उसका नाम लिखे.
- Post Office: अपने निकटतम डाकघर का नाम लिखे.
- Phone: 10 अंको वाला मोबाइल नंबर लिखे.
Copy Residence to Office Address: इसमें आप Yes वाले आप्शन को सेलेक्ट कर दे इससे आपको अगले column को भरने की आवस्यकता नही होगी.
आगे Captcha Code को ध्यान से देखकर भरे.
I have agreed with the Terms and conditions को tick करके Register वाले बटन को क्लिक करे.
अब आपका irctc account create हो चूका है अब कुछ इस तरह का पेज अपनी कंप्यूटर स्क्रीन पर देखेगे
Step 3:
- जिसमे आपको Click here to login and activate your account पर क्लिक करना है.
- अब आपको अगले पेज में अपने mobile number और email id को verify करना होगा. जिसमे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर पे otp आएगी जिसे सही सही भरना होगा
- अगले ईमेल में अपनी ईमेल आईडी डालनी होगी जिसमे उसी तरह otp देखकर भरना होगा.
Step 4:
- Mobile and Email verification process पूरी होने के बाद आपको Your Account has been verified click here for login पर क्लिक करना होगा.
- तो दोस्तों अब आपका account irctc की वेबसाइट में successfully create हो चूका है अब आप अपने user id और password के द्वारा new irctc account में login कर सकते है.
आपको ये पोस्ट कैसी लगी जरुर बताइएगा | वैसे मैंने यहाँ पर irctc account क्या है और उसमे new account कैसे बनाये इसके बारे में साडी जानकारी दे दी है फिर भी अगर आपको कोई परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरुर लिखिएगा |
No comments