Paytm से Electricity Bill Payment कैसे करे?

Paytm Electricity Bill Payment - मित्रो आप सभी के घर में इलेक्ट्रिसिटी का बिल तो आता ही होगा जिसे आप हर महीने के अंत में या अपनी सुविधानुसार भुक्तान करते है | जिसके लिए हमें बिजली ऑफिस जाना पड़ता है | कई बार हमें लम्बी लम्बी लाइन में लगना पड़ता है और बारी आने पर सर्वर में दिक्कत आने पर बिल जमा नहीं हो पाता है लेकिन क्या आपको पता है अब आप घर पर बैठे-बैठे ही paytm wallet से electricity bill payment कर सकते है |


आजकल बिजली के भुक्तान के लिए कई सारे ऑनलाइन माध्यम है जिसके लिए सबसे पहले आप phonepe app पे अकाउंट बनाये या paytm, amazon आदि, इनमे से किसी का भी चुनाव बकाया बिल के भुक्तान के लिए कर सकते है |

Electricity Bill Payment Paytm से करने से फायदा 

  • अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से घर बैठे कर सकते है |
  • लम्बी लाइन में लगने वाले समय की काफी बचत होगी |
  • ऑनलाइन payment करने पर cashback प्राप्त कर सकते है |
  • पैसा आपके अकाउंट या paytm वॉलेट से कटेगा जिससे आपको खुल्ले पैसे जैसी किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा |
  • बिल जमा हो जाने के बाद आप कभी भी इसका प्रिंटआउट निकल सकते है |

आयुष्मान भारत योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

Paytm Wallet से Online Electricity Bill Payment कैसे करे ?

आजकल paytm app से आप कई सारे काम कर सकते है और अब तो बिजली के बिल का भुक्तान का भुक्तान कर सकते है जिसके लिए आपको नीचे दिए चरणों का पालन करना होगा |
  • सबसे पहले paytm app को खोले 
  • अब Electricity पर क्लिक करे जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है |

  • अगले पेज में आपको दो आप्शन मिलेगे Electricity Boards और Apartment.
  • इसमें आप अगर किसी अपार्टमेंट में रहते है तो आपको शहर और अपार्टमेंट का चुनाव कर सकते है 
  • अगर आप सीधे इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को बिल का भुक्तान करते है तो आप नीचे बताये गए चरणों द्वारा बिल जमा कर सकते है -

  • Select State - अपने राज्य के नाम का चुनाव करे |
  • Select Board - बिजली बोर्ड चुने | (जैसे - UPPCL, NPCL, TPL)
  • District/Type - आपका जिला शहर में आता है तो Urban और अगर गाव में आता है Rural चुने |
  • Account Id - यहाँ पर अपने पुराने बिजली के बिल में देख कर खाता संख्या भरे | 
  • इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करे और आप payment पेज पर आ जायेगे |
  • अगले पेज पर आप को अपने बकाया बिल के भुक्तान के लिए कई सारे आप्शन मिलेगे जिसमे आप paytm wallet balance या अपनी अन्य उपलब्ध किसी भी आप्शन (Debit Card, Credit Card, Net Banking) का इस्तेमाल करके बिल का payment कर सकते है |
  • आखिर में बस Pay Securely बटन पर क्लिक करे और बस हो गया |

Paytm Bill Payment/Recharge Offers

आप नीचे दिए paytm promo codes का इस्तेमाल करके हर रिचार्ज और बिल payment पर paytm द्वारा कैशबैक प्राप्त कर सकते है -
  • THIRTY - पहले रिचार्ज या बिल के भुक्तान पर 30 रूपए का फ्लैट कैशबैक |
  • FIRSTPAY - पहले बिजली के बिल का भुक्तान करने पर 25 रूपए तक का कैशबैक |
  • RECHARGE4MOVIE - 150 रूपए तक का कैशबैक मूवी टिकेट पर |
  • LUCKY200 - हर घंटे 200 लकी यूजर को 100% कैशबैक |
  • LAKHPATI - रिचार्ज और बिल भुक्तान पर 1 लाख तक जीतने का मौका |

मैं आशा करता हु की आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी | इस सूचना को और अधिक लोगो तक पहुचाने के लिए शेयर करना न भूले 

No comments