होम गार्ड सीधी भर्ती 2020 - ऑनलाइन आवेदन, चयन प्रक्रिया, योग्यता की पूरी जानकारी

home guard

होम गार्ड भर्ती 2020 - भारत देश की सेवा करने के प्रति इच्छुक व्यक्ति देश के सुरक्षा बल का हिस्सा बन सकते है इसके लिए देश में सुरक्षा बालो को अलग अलग भागो में बात गया है जिसमे होम गार्ड की भी देश के सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने में महतवपूर्ण भूमिका है |

होम गार्ड कौन होते हैं?

होम गार्ड हमारे भारत देश में सहायक पुलिस के रूप में काम करते है जो की अर्धसैनिक बालो का ही एक हिस्सा हैं जिनकी तैनाती कई जिलो में होती है | ये भीड़ व यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने में अपना योगदान देते है | अब तो होम गार्ड पुलिस के साथ साथ ही काम करते है व कई कार्यो में उनके साथ रहते है |

इसे भी देखे: हिंदी ब्लॉग से पैसा कैसे कमाए? 

इनकी भूमिका को देखते हुए अब इनकी तैनाती कई सरकारी कार्यलाओ, महाविद्यालयो, व सरकारी संस्थानों में होती है | होम गार्ड की समाज के विभिन्न समुदाय से की जाती है जिसके लिए 18-50 के आयु वर्ग के सभी नागरिक इसमें हिस्सा ले सकते है |

होम गार्ड बनने के लिए योग्यता 

शैक्षिणिक अहर्ता 

होम गार्ड बनने के लिए उम्मीदवार का 8वी/10वी/12वी पास होना जरूरी है साथ ही उसे भारत का निवासी होना चाहिए |


आयु सीमा के संधर्ब में 

पुरुष की आयु कम से कम 20 तथा अधिक से अधिक 47 वर्ष तथा महिला उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 तथा अधिक से अधिक 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए | साथ ही इसमें आरक्षित वर्ग को आयु सीम में नियमानुसार छूट दी गई है |


चयन प्रक्रिया 

होम गार्ड की भर्ती के लिए सरकार समय समय पर परिक्षाए आयोजित कराती आई है जिसमे लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर व्यक्तियों का चुनाव होता है |

प्रशिक्षण 

अगर आप लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता पास कर लेते है तो आपको शहर के किसी भी जिलें में 6 महीने या उससे अधिक के लिए ट्रेनिंग यानी प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा | ये प्रशिक्षण टीम के साथ होगा जिसके पूरा होने के बाद ही आपकी तैनाती की जायेगी |

होम गार्ड वेतन 

होम गार्ड का वेतन कितना होता हैं इसका पता लगाने के लिए सबसे पहले ये पता होना चाहिए की उसको दैनिक भाता व अन्य भत्ता कितना मिलता है | वैसे हर राज्यों में भत्ता राशि कुछ ना कुछ बदलाव जरूर होता हैं फिर भी देखा गया है होम गार्ड को 300-400 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से महीने में 12000+भत्ता मिलाकर 18-20 हज़ार तक मिल जाते है |

इसे भी देखे: मोबाइल फ़ोन की इन्टरनेट स्पीड कैसे बढाए?

होम गार्ड भर्ती आवेदन 

अगर आप होम गार्ड बनना चाहते है और जरूरी मांगी गयी सभी योग्यताये रखते है तो आप होम गार्ड भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है इसके लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है व फीस का भुक्तान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग द्वारा भी किया जा सकता है | आवेदन करते समय पदों की संख्या, आवेदन शुल्क, शैक्षिणिक योग्यता, नौकरी स्थान आदि महत्वपूर्ण तथ्यों के भलीभाति पता कर ले |

अंतिम शब्द 
आशा करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की होम गार्ड सीधी भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे व होम गार्ड कैसे बने | अगर आपको ये हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करना ना भूले |

No comments