मोबाइल फ़ोन की इन्टरनेट स्पीड कैसे बढाए ? 8 सर्वश्रेष्ठ तरीके

दोस्तों मुझे नहीं लगता की अब किसी को इन्टरनेट के बारे में बताने की जरुरत होगी क्यूंकि आजकल इन्टरनेट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल भारत में होने लगा है | इसी वजह से कई जगहों पर इन्टरनेट की धीमी स्पीड की समस्या बनी हुई है हालांकि जब से Jio ने इंडिया में दस्तक दी है तब से लोग 4G स्पीड का पूरा लाभ ले पा रहे है वो भी कम दाम में | लेकिन इसमें सबसे बढ़ी बाधा यही है की jio 4G सिम केवल एंड्राइड हैंडसेट पर सपोर्ट करता है जिस वजह से लोग 2G फ़ोन में इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं और internet slow speed के दिक्कत का सामना करते है इसलिए आज हम आपको बतायेगे की कैसे किसी भी फ़ोन में इन्टरनेट स्पीड को कैसे बढ़ाये |

internet speed badhane ke tarike

इस पोस्ट में आप जानेगे की किस वजह से आप इन्टरनेट की full speed का आनंद नहीं ले पा रहे है और साथ ही स्पीड धीमी होने के मुख्य कारणों के बारे में भी इस पोस्ट में आपको बतायेगे | बस आपको इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक ध्यान से पढना होगा और बताये गए सर्वश्रेष्ट तरीको का क्रमानुसार उपयोग करना होगा |

Android Phone की Internet Speed बढाने के सर्वश्रेष्ठ तरीके 

अगर आप अपने एंड्राइड फ़ोन की इन्टरनेट स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो आपको कुछ छोटी छोटी बातो को ध्यान में रखना पड़ेगा जो की निम्नलिखित हैं -

1. Android Phone के मेमोरी की जांच 

ये बात सबसे अहम् है क्युकी इन्टरनेट तभी तेज़ चलेगा जब इसकी मेमोरी में पर्याप्त जगह हो, इसके लिए internal memory की जांच नया फ़ोन खरीदते समय जरुर करनी चाहिए |

जब कभी भी आप गेम खेलते है या इन्टरनेट चलाते है तो RAM ही जो आपके एंड्राइड फ़ोन में चीजो को जल्दी जल्दी करने में आपकी मदद करती है जिस वजह से आप उसमे कई काम एक साथ कर सकते हैं |

आप चाहे तो इसके परफॉरमेंस को और अधिक अच्छा कर सकते है इसके लिए अगर आपके फ़ोन में मेमोरी कम है तो आपको अपने android phone में अच्छी internet speed के लिए एक समय में एक ही काम करना चाहिए और काम होने के बाद उसे बंद करना ना भूले |


2. Clear Catche Files 

जब भी हम अपने फ़ोन में इन्टनेट चलाते है तो इन्टरनेट की फाइल्स हमारे फ़ोन में स्वयं आ जाती है जिसके कारण slow internet की समस्या पैदा हो जाती है फिर भी कई लोग इस बात से अनभिग्य हैं |

इस समस्या के निदान के लिए हमें इन catche files को इन्टरनेट का इस्तेमाल बंद करने के बाद clear करना जरुरी है ताकि ये हमारे फ़ोन में अतिरिक्त जगह ना ले पाए |

इन files को साफ़ करने के लिए आप चाहे तो अलग से कोई app download कर सकते है या फिर आजकल हर एंड्राइड डिवाइस में मेमोरी क्लीनर दिया रहता जिसके इस्तेमाल से आप तुरंत इन files को अपने फ़ोन से हटा सकते है |


3. Mobile Network Manual पर सेट करे 

आप या कोई भी व्यक्ति सिम से सम्बंधित समस्या के लिए उसके कस्टमर केयर को फ़ोन करता हैं तत्पश्चात उसको उसका उत्तर मिल जाता हैं | जब कभी किसी भी नेटवर्क के किसी भी क्षेत्र में पर्याप्त टावर नहीं होते है तो उस क्षेत्र में internet की speed slow आती हैं |

इसके उपाय के लिए आप अगर कस्टमर केयर को कॉल करे तो वो आपको Network Manual पर सेट करने को कहेगी |

समय को बचाने के लिए आप बिना किसी को काल किये ये कार्य स्वयं कर सकते है इसके लिए बस अपने android setting में जाए और Mobile Network को Automatic से Manuel पर सेट कर दे |


4. कम MB की Apps Download करे ?

Mobile में हम अलग अलग कामो के लिए अलग अलग apps download कर लेते हैं जिनका साइज़ ज्यादा होता हैं जिस वजह से हमारा phone memory भर जाती है |

Internet Speed slow होने का एक कारण यह भी है की हम ज्यादा MB की app download कर लेते है इन्ही सब का ध्यान रखते हुए Uber और Ola जैसी apps के दो version आते है एक कम mb में और एक ज्यादा mb में |

इनको आप अपने phone में Play store से download कर सकते है और अपने memory की जगह को खाली रख सकते है |

5. Unused Apps को Uninstall करे?

आजकल कई सारे लोग अपने android phone में कई सारी apps को install करके रखते हैं जिनका इस्तेमाल वो ना के बराबर करते हैं | ये apps इकठ्ठा होकर phone memory में कई सारी MB की जगह ले लेती है और internet speed slow हो जाती है |

इसका उपाय यही है की आप जितना हो सके काम ना आने वाली applications को हटा दे ऐसा करने से ना केवल speed increase होगी बल्कि mobile data भी बचेगा |


7. Best Browser का इस्तेमाल करे

Mobile में internet चलाते समय अधिकतर लोग android browser का ही इस्तेमाल करते है जिस वजह से वे high-speed internet का नहीं ले पाते हैं |

आजकल ऑनलाइन कई सारे ब्राउज़र आते है जिन्हें download करके आप slow internet की समस्या से निजात पा सकते है वैसे Google Chrome browser काफी हद तक internet speed boost करने में मददगार रहा है |

8. Mobile Phone का Software Update करे 

अगर आओ 3G enabled है तो mobile में slow internet चलना सबसे बढ़ी वजह है और देखा गया है कुछ लोग android phone का software update नहीं करते है जिस वजह से उनके पुराने फ़ोन में नए features नहीं पाते है |

अगर आपका ब्राउज़र slow work करता है तो सबसे पहले उसे अपडेट करे क्युकी यही आपके internet speed slow करने का मुख्य कारण हो सकता हैं |

साथ ही अपने android के setting में जाके update बटन पर क्लिक करे इससे ये हो सकता है की नए version के साथ आपका फ़ोन 4G support करने लगे और high-speed internet चला सके |

आशा करता हु ये ट्रिक आपको जरूर पसंद आई होगी | अगर इसकी सहायता से आप अपने फ़ोन के इन्टरनेट की चाल को बढ़ा पाए तो इस post को social media पर share करना ना भूले |

No comments