(4 तरीके) Airtel सिम का Number कैसे निकाले?

दोस्तों हम एक से अधिक सिम रखने की दशा में हम बहुत से नंबर याद नहीं रख पाते ऐसे में यदि आप अपने Airtel सिम का Number किसी कारणवश भूल जाते हैं तो पोस्ट पर एक अंत तक नजर अवश्य डाले |

अलग अलग नेटवर्क के सिम का नंबर पता करने के तरीके व कोड अलग अलग होते हैं अगर आप एयरटेल सिम का नंबर भूल गए हैं तो सेकंडो में अपने नंबर पता करने में सफल हो सकते हैं |

आप बिना एक रूपए खर्च किये अपने Airtel Sim का number बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं | देखा जाए तो पहले की अपेक्षा किसी भी सिम का नंबर पता करने के लिए अब के समय में काफी विकल्प मौजूद हैं जिसमे Ussd Code सबसे कारगर तरीका हैं | यह * से शुरू होता हैं और अंत में # डायल करने पर हमें अपने नंबर का ज्ञान हो जाता हैं | आइये जानते हैं सभी तरीको के बारे में जो एयरटेल सिम का नंबर जानने के लिए काम में लाये जा सकते हैं |

airtel sim ka number kaise nikale
Join Our TELEGRAM Channel to get the latest offers cashback deals

Airtel सिम का Number कैसे निकाले?

अगर बिना अतिरिक्त मेहनत के एयरटेल सिम का नंबर पता लगाना चाहते हैं तो आप नीचे बताये गए तरीको का इस्तेमाल करे ये 100% सभी स्मार्टफ़ोन व् कीपैड फ़ोन में काम करेगी | आइये इनके बारे में गहनता से जाने -

Airtel Sim का Number पता करने के तरीके 

#1 Airtel Thanks App   

यह तरीका एयरटेल सिम का नंबर पता करने के साथ बैलेंस, डेटा जांच  जैसे कई कार्यो में काफी सहायक हैं हालांकि कीपैड फ़ोन के उपयोगकर्ताओं के लिए यह तरीका निरर्थक साबित होता हैं |

एयरटेल के प्रीपेड ग्राहक Airtel Thanks एप से एक क्लिक से Airtel का Number पता कर सकते हैं | 
  • सबसे पहले प्ले स्टोर से Airtel Thanks App Download करे |
  • एप को अपने Smartphone में इनस्टॉल कर उसे खोले |
  • अपने एयरटेल सिम का नंबर से अपने अकाउंट में लॉग इन करे |
  • अब आपको एप से अपने सिम से जुडी सभी जानकारी जैसे बिल भुक्तान, पैक वैलिडिटी, इन्टरनेट पैक इत्यादि मिल जायेगी |

#2 Dialing USSD Code

अपने एयरटेल सिम का नंबर USSD Code से पता लगाने के लिए बस कुछ कोड डायल करने होते हैं जो हर नेटवर्क ऑपरेटर के लिए भिन्न भिन्न होते हैं आप नीचे दिए गए कोड को अपने कीपैड या एंड्राइड फ़ोन से डायल कर अपने एयरटेल सिम का Number पता कर सकते हैं |
  • *1#
  • *282#
  • *121*9#
  • *140*175#
  • *141*123#
  • *240*1600#
इन कोड्स की मदद से आप केवल Airtel के सभी Prepaid Number का पता कर सकते हैं अन्य सिम के नंबर की जांच के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |

#3 Visit Airtel Website

आप ऊपर बताये गए तरीको के अलावा एयरटेल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने Airtel Sim  का Number निकाल सकते हैं, बस नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे -
  • सबसे पहले अपने फ़ोन या पी.सी ब्राउज़र में Airtel.in खोले |
  • अपनी Service ID व Password/OTP दर्ज करे |
  • अब 'My Profile' सेक्शन में जाए और अपने एयरटेल मोबाइल नंबर के अलावा बैलेंस और रिचार्ज की जानकारी भी प्राप्त करे |

#4 Customer Support

यह तरीका थोडा अलग हैं लेकिन पूर्णतः कारगर हैं इसमें आपको Airtel Customer Support से अपने Airtel Sim का Number निकाल सकते हो, हालांकि इस प्रक्रिया में थोडा समय अवश्य लग सकता हैं |
  • सबसे पहले 198 पर कॉल करे (यह टोल फ्री नंबर हैं)
  • सहायक एजेंट से बात करने के लिए IVR पर उपर्युक्त विकल्प का चयन करे |
  • अब आपसे Airtel Sim Registration से जुड़े कुछ सवाल पूछे जायेगे, उन प्रश्नों के उत्तर सही देने पर आप अपने एयरटेल सिम नंबर पता कर सकते हैं |

इसे भी देखे:

तो दोस्तों पोस्ट में अंत में यही आशा करते हैं की आप उपर्युक्त तरीको से अपने Airtel Sim का Number पता लगाने में अवश्य सफल होगे | अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करे व कमेंट के माध्यम से इससे जुडी कमी व परेशानी हमें बताये | 

No comments