अमेज़न कंपनी का मालिक कौन हैं?

दोस्तों आपने अमेज़न की वेबसाइट या एप से कई बार ऑनलाइन शौपिंग की होगी लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेज़न कहाँ की कंपनी हैंअमेज़न कम्पनी का मालिक कौन हैं? आज की दुनिया की हर व्यक्ति बाजार जाकर सामान लेने की अपेक्षा फ्लिप्कार्ट या अमेज़न जैसे शौपिंग प्लेटफार्म से सामान खरीदना ज्यादा पसंद करता हैं ऐसा इसलिए हैं क्यूंकि इसमें किफायती दामो में उत्पादो की ढेरो वैरायटी मिल जाती हैं पसंद ना आने पर आसान रिटर्न की सुविधा मिलती भी हैं | मेरे ख्याल से ऐसा कोई  विरलय ही कोई होगा जो अभी तक इससे अछूता रहा हो |

जैसा की आपको पता होगा की अमेज़न भारत की नंबर 1 ईकॉमर्स शौपिंग वेबसाइट हैं लेकिन क्या आप जानते हैं अमेज़न किस देश की कम्पनी हैं व इसका मालिक कौन हैं | अगर आप नहीं जानते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़े क्यूंकि इसमें हमने काफी सारी ऑनलाइन खोजो के बाद ये जानकरी आपके लिए एकत्र की हैं -

अमेज़न कंपनी का मालिक कौन हैं?

अमेज़न कंपनी का मालिक कौन हैं?

अमेज़न.कॉम कंपनी के संस्थापक Jeff Bezos हैं इनका पूरा नाम जेफरी प्रेस्टन बेजोस हैं | सन 1990-1194 तक इन्होने डी.ई शॉ एंड कंपनी में एक वित्तीय विशलेषक के रूप में कार्य किया तत्पश्चात 12 जनवरी 1994 को अमेज़न कंपनी की स्थापना की |

जेफ़ बेजोस अमेरिका के सबसे प्रसिद्द बिज़नेस टाइकून हैं जो की प्रिन्सटन विश्वविद्यालय से स्नातक हैं | इनके कठिन परिश्रम के कारण यह विदेशी कंपनी भारतीय बाजार मे भी छाई हुई हैं और हर सालाना कई करोडो रूपए भारतीय बाजार से कमाती हैं |

अमेज़न किस देश की कंपनी हैं?

अमेज़न एक बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जिसका मुख्यालय अमेरिका के वाशिंगटन शहर में स्तिथ हैं | अमेज़न की बहुत सी शाखाए भारत देश के अतिरिक्त अन्य देशो में भी हैं जो ई-कॉमर्स, क्लाउड कंप्यूटिंग, डिजिटल स्ट्रीमिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करती हैं | 

अमेज़न पर आप घरेलू उपकरण, कपडे, आभूषण के साथ ओटीटी प्लेटफार्म पर अमेज़न प्राइम की सदस्यता भी ऑफर करता हैं | इसके साथ किंडल स्टोर, अमेज़न स्टूडियो, अमेज़न ड्राइव, फायर टीवी, एलेक्सा, गेम स्टोर जैसे कई सेवाए प्रदान करती हैं |

इसे भी देखे:

आखिरी शब्द 

दोस्तों इस लेख के अंत में हम यही आशा करते हैं कि अब आपको पता चल गया होगा की अमेज़न कंपनी का मालिक कौन हैं व यह किस देश की कंपनी हैं | अगर आप इससे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अमेज़न सेलर अकाउंट बनाए और उस पर उत्पाद बेच कर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं | 

यदि आपके मन में इससे जुड़े और प्रश्न हैं तो हमें कमेंट के माध्यम से सूचित करे और इसे अपने दोस्तों तक पहुचाने के लिए सोशल मीडिया में शेयर करना ना भूले |

No comments