BHIM App से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों आधुनिक युग में अब हमें बैंक की लम्बी लाइनों में खड़े होने की जरुरत नहीं हैं क्यूंकि अब बहुत सी ऐसी एप्स उपलब्ध हैं जिनसे हम सीधे अपने बैंक खाते तक पहुच प्राप्त कर सकते हैं | आज हम एक ऐसी ही BHIM App के बारे में आपको जानकारी देगे जिससे आप एक टैप से किसी को भी Money Transfer व Receive सकते हैं |

जैसा की आपको पता हैं हमारे बैंक खाते में जमा पैसा हमारी मेहनत की कमाई होता हैं किसी भी एप से बैंक खाते को जोड़ देना नुक्सानदायक हो सकता हैं ऐसे में BHIM App पूरी तरह वैध एप साबित होती हैं जो की सरकार की तरफ से सुरक्षित, आसान और Instant Digital Payment की सुविधा के लिए एक UPI सक्षम पहल है |

BHIM App से पैसे कैसे कमाए?

यह एप आपके समय के साथ जेब पर पड़ने वाले अतिरिक्त भार को भी कम करती हैं जिसमे Ticket Booking, Rent Pay, Online Money Transfer जैसे कई काम चुटकियो में कर सकते हैं | बस अपने बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर को भीम तक पहुचने के लिए उपयोग करे और लेनदेन पर कैशबैक के रूप में पैसे कमाना शुरू करे |

BHIM App क्या हैं और इसे क्यों बनाया गया?

BHIM जिसका Full Form हैं Bharat Interface for Money. यह एक भारतीय एप हैं जिसको 30 दिसम्बर 2016 को लांच किया गया था व बी राव आंबेडकर के नाम पर इसका नाम भीम रखा गया हैं | अधिक से अधिक भारतीय इस एप्लीकेशन से जुड़े ऐसे में इसमें 20 से अधिक भारतीय भाषाए सम्मिलित की गई हैं |

देश की बढती हुई जनसँख्या व एंड्राइड फ़ोन के बढ़ते उपयोग देखते हुए BHIM App को भारतीय बाजार में उतारा जिससे की Cashless Transaction को बढ़ावा मिल सके | यह एप इतनी User Friendly हैं की इसे बच्चे से लेकर छोटा व्यापारी भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं | इसमें उपयोगकर्ता Bank Account Add करने के बाद सीधे अपने बैंक खाते से UPI के माध्यम से से Payment व पैसे प्राप्त कर सकते हैं | 

BHIM App पर खाता कैसे रजिस्टर करे?

  1. सबसे पहले Google Play Store से BHIM App Download करे |
  2. डाउनलोड हो जाने के बाद एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर उसे खोले |
  3. अब 20 भाषाओ में से अपनी मनपसंदीदा भाषा चुने जिसे आप उपयोग में लाना चाहते हैं और अकाउंट बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर (जो बैंक खाते से जुडा हो) डालकर उसे OTP के माध्यम से Verify करे |
  4. आगे 4 अंको UPI Pin डाले जिसका इस्तेमाल एप से केवल Money Send या किसी भी Payment के वक़्त करना होगा |
  5. बैंक खाता सफलतापूर्वक जुड़ने व पिन सेट करने के बाद BHIM App पर आपका Account Register हो जाएगा जिसके बाद आप किसी को भी एक क्लिक से पैसे भेज व प्राप्त कर सकते हैं |


भीम एप से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों Bhim App काफी हद तक गूगल पे एप की तरह हैं जिसमे आप हर तरह के डिजिटल लेनदेन, बिल भुक्तान आसानी से कर सकते हैं | वही पैसे कमाने के लिए भी यह एक सर्वोत्तम एप  हैं जिसमे हर लेनदेन पर कुछ न कुछ कैशबैक जरूर मिलता हैं जो की ग्राहकों और व्यापारियो दोनों के लिए लागू हैं |

कैशबैक से पैसे कमाने के लिए ग्राहक एक महीने में अधिकतम 750 रूपए व अगर आप व्यापारी हैं तो हर महीने 1000 रूपए तक कैशबैक के रूप में कमा सकते हैं जो की किसी भी समय भीम एप से अपने बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हैं आइये एक स्क्रीनशॉट के माध्यम से इसे आसानी से समझते हैं -

BHIM App से पैसे कैसे कमाए?

1. BHIM App से First Transaction पर पाए ₹51 का Cashback पाए 

अगर आप BHIM App पर नए हैं तो आप अपने पहले सफल लेनदेन पर 51 रूपए का कैशबैक कमा सकते हैं | बस अपने मोबाइल नंबर के उपयोग से बैंक खाते को लिंक करे और न्यूनतम 1 रूपए का लेनदेन कर 24 घंटे के भीतर Cashback प्राप्त करे | आप किसी भी UPI ID/VPA/Mobile Number/Account number में पैसे भेजकर इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं |

2. BHIM App Refer & Earn Offer से पैसे कमाए

अन्य एप्स की तरह भीम अपने एप की के लिए Referral Program की पेशकश करता हैं जिसमे बिना किसी निवेश के ढेर सारा पैसा कमाया जा सकता हैं | इसमें बस आपको अपने यूनिक रेफरल लिंक या कोड के माध्यम से अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों को आमंत्रित करना होगा | जब वे भीम एप से 50 रूपए या इससे ऊपर का लेनदेन करेगे तो वे तीन transaction तक 25 रूपए प्राप्त करेगे वही आप 10 रूपए Referral Bonus के रूप में प्राप्त करेगे |

भीम एप पर दोस्तों को रेफेर कैसे करे 

  1. सबसे पहले भीम एप को खोले |
  2. एप के Dashboard पर जाए और Menu icon पर टैप करे |
  3. अब अपना Refer & Earn सेक्शन में जाए और Unique Invite Code कॉपी करे |
  4. अब इसे व्हाट्स एप या अन्य सोशल मीडिया पर share करे |
  5. जब कभी आपके referral link के द्वारा Bhim app से जुड़ता हैं और ३ सफल लेनदेन करता हिं तो आप 10 रूपए प्रति रेफेर कमायेगे | 

आखिरी सुझाव 

दोस्तों आशा हैं अब आपको समझ आ गया होगा की BHIM App से पैसे कैसे कमाए? अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के अन्य तरीको के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े और इस आर्टिकल को अन्य लोगो तक पहुचाने के लिए इसे सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करे |

BHIM App क्या हैं व इससे पैसे कैसे कमाए से सम्बंधित किसी भी सुझाव व जानकारी देने के लिए हमें कमेंट के माध्यम से सूचित करे हम जल्द से जल्द आपके सभी प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास करेगे |  

इसे भी देखे:

No comments