Calls Details Kaise Nikale सबसे आसान तरीके 2022

Jio Airtel Vodafone ki Calls Details Nikalne के सबसे आसान तरीके

दोस्तों बहुत से लोग नेटवर्क के कारण तो कुछ सस्ते रिचार्ज प्लान की वजह से एक से अधिक नंबर को उपयोग में लाते हैं ऐसे में किसी भी sim का number पता करने के अलावा उनकी calls details kaise nikale यह प्रश्न उठता हैं | आज इस लेख में हम आपको Jio, Airtel और Vodafone की कॉल डिटेल्स निकालना बतायेगे वो भी हमारी मात्रभाषा hindi में |
 
आज के जमाने में कोई prepaid तो कोई postpaid सिम का इस्तेमाल करता हैं परन्तु जीवन में व्यस्तता होने या किसी अन्य वजह से आप कुछ कॉल उठा नहीं पाते ऐसी incoming या outgoing calls history निकालने में हमारा काफी समय बर्बाद हो जाता हैं | जबकिअसलियत में ऐसी कॉल्स का पता आप चुटकियो में लगा सकते हैं जिनके बारे में नीचे समझाया गया हैं |

हमे अपने Phone Number Calls Details निकालने की जरुरत कब होती हैं?


Calls Details Kaise Nikale

दोस्तों कई बार हमारे phone number पर कई important calls आती हैं या हम dial  करते हैं लेकिन वो नंबर save न होने के कारण हमें call history देखनी पड़ती हैं पर अगर फ़ोन बंद हो जाने या किसी अन्य कारण से call history clear हो जाए तो ऐसे नंबर को recover किया जा सकता हैं |
हालांकि sim की call details पता करने के लिए हम customer care पर बात करके sms या email के माध्यम से हर outgoing और incoming call की details check कर सकते हैं |

नीचे बताये गए तरीको से आप अपने नंबर का call record पता करने के साथ recharge plan, data usage, call history इत्यादि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी निकाल सकते हैं  |

Jio Call Details Kaise Nikale 

सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान व high-speed 4G internet के कारण jio user आये दिन बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में MyJio App पर सभी आने व जाने वाली calls details आसानी से देख सकते हैं साथ ही जरुरत पड़ने पर pdf format में download भी कर सकते हैं |
  • सबसे पहले प्ले स्टोर से MyJio App को डाउनलोड करके उसे अपनी डिवाइस में इनस्टॉल करे |
  • अपना jio number डालकर प्राप्त otp से login करे |
  • अब एप के होमपेज पर बाए तरफ menu पर जाए My Statement विकल्प का चुनाव करे |
Calls Details Kaise Nikale
  • अब आपके सामने तीन विकल्प आयेगे
    •  i) View statement - इसमें आप कॉल की सभी जानकारी देख सकते हैं | 
    • ii) Email statement - इस विकल्प पर सभी जानकारी आपको email address पर प्राप्त होगी | 
    • ii) Download statement - इस विकल्प से आप pdf में download करके सभी कॉल डिटेल्स आसानी से देख सकते हैं |
Calls Details Kaise Nikale
  • याद रखे केवल पिछले 180 दिनों के लिए statement generate किया जा सकता है
  • अब आप ऊपर तारीख कब से कितनी तारीख चुनकर Submit बटन पर क्लिक करे, ऐसा करते ही आपके सामने आपके जिओ सिम की सारी जानकारी सामने आ जायेगी | 
  • वह से Usage Charges सेक्शन पर जाए और Voice विकल्प चुने |
Calls Details Kaise Nikale
  • अगर आप सभी कॉल डिटेल्स देखना चाहते हैं तो Click Here बटन पर क्लिक करे, अब जिस तारीख से जिस तारीख तक आपने तारीख चुनी थी उतने दिन की call details आपके सामने आ जाएगी |
  • इसमें आपने किस नंबर से कितने देर seconds बात की उसकी भी जानकरी आसानी से देख सकते हैं |
Calls Details Kaise Nikale

 
Airtel Call Details कैसे निकाले 

दोस्तों Airtel सबसे पुराने telecom operator में से एक हैं जिसमे पहले call history पता करने व airtel sim card owner details check करने के लिए सिर्फ कस्टमर केयर ही एक मात्र विकल्प था जिसमे काफी समय लगता था लेकिन अब सब बदल चुका हैं आइये देखते हैं किसी भी airtel number की call details कैसे निकालते हैं -
  1. सबसे पहले प्ले स्टोर से AirtelThanks App डाउनलोड करें।
  2. अब ईमेल आईडी से नए खाते के लिए रजिस्टर करें। 
  3. एक बार आपका account create हो जाने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालें।
  4. बस Get Call History ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. इतना करते ही आपको आपकी पिछले 1 year की call history मिल जाएगी।

Vodafone Call Details Kaise Nikale 

जैसा की Vodafone और Idea मिलकर अब VI हो गए हैं ऐसे में आप चाहे तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी कॉल डिटेल्स पता कर सकते हैं इसके अलावा आप अपने फ़ोन से *199*2*3# डायल करके VI last 3 call details पता कर सकते है |

Message के माध्यम से कॉल डिटेल्स के लिए EBILL(स्पेस) Month लिखकर 1234 नंबर पर भेजे, कुछ ही क्षणों में VI sim call history आपके सामने आ जाएगी |
याद रखे आप अपने वीआई नंबर पर आखिल 3 कॉल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इससे अधिक के लिये आप कस्टमर केयर नंबर 199 पर कॉल करके अपनी समस्या के बारे बता कर आप अधिक कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं | 

No comments