Internet से पैसे कैसे कमाए? (8 हिंदी तरीके)

दोस्तों क्या आप भी कोरोना महामारी के बाद से घर बैठे Online पैसे कमाने की सोच रहे हैं लेकिन Internet पर मौजूद असंख्य तरीको में कौन बेहतर हैं इसका चुनाव न करने के कारण दुविधा में हैं तो यह लेख आपके लिए ही हैं क्योंकि आज में ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ चुनिन्दा के बारे में बता रहा हैं | यह तरीके वास्तव में काम करते हैं और इनके उपयोग से हर बहुत से लोग इनसे हर महीने अच्छी Income कर रहे हैं |

आज व्यक्ति हो चाहे स्कूल में पढने वाले छात्र घर बैठे पैसे कैसे कमाए बस यही इन्टरनेट पर खोजबीन करते रहते हैं |  जॉब करने वाले हर महीने तन्क्वाह में बढ़ोत्तरी व बिज़नेस करने वाले ढेर सारे पैसे कमाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहते हैं ऐसे में मैं आपके लिए Internet से Online Paise Kaise Kamaye जाते हैं इससे जुड़े 5 तरीके लेकर आया हूँ | आइये जानते हैं उन तरीको का उपयोग करके ढेर पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं |

जहा Internet अनगिनत जानकरी का एक बड़ा श्रोत हैं वही यह ढेरो लोगो के लिए रोजगार का एक साधन भी हैं | बात चाहे मनोरंजन की हो या चैटिंग की Internet ही एकमात्र ऐसा विकल्प हैं जो सबकी जरुरत को पूरा करता हैं | आप चाहे कही भी हो बस किसी भी डिवाइस में इसका उपयोग करे और हर काम को चुटकियो में निपटाये | आज के यूग में हर बार कुछ नया सीखना व दूसरो को सिखाने के साथ Internet पैसे कमाने का एक सर्वोत्तम विकल्प बन गया हैं |


इन्टरनेट से कमाने के 8 ऑनलाइन सबसे अच्छे तरीके

1. Blogging करके पैसे कमाए 

Blogging अब बचे समय में थोड़े से पैसे कमाने का एक सीमित जरिया नहीं रहा बल्कि अब बहुत से लोग इसे एक Full Time Job की तरह करके ढेरो Earning करते हैं | यह एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जिसमें हर किसी को फ्री में ब्लॉग बनाने व विचार साझा करने की स्वतंत्रता हैं | इच्छुक व्यक्ति ब्लॉगर या वर्डप्रेस में अपना blog बनाकर आसानी से ब्लॉग्गिंग पैसे कमाना शुरू सकते हैं |

अब आपके मन में यह प्रश्न आया होगा कि ब्लॉग तो बना लिया लेकिन इससे कमाई कैसे होगी तो मैं बता दू कि जैसे कोई गूगल या किसी भी सर्च इंजन पर search करेगा की Internet से पैसे कैसे कमाए तो उसके सामने कई website की एक सूची आएगी अब वह जिस भी लिंक पर करेगा तो उस वेबसाइट पर उपलब्ध Content के बीच Ads आते हैं बस उन्ही के जरिये कमाई होती हैं |  


2. Referral Program के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए

किसी भी कम्पनी को अपने हर product को लोगो तक पहुचने या service की जानकारी देने के लिए उनके promotion की आवश्यकता होती हैं ऐसे में विभिन्न तरह Referral Program चलते रहते हैं जिसमे भाग लेकर आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं | कुछ कंपनिया app को download करने तो कुछ दोस्तों को आमंत्रित करने के लिए रिवॉर्ड के रूप में धनराशी देती हैं | हालांकि इससे एक बार में ढेर सारा पैसा कमाना मुश्किल हैं क्यूंकि प्रत्येक सफल रेफरल के लिए आपको एक निश्चित राशि में Referral bonus दिया जाता हैं आप अधिक कमाई करने के लिए अपने दोस्तों को invite कर सकते हैं | 

वर्तमान में गूगल पे, फ़ोनपे, अमेज़न पे जैसी कुछ चुनिन्दा एप्स पर नए उपभोक्ता के लिए यह ऑफर चला रही हैं जिसमें लिंक या रेफरल कोड के माध्यम से खाता खोलने व पहला लेनदेन पूरा करने पर प्रोत्साहन राशि को सीधे बैंक खाते में जमा किया जा सकता हैं |


3. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए 

ऑनलाइन पैसे कमाने का यह तरीका बहुत प्रचलित हैं इसमें प्रोडक्ट या सुविधा को बेचने पर कुछ प्रतिशत कमीशन promoters को दिया जाता हैं | अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, मीशो जैसी कई बड़ी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों की वेबसाइट या एप पर एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़कर आप उत्पाद को की बिक्री पर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं | 

यह Online Income एक बड़ा श्रोत हैं जिमसे बिना एक रूपए लागत के आप चीजे बिकवा कर affiliate earning  कर सकते हैं | इसमें जब कोई उपयोगकर्ता आपके लिंक के affiliate link का उपयोग करके सामान खरीदता हैं तो return period over होने पर उस उत्पाद की कुल राशि को कुछ प्रतिशत हिस्सा कमीशन के रूप में आपके बैंक खाते में जमा कर दिया जाता हैं |


4. YouTubing करके पैसे कमाए

Internet पर YouTube ने आजकल धूम मचा रखी हैं हर कोई अपना yt channel बना कर video upload करके पैसे कमाने में लगा हुआ हैं | ब्लॉग्गिंग की तरह इसे भी बिना किसी निवेश के शुरू किया जा सकता हैं और Google AdSense से ads लगाकर पैसे कमाए जा सकते हैं | 

यूट्यूब से पैसे कमाने का एकमात्र जरिया AdSense नहीं हैं आप इसमें sponsored videos द्वारा और video में किसी उत्पाद का एफिलिएट लिंक लगाकर भी यूट्यूब से पैसे कमाये जा सकते हैं | 

अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो अपने ब्लॉग में इस्तेमाल किये गए कंटेंट पर आधारित विडियो बनाकर उसे यूट्यूब पर अपलोड कर ब्लॉग और यूट्यूब से दोनों से पैसे कमा सकते हैं | देखा जाए तो इसमें पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं होती हैं जैसे जैसे आपके वीडियोस पर views बढ़ते जाते हैं वैसे वैसे आपकी कमाई भी बढती जाती हैं |

5. Facebook से पैसे कमाए

आप अभी तक फेसबुक का इस्तेमाल chatting करने के लिए करते होगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह एक ऑनलाइन पैसे कमाने का एक जरिया भी हैं | इस Social networking साईट में आपको बस इतना करना हैं की एक Facebook Page बनाना होगा यह पेज किसी भी विषय (जैसे Jokes, News, Information, etc.) पर भी बना सकते हैं | जब आपके फेसबुक पेज पर लाइक्स बढ़ जायेगे (1000+) तब आप किसी भी अन्य एफबी पेज के प्रमोशन या किसी भी उत्पाद या सर्विस से जुडी पोस्ट करने के लिए पैसे ले सकते हैं | 

वैसे कई वेबसाइट आपके पेज पर लाइक्स के आधार पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का ऑफर देती हैं इसके अलावा आप चाहे तो अपने फेसबुक पेज को बेचकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं |


6. Online Games Play करके पैसे कमाए

कुछ ही सालो में भारत में Gaming industry मे लोगो का रुझान काफी बढ़ा हैं | Free Fire, Pubg जैसे खेलो ने इसे money earning source के रूप में पेश किया हैं ऐसे में आपके पास भी ऑनलाइन गेम्स खेलकर पैसे कमाने का सुनहरा मौका हैं | आप जिस भी गेम को अच्छा खेलते हैं तो बस उसे खेलना शुरू करे और यूट्यूब पर online streaming भी करे, ऐसा करने से आपके yt channel पर subscriber के साथ वीडियोस पर व्यूज भी बढ़ेगे | कुछ ही घंटे गेम खेलकर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं |

यूट्यूब पर channel sponsor video बना सकते हैं जिसमे एप डाउनलोड करने के लिए आपको पैसे का भुक्तान किया जाएगा | गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए Dream11, MPL, Roz Dhan जैसे कई एप्स हैं जिसमे आप अपने skills के आधार पर खेल खेलकर पैसे कमा सकते हैं |

7. Tutor बनकर पैसे कमाए 

पढने लिखने के शौकीन लोगो के लिए online teaching करके पैसा कमाया जा सकता हैं | अगर आप किसी भी सब्जेक्ट में अच्छी पकड़ रखते हैं तो उसे एक profession में बदले और घर बैठे बच्चो को classes दे | वर्तमान में इन्टरनेट पर Byju’s, Udemy जैसी कई वेबसाइट व एप्लीकेशन हैं जिनको ज्वाइन कर पढाना शुरू कर सकते हैं |

हालांकि आप चाहे तो यूट्यूब पर चैनल बनाकर वहा भी पढ़ा सकते हैं इससे आपको बिना किसी कोचिंग संस्थान से जुड़े आसानी से ट्युटर बनकर इन्टरनेट  से कमाई शुरू कर सकते हैं |

8. Freelancer बनकर ऑनलाइन पैसे कमाए 

हर कोई कम समय व थोड़ी सी मेहनत से पैसा कमाने की इच्छा रखता हैं ऐसे लोगो के लिए Freelancing में skill के बदले पैसा कमाना बाए हाथ का काम होता हैं | इसमें skill based jobs की भरमार होती हैं जिसे चुनने की पूरी स्वतंत्रता होती हैं | ज्यादातर फ्रीलॉसिंग  काम ऑनलाइन पूरे होते हैं ऐसे में बस अपने पसंदीदा काम का चुनाव करे और हर काम के बदले मेहनताना प्राप्त करे |

अगर आप भी Freelance बनकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो Fiverr, Upwork, Toptal जैसे साइटों में रजिस्ट्रेशन करके कमाई करना शुरू कर सकते हैं |

निष्कर्ष 

दोस्तों इस लेख में मैं online money earn करने के genuine ways को hindi में बताया हैं | अगर आप भी addition income करने की चाह रखते हैं तो इन तरीको को जरूर आजमाए और पसंद आने पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भी बताये |

No comments