Adsense Kya Hain Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye

Adsense Kya Hain aur Adsense Se Paise Kaise Kamaye इन सब के बारे में कम ही लोगो को जानकारी होती हैं इसलिए इस लेख में हम आपको इन सब बातो के बारे में गहनता से बतायेगे | कोरोनाकाल से लोगो का घर बैठे पैसे कमाने के प्रति रूचि काफी बढ़ी हैं ऐसे में Youtube से पैसे कमाने की बात हो या Blogging से पैसे कमाने की दोनों में Google AdSense ही सर्वोत्तम विकल्प हैं जिसमे आप Ads के माध्यम से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं |

Adsense Se Paise Kaise Kamaye

आप सभी को ऑनलाइन पैसे कमाने के अलग अलग तरीको के बारे में पता ही होगा Google Adsense से भी आप ब्लॉग बनाकर या यूट्यूब चैनल शुरू कर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं | यहाँ इस बात का ध्यान रखे कि यह Adsense Account Approve होने पर आप पाने Websites या Channel Ads लगा सकते हैं और आप एक महीने में कितना Revenue अर्जित करेगे यह मुख्यतः views या फिर click पर निर्भर करता हैं |

इसे भी देखे: गूगल से पैसे कैसे कमाए? 

Google Adsense Kya Hai aur Adsense se Paise Kaise kamaye

ऊपर बताई गई बातो से आप कुछ कुछ Adsense की उपयोगिता को समझ गए होगे पर Google Adsense क्या हैं इसके बारे में पता होना चाहिए | आसान शब्दों में Google Adsense को Google का एक अहम् हिस्सा माना जाता हैं जो विज्ञापन से होनी वाली कमाई का 70% हिस्सा खुद व 30% Website के Owner को देता हैं |

ज्यादा से ज्यादा Views पाने के लिए New Blog Promote करना जरूरी हैं क्यूकि जितने अधिक लोग Ads को देखेगे उतने ज्यादा Click करेगे और उतनी कमाई अधिक होगी | जब Google Adsense का Monthly Revenue $100 या उससे अधिक हो जाए तो वह स्वतः आपके Link Bank Account में Transfer कर दी जाती हैं |

अगर आप एक सी अधिक ब्लॉग चलाते हैं तो सिर्फ Approved Google Adsense Account से ही काम चल जाएगा जिसमे सारे Blog Link करके Add से Earning होती रहेगी और एडसेंस खाते के अंदर हर एक ब्लॉग या चैनल से होने वाली कमाई का पता लगा सकते हैं |  

इसे भी देखे: गूगल का मालिक कौन हैं व् इसका मालिक कौन हैं 

Google Adsense se Paise Kamaane ke Tarike

Google Adsense से पैसे कमाने के लिए आपका ब्लॉग या YouTube channel होना चाहिए. आप इन दोनों में किसी में भी Ads Placement करके कमाई करना शुरू कर सकते हैं |

देखा जाए तो Google Adsense का Approval पाने के लिए YouTube और Website के अलग अलग Terms हैं जिसमे कि चैनल पर 1k Subscribers के साथ 4k Watch Hours होना जरूरी हैं | ऐसा होने पर आपके चैनल पर Monetization शुरू हो जाएगा और चैनल पर उपलब्ध Videos पर Google Ads आने लगेगे और views के आधार पर कमाई में बढ़ोत्तरी होती जायेगी |

वही वेबसाइट या ब्लॉग की बात की जाए तो इसके लिए ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं हैं बस अपने ब्लॉग पर सामग्री प्रकाशित करते रहे और सामग्री तैयार हो जाने के बाद Google AdSense के लिए आवेदन करे | एक बार खाता स्वीकृत हो जाने के बाद अपने ब्लॉग पर एडसेंस विज्ञापन डाले या Auto Ads विकल्प को Enable कर दे जिससे की विज्ञापन स्वतः आपके ब्लॉग या वेबसाइट या ब्लॉग के Homepage व् Article के अंदर Ads Automatic Insert हो जायेगे | 

याद रखने वाली बात ये हैं की जब तक एक महीने में आपके Adsense Account में Minimum Payout Limit $100 (INR 7475) नहीं होते तब तक यह राशि Bank Account में  Withdraw नहीं होगी, हाँ लेकिन तय सीमा से कम राशि निकालना संभव हैं लेकिन ऐसा करने के लिए आपको Adsense Account Close करने की Request Raise करनी होगी और यह Request Accept होने पर  एडसेंस खाते में उपलब्ध राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जायेगी |

Google Adsense se Jyada Paise Kamane ke 5 Tarike

1. Make A YouTube Channel or Blog

Adsense से पैसे कमाने के दो ही तरीके हैं जिसमे पहला वेबसाइट और दूसरा YouTube हैं | Google Adsense के माध्यम से वेबसाइट के Owner अपने ब्लॉग पर उपलब्ध सामग्री  या YouTube Video पर advertisement दिखाकर पैसे कमा सकते हैं | इसके अलवा ऑनलाइन खोजो से हमें यह पता चलता हैं की जब कोई उपयोगकर्ता Google Adsense के लक्षित किसी विज्ञापन पर क्लिक करता हैं तो Publisher को भुक्तान का 68% प्राप्त होता हैं | 

2. Ads Placement

काफी सारे लोगो विज्ञापन को वेबसाइट के होमपेज पर ढेरो जगह लगा देते हैं जिससे visitor को काफी दिक्कत होती हैं जबकि Google Ads को प्रकाशित सामग्री के अंदर लगाने चाहिए जिसमे अगर सामग्री 500 शब्द की हैं तो 2 और 1000 या उससे ऊपर शब्द होने पर 3 विज्ञापन लगाए |  

3. Avoid Invalid Traffic

हमारे ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर एडसेंस खाता स्वीकृत होने पर तरह तरह के विज्ञापन दिखाई देने लग जाते हैं ऐसे में कई लोग स्वतः या अपने दोस्तों के माध्यम से विज्ञापन पर क्लिक करके कमाई बढाने का प्रयास करते हैं गूगल विज्ञापन पर होने वाले क्लिक के IP Address को Track करता रहता हैं व Invalid Clicks की संख्या अधिक होने पर वह Negative Balance के रूप में एडसेंस खाते में दर्शाता हैं जो अंत में आपके Revenue से काट ली जाती हैं | इन क्लिक की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होने पर एडसेंस टीम की ओर से आपके खाते को ब्लाक या अक्षम करने का खतरा भी बना रहता हैं |

4. Keyword Research & Placement

किसी भी विषय पर लेख लिखने से पहले Idle Keyword की पहचान करना व उसे सही जगह Ads Place करना बहुत महत्वपूर्ण काम हैं | ध्यान दिया जाए तो यह पूरा खेल CPC (Cost Per Click) का होता हैं जब एक बार जब ऐसे शब्दों को खोज कर उन्हें सही स्थान में रख लेते हैं तो उन शब्दों पर होने वाले क्लिक पर अन्य शब्दों की अपेक्षा आय अधिक होती हैं |

5. Use Genuine & Seo Friendly Content 

Google Adsense हमेशा Search Engine में Genuine Content को तरजीह देता हैं ऐसे में आर्टिकल लिखते समय ध्यान रखे की कही से भी Copyrighted Content न हो | इससे आपका वेबसाइट या चैनल में Organic Traffic बढेगा और आप आसानी से Adsense एक महीने में $100 तक Payout प्राप्त कर सकते हैं  |

आपको ये पोस्ट कैसी लगी जरुर बताइएगा | वैसे मैंने यहाँ पर एडसेंस से पैसे कमाने के कई सारे तरीको को हिंदी में आपको बता दिया है फिर भी अगर आपको कोई दूसरा तरीका पता हो तो कमेंट बॉक्स में जरुर लिखिएगा 

No comments