इन्स्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए | Instagram se Paise Kaise Kamaye in Hindi

दोस्तों मेरी तरह हर व्यक्ति प्रतिदिन मनोरंजन के लिए Social Media Platform पर एक नजर जरूर डालता हैं फिर चाहे वो चाहे फेसबुक, व्हाट्सएप, इन्स्टाग्राम ही क्यों न हो, परन्तु क्या आपको पता हैं की वर्तमान में बहुत से लोग घर बैठे Instagram से पैसे कमा रहे हैं | अगर आप भी ऐसा करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े |

बहुत से लोग इन्स्टाग्राम पर अपना अधिकतर समय दोस्तों द्वारा पोस्ट की गयी photo और video देखने में नष्ट कर देते हैं जबकि कुछ लोग बस एक छोटी सी Reel बनाकर अच्छी खासी income कर लेते हैं | 

यह social networking service की भारत में इतना ज्यादा popular हो गया हैं कि वर्तमान में 180 मिलियन active users हैं जिसे देखते हुए अप्रैल 2012 में Facebook Inc. ने लगभग 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर नगद और स्टॉक में इस सेवा का अधिग्रहण किया | 

अगर आपको नहीं पता हैं कि इन्स्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए तो इसके लिए आपको बस कुछ जानकारी की जरुरत होगी जो इस लेख में दी गयी हैं |

Instagram se Paise Kamane ke 5 Sabse Acche Tarike

Page Promotion (पेज प्रमोशन)

दोस्तों आज की दुनिया में Instagram चलाना हर कोई जानता हैं लेकिन क्या आपको पता हैं की ये थोड़ी सी मेहनत किये extra income का एक source बन सकता हैं. अब आप पूछेगे की कैसे? तो मैं बता दू कि अगर आपके Instagram page पर अच्छे खासे followers हैं तो आप घर बैठे इन्स्टाग्राम पर पेज प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं |

यह इन्स्टाग्राम पर पैसे कमाने का सबसे आसान तरीको में शुमार हैं लेकिन आपको ये पता होना चाहिए की किस विषय पर आपको पेज बनाना चाहिए जैसे शायरी, खबरे, चुटकुले, फैशन, फ़ूड, इत्यादि. इसके बाद आपको उससे जुड़े फोटो या रील विडियो बनाकर insta gram में शेयर करने होगे. आपके  Instagram पोस्ट को जितने ज्यादा लाइक मिलेगे उतने ज्यादा फॉलोवर्स बढ़ने की संभावना होगी उसी हिसाब से आपकी इन्स्टाग्राम से आपकी कमाई में वृद्धि होगी |


Sell Products (उत्पाद बेचे)

अभी तक आपने उत्पाद बेचने के कई तरीको के बारे में सुना होगा उसी में Instagram पर सामान बेचने का तरीके आजकल काफी उपयोग किया जा रहा हैं | इन्स्टाग्राम आपको घर बैठे व्यापार करने का मौका देता हैं इसके लिए आप चाहे दूकान के मालिक हैं या घर से सामान बेचना चाहते हैं बस इन्स्टाग्राम पर उसकी फोटो अपलोड करे और लोगो द्वारा order receive करे |

आपके मन में ये प्रश् होगा की इससे पैसे कैसे कमायेगे तो मैं बता दू कि जब कोई आपके उत्पादों को देखेगा और उसे पसंद आने पर वह आपसे contact करके order place करेगा | आप चाहे तो आर्डर की धनराशी को ऑनलाइन या कैश आन डिलीवरी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं | इस प्रकार से आप Instagram पर products sell करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं |

Selling Instagram Account (इन्स्टाग्राम अकाउंट बेचकर)

यह तरीका काफी typical हैं क्यूंकि इसके लिए आपके अकाउंट पर followers की अधिक संख्या होनी चाहिए | आप अपना Instagram account में follower numbers के अनुसार अपने खाते को बेचीं जाने वाली राशि का निर्धारण कर सकते हैं |

वैसे देखा जाए तो Instagram पर account sell करना मान्य नहीं हैं लेकिन इस पर कोई क़ानून न होने की दशा में आप ऐसा कर सकते हैं और कमाई कर सकते हैं |

Instagram काफी हद तक फेसबुक से मेल खाता हैं आपका हर एक post की reach जितनी ज्यादा होगी उतना अधिक फॉलोवर्स बढ़ने की भी संभावना हैं | इसके अलावा इसमें audience का engagement भी काफी मायने रखता हैं क्यूंकि जब भी कोई आपके अकाउंट को खरीदेगा तो वो पहले उसकी popularity के अलावा followers के engagement पर नजर जरूर डालेगा |

अगर आपके पास भी ऐसा Instagram account हैं तो आप उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं | 

Sponsored Post (प्रायोजित पोस्ट करके)

वर्तमान में Sponsorship program के माध्यम से पैसे कमाना काफी चलन में हैं वो चाहे यूट्यूब हो या इन्स्टाग्राम | जब किसी influencer के ढेर सारे followers होते हैं तो उसके द्वारा की गई हर पोस्ट पर audience engage होती हैं जिस वजह से ढेरो लाईक,कमेंट और शेयर भी होते हैं | 

आपका हर valuable content पर audience ज्यादा भरोसा करती हैं और post reach अधिक होने से आपके followers भी बढ़ते हैं | यही देखते हुए कुछ brands अपने product या service के प्रमोट करने के लिए sponsored post करने के लिए कहते हैं जिसके एवज में वे हर एक post के पैसे भी देते हैं | 

शायद आपको पता न हो इन्स्टाग्राम की मशहूर हस्तियों में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो इन्स्टाग्राम से एक sponsored post के लिए $1.6 मिलियन तक charge करते हैं | 

अगर आपके भी 10000 से अधिक followers हैं तो हो सकता हैं कई ब्रांड आपसे स्पॉन्सरशिप पोस्ट के लिए संपर्क कर सकते हैं या आप स्वय कंपनी को approach कर सकते हैं  जिसके लिए आप Upfluence
Famebit वेबसाइट पर एक नजर डाल सकते हैं |

इसे भी देखे:

Affiliate Marketing (एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा)

जब हम किसी company के product को अपने link द्वारा online sell करते हैं तो उसे affliate marketing कहते हैं | इनमे फ्लिप्कार्ट, अमेज़न कुछ प्रमुख वेबसाइट हैं जो अपने उत्पाद की हर  sale पर promoters को कुछ प्रतिशत commission देती हैं इसी तरह इन्स्टाग्राम से भी पैसा कमाया जा सकता हैं अब आप सोच रहे होगे की इन्स्टाग्राम में कैसे एफिलिएट मार्किट से पैसे कमाए तो आइये जानते हैं -

हर company के affiliate program में हिस्सा लेने पर आपको एक link मिलता हैं जिसे आप उनके product या service को online share करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं | आप जब चाहे अपने इन्स्टाग्राम पेज या रील पर लिंक शेयर कर सकते हैं और अपने द्वारा sale होने पर commission earn कर सकते हैं |

अगर आप एक influencer हैं और आपका audience से connect और engagement अच्छा हैं तो आपके पास affiliate marketing के द्वारा instagram se paisa kamane का सुनहरा मौका हैं |

आप इन्स्टाग्राम के अलावा अन्य social media platform पर लिंक साझा कर सकते हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उस लिंक के माध्यम से खरीदारी कर सके और आप अच्छा कमीशन कमा सके |

2 comments:

  1. instagram से पैसे कैसे कमाए

    sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.

    ReplyDelete
  2. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Instagram par kitne followers par kitne paise milte hai

    ReplyDelete