ट्रेडिंग अकाउंट क्या हैं व इसे कैसे खोले?

Trading Account Kya Hai in Hindi: दोस्तों कम समय में पैसे कमाने के लिए शेयर बाजार में पैसे निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं लेकिन जैसे की बैंक में पैसे जमा करने के लिए आपका बैंक खाता होना चाहिए उसी तरह शेयर खरीदने व बेचने के लिए आपका Trading Account होना जरूरी हैं | आज के इस लेख में हम आपको जानकारी देगे की ट्रेडिंग अकाउंट क्या हैं व इसे कैसे खोले?

आप में से बहुत से लोग ट्रेडिंग करके पैसे कमाने के इच्छुक होगे लेकिन इससे कैसे शुरू करे, शेयर कैसे खरीदे व Demat Account अकाउंट कैसे व किसमें खुलवाये |

अगर आप नए हैं तो ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाते समय ध्यान रखे कि कम ब्रोकिंग शुल्क देने के चक्कर में किसी भी Trading App में खाता न खोले क्यूंकि एप्स कभी भी बंद हो सकती हैं जिसमे आपका फण्ड बैलेंस भी शून्य हो सकता हैं | मैं आपको कुछ ऐसी ट्रेडिंग प्लेटफार्म के बारे में बताउगा जिसपर लाखो लोगो ने ट्रेडिंग अकाउंट खोला हुआ हैं व उनके सभी निवेश 100% सुरक्षित हैं |


क्या होता हैं ट्रेडिंग अकाउंट 

दोस्तों जैसे किसी भी शौपिंग वेबसाइट में सामान बेचने के लिए एक सेलर अकाउंट की जरुरत पड़ती हैं वैसे ही  शेयर बाजार में शेयर की खरीदारी व बिकवाली के लिए हमें एक ट्रेडिंग अकाउंट की आवश्यकता होती हैं जहा हम Trade Execute कर सकते हैं | 

ट्रेडिंग अकाउंट में आपके खरीदे हुए शेयर जमा किये जाते हैं व बेचे गए शेयर लिए जाते हैं | आसान शब्दों में कहे तो किसी भी निवेशक को बिना किसी रुकावट के Share Market में व्यापार करने के लिए Trading Account काफी मददगार साबित होता हैं |

ट्रेडिंग अकाउंट किस प्रकार से काम करता हैं?

ट्रेडिंग अकाउंट से शेयर खरीदने के लिए ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे होना जरुरी होता हैं | बहुत से लोगो को पता नहीं होगा कि डीमैट अकाउंट का इस्तेमाल करने के लिए उसे बैंक अकाउंट से लिंक करना पड़ता हैं किसी भी शेयर को खरीदने के लिए पहले आपको अपने बैंक अकाउंट से ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे जमा करने होते हैं | वही शेयर बेचने पर ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे आते हैं जहा से आप आप अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते हैं |

निवेशक जो भी शेयर खरीदना चाहता हैं तो वह अपने ट्रेडिंग काउंट के माध्यम से आर्डर दे सकता हैं | यह लेनदेन स्टॉक एक्सचेंज में प्रसंस्करण के लिए जाता है। निष्पादन होने पर, आर्डर की गई संख्या के शेयर उसके डीमैट खाते में जमा हो जाते हैं और उन शेयरो की कुल खरीद राशि सीधे ट्रेडिंग खाते से काट ली जाती है।

ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए जरुरी चीजे

  • आयु 18 या उससे ऊपर होनी चाहिए 
  • Identity Proof - पैन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड 
  • Address Proof - आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक अकाउंट 
  • कैंसल चेक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 

ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खुलवाये? 

शेयर बाजार में लोगो की बढती हुई रूचि को देखते हुए आजकल Upstox, Zerodha जैसी  बहुत सी स्टॉक ब्रोकिंग एप्स प्ले स्टोर में उपलब्ध हैं जिनमे आप Demat Account खोलकर ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं |
  1. ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए आपकी आयु 18+ होनी चाहिए व Documents में PAN व Aadhaar Card होना चाहिए | 
  2. अकाउंट खुलवाने के लिए इन पैन व आधार की जानकारी भरने के बाद उसका Otp verification करना होगा |
  3. Brokage Plan चुनने के बाद Equity और Commodity में जिस भी Segment में ट्रेड करना चाहते हैं उसका चुनाव करे |
  4. आधार, पैन, कैंसिल चेक, एक सफ़ेद कागज़ पर अपने हस्ताक्षर करके Upload कर दे |
  5. E-sign with Aadhaar OTP पर क्लिक करके आधार को सत्यापित करे |
  6. Bank Account को ट्रेडिंग खाते से सफलतापूर्वक Link करने के पश्चात 24 घंटे के भीतर आपका Account Activate हो जाएगा | 
  7. आखिर में Username और Password आपके Email Address पर भेज दिया जाएगा | 

ट्रेडिंग अकाउंट से क्या क्या कर सकते हैं?

  • ट्रेडिंग अकाउंट से शेयरो का लेनदेन (खरीद व बेच) कर सकते हैं |
  • मोबाइल एप्लीकेशन या वेबसाइट के माध्यम से ट्रेडिंग खाते में लॉग इन कर सकते हैं |
  • आसानी से UPI या Paytm का उपयोग करके अपने बैंक खाते से ट्रेडिंग खाते में पैसे जमा कर सकते हैं |
  • राशि की कमी होने पर मार्जिन की सुविधा का लाभ लेकर संपत्ति मूल्य का कुछ प्रतिशत भुक्तान करना, शेष राशि बैंक या broker से उधार लेकर |

ट्रेडिंग अकाउंट से जुड़े कुछ प्रश्न

क्या ट्रेडिंग अकाउंट और डीमैट अकाउंट एक ही होता हैं?

बिकुल नहीं! दोनों में बहुत बड़ा अंतर होता हैं, ट्रेडिंग अकाउंट से आप शेयर बाजार के लेनदेन कर सकते हैं वही डीमैट अकाउंट में निवेशक अपने खरीदे शेयर को सुरक्षित जमा रख सकता हैं |

ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने पर कितना शुल्क देना होता हैं?

अलग अलग ब्रोकर ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए अलग अलग चार्ज करते हैं जैसे ज़ेरोधा में Online Account Opening का Fee ट्रेडिंग और डीमैट खाते के लिए 200 रुपये है और Upstox 250 चार्ज करता हैं | इसके अतिरिक्त वार्षिक रखरखाव शुल्क (एएमसी) पर कुछ शुल्क लेते हैं |
 
क्या कोई भी ट्रेडिंग अकाउंट खुलवा सकता हैं?

ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए और जरुरी दस्तावेजो में पैन व आधार कार्ड भी होना अनिवार्य हैं |

ट्रेडिंग अकाउंट के कितने प्रकार होते हैं?

वर्तमान मे मानक ट्रेडिंग अकाउंट और कमोडिटी ट्रेडिंग अकाउंट होते हैं जिसमे पहले में (Standard Trading) आप इक्विटी व्यापार इंट्राडे (ट्रेडिंग और डिलीवरी, फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (एफएंडओ), एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ), म्यूचुअल फंड और करेंसी फ्यूचर्स दोनों) कर सकते हैं | वही दुसरे में (Commodity Trading) सोना, चांदी, तांबा और कच्चे तेल जैसी वस्तुओं में व्यापार कर सकते हैं |

आखिरी शब्द

दोस्तों इस लेख के अंत में हम यही आशा करते हैं कि अब आप समझ गए होगे की ट्रेडिंग अकाउंट क्या हैं हिंदी में? अगर आपके मन में Demat Account या शेयर मार्किट से सम्बंधित कोई प्रश्न या सुझाव हैं तो हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य सूचित करे |

इसे पर एक नजर डाले

No comments