Upstox से पैसे कैसे कमाए?

हेल्लो दोस्तों, आजकल हर कोई कम समय में ढेरो पैसा कमाना चाहता हैं ऐसे में Share Market में पैसे निवेश करने ऑनलाइन पैसे कमाना एक बढिया विकल्प साबित हो सकता हैं | कोरोनो महामारी के बाद से लोगो के  शेयर बाजार के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए बहुत से नए Broker सामने आये हैं जिनमे से एक हैं Upstox जो Free Demat Trading A/C की सुविधा दे रही हैं | आप इससे पैसे कमाने के लिए शेयर खरीदने व बेचने के अलावा Mutual Fund, IPO में पैसे निवेश करके बढ़िया रीटर्न प्राप्त कर सकते हैं | Upstox में Without Investment के पैसे कमाने के और भी तरीके हैं जिसके बारे में जानने के लिए इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़े |

Upstox से पैसे कैसे कमाए?

यह भी देखे:


Upstox क्या हैं?

Upstox भारत में ज़ेरोधा के बाद सबसे तेज़ी से बढ़ते निवेश प्लेटफार्म हैं जो IPO, Mututal Fund में निवेश में जीरो कमीशन चार्ज करता हैं | पेपरलेस प्रक्रिया के तहत उपयोगकर्ता अपस्टोक्स में खाता खोल सकते हैं और इसके वेब और मोबाइल प्लेटफार्म के माध्यम से अपने खाते तक आसान पहुच प्राप्त कर सकते हैं | शेयर मार्केट में कम निवेश के साथ पैसे कमाना इसमें संभव हैं Upstox में Trading करने के अलावा कुछ अन्य रास्ते हैं जो मुफ्त में पैसे कमाने के लिए काफी उपयोग में लाये जाते हैं |

Upstox से पैसे कैसे कमाए? 

तो दोस्तों ऊपर बताई गयी बातो से अपस्टॉक्स के बारे में समझ गए होगे आइये जानते हैं Upstox से पैसे कैसे कम सकते हैं वो भी थोड़ी से मेहनत करके |

Upstox के Referral Program द्वारा पैसे कमाए 

मेरी तरह आप भी बिना निवेश के पैसा कमाने के प्रयास में हैं तो Upstox के Referral Program से पैसा कमा सकते हैं | इसके लिए आपका Upstox पर account kyc verified होना जरूरी हैं जिससे बाद आपको यूनिक रेफरल कोड मिलेगा जो दोस्तों को आमंत्रित करने के लिए आवश्यक हैं | जब आपका रेफरल आपके द्वारा दिए गए लिंक या कोड से अपस्टॉक्स से जुड़ता हैं तो आप 400 रूपए और ट्रेडिंग करने पर अतिरिक्त 200 रूपए कमाते हैं जिसे किसी भी समय आप अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते हैं | 

आप Upstox के refer & earn पेज पर जाकर अपना mobile number या client code दर्ज करके अपना unique referral code प्राप्त कर सकते हैं |

अपस्टॉक्स के जरिये शेयर बाजार में निवेश करके 

कम दाम में shares खरीदकर बढे दाम में बेचकर शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए Upstox एक बेहतरीन stock broker हैं | इसमें आपको ब्रोकरेज कैलकुलेटर, स्पैन कैलकुलेटर, ऑप्शंस बिल्डर जैसे कई टूल मिलते हैं जिससे आप अपने निवेश पर पैनी नजर रखकर कम हानि व अधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं |

अपस्टॉक्स पर थोड़ी से knowledge के साथ आप आईपीओ, म्यूच्यूअल फण्ड, फ्यूचर एंड ऑप्शन्स में पैसा invest करके अच्छा return प्राप्त कर सकते हैं | हालाकि stock trading करने से पहले इसके बारे में गहनता से पढ़ ले ताकि कम हानि पर अधिक लाभ कमाने में सफल हो सके | 

Upstox में Demat Account कैसे खोले 

दोस्तों Upstox में Free Demat Account खोलने के लिए आपकी आयु 18+ होनी चाहिए व पहचान पत्र के लिए PAN Card व Address Proof में आधार कार्ड होना चाहिए | अगर आपके ये पास यह सब Documents हैं तो आइये जानते हैं अपस्टॉक्स में अकाउंट कैसे खोले -
  • सबसे पहले अपस्टॉक्स की वेबसाइट या एप खोले |
  • अब अपना मोबाइल नंबर डाले और Sign up with mobile number पर करे |
  • अपने नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज कर उसे verify कर आगे बढे |
  • अब अपने Pan details और Date of Birth भरे  |
pan details
  • अगले पेज पर, आपको अपने बारे में कुछ विवरण देने की आवश्यकता है जैसे - लिंग, वैवाहिक स्थिति, वार्षिक आय, व्यापार का अनुभव, व्यवसाय, पैन कार्ड पर पिता का नाम, टैक्स रेजिडेंसी।
about yourself
  • Equity और Commodity में जिस segment में ट्रेड करना चाहते हैं उनको चयन करे | New Account Open करने पर free surprise stock जीतने के लिए UPSTOX500 कूपन लागू करे |
set trading prefrences
  • आगे अपना Bank Account details भरे जो की आपके आवेदक के आधार से link होना चाहिए |
bank account details
  • अब एक सफ़ेद पेपर पर अपने Sign करे और उसकी फोटो क्लिक करके upload कर दे  | ध्यान रखे आपको Income proof को अपलोड करने की कोई आवश्यकता नहीं हैं क्यूंकि यह optional हैं |
take a photo of yours
  • अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक हैं तो e-sign with Aadhaar OTP बटन क्लिक करे और लिंक न होने की दशा में में I will courier the form पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड प्रिंट व साइन करने के बाद अपस्टॉक्स के हेड ऑफिस भेजे जो की मुंबई में हैं |
e-sign with otp
  • पहले विकल्प चुनने पर आप NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुच जायेगे जहा आपको आधार नंबर डालकर उसे मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP से सत्यापित करना होगा |
  • यदि फॉर्म में भरी गई जानकारी सही हैं तोआवेदन के 24 घंटे के भीतर अपस्टॉक्स पर आपका Free Demat Account खुल जाएगा  और आपका Account Activate होने पर आपका ट्रेडिंग Username और Password आपको email address पर भेज दिया जाएगा।
दोस्तों इस लेख के अंत में यही आशा करते हैं की अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं | इस लेख से सम्बंधित अगर आपके पास कोई सुझाव हैं तो हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य सूचित करे |

इसे भी जाने:

No comments