5 Best Money Earning Apps in India - ऑनलाइन कमाई के लिए 5 बेस्ट एप्स

दोस्तों आजकल हर किसी के हाथ में मोबाइल हैं फिर भी बहुत से लोग रोजगार की तलाश में इधर उधर भटकते रहते हैं | आज इस लेख में मैं 5 Best Earning Apps In India मतलब पैसे कमाने वाली एप्लीकेशन के बारे में जानकारी साझा कर रहा हूँ जिसकी मदद से आप कही से भी और किसी भी समय ऑनलाइन कमाई करना शुरू कर सकते हैं | यह apps इस्तेमाल करने पर आपको कितना referral reward मिलेगा व कैसे इन एप को download करना हैं इसका लिंक आपको इसी लेख में मिल जाएगा |

5 Best Money Earning Apps in India

आपने इससे पहले ऑनलाइन खेल खेलकर पैसे कमाए होगे लेकिन अब मार्किट में बहुत सी ऐसी एप्स उपलब्ध हैं जिनका इस्तमाल करके,  दोस्तों को रेफेर करके, product resell करके आसानी से पैसा कमा सकते हैं |

उपयोगकर्ताओं की सहूलियत के लिए हम केवल चुनिन्दा एप्लीकेशन की एक सूची तैयार की हैं जो हर एंड्राइड और आईओएस प्लेटफार्म पर काम करते हैं | अच्छी बात ये हैं कि ये पूरी तरह आजमाई हुई है और अगर आप ढंग से इनका उपयोग करते हैं तो आप guranteed इन apps से पैसे कमाने में सफल होगे |

1. Google Pay App

Google Pay App आपके लिए एक best earning app साबित हो सकता हैं गूगल एक ऑनलाइन भुक्तान एप हैं जिसमे आप रिचार्ज, बिल भुक्तान, बैंक से पैसे ट्रान्सफर, टिकेट बुकिंग इत्यादि काम चुटकियो में कर सकते हैं | 
इस एप में हर लेनदेन पर आपको scratch card मिलता हैं जिसमें स्क्रैच करने पर कुछ न कुछ cashback आपको मिलते हैं जो कुछ ही मिनटों में बैंक खाते में जमा हो जाते हैं |

इसके अलावा Referral Program में भाग लेकर आप दोस्तों को रेफेर कर सकते हैं और यदि वे आपके रेफरल लिंक से एप को डाउनलोड करके पहला सफल यूपीआई ट्रांजैक्शन पूरा करता हैं तो आप आप 51 रूपए रिवॉर्ड के रूप में प्राप्त करते हैं जो आपके बैंक खाते में जमा हो जाता हैं |

यह एप ऑनलाइन कमाई करने के लिए एक बेहतरीन एप हैं क्यूंकि इसमें इंडी होम, गल्ली क्रिकेट जैसे कई गेम खेलकर आप गूगल पे एप से पैसे कमा सकते हैं |

2. PhonePe App

पेटीएम, गूगल पे, मोबिकविक एप जैसे PhonePe App एक secure payment app हैं जो आपको बकाया बिल का भुक्तान, मोबाइल/डीटीएच रिचार्ज, ऑफलाइन/ऑनलाइन स्टोर पर भुक्तान, यूपीआई से पैसे लेनदेन जैसे कार्यो को अनुमति देता हैं |

अन्य एप्स की तरह लेनदेन करने पर इसमें आपको कैशबैक के रूप में (स्क्रैच कूपन) रिवॉर्ड मिलता हैं व फ़ोनपे वॉलेट से पैसे ट्रान्सफर करके असली नगदी में प्राप्त कर सकते हैं |

किसी भी दोस्त या अन्य को त्वरित भुक्तान या बैंक खाते में ट्रान्सफर के लिए फ़ोनपे एप का चुनाव करे और कैशबैक के रूप में मुफ्त में पैसे कमाए | अगर आपको किसी भी काम के लिए पैसो की जरुरत हैं तो फ़ोन पे से लोन कैसे लेते हैं लेख पर एक बार नजर जरूर डाले |

3. Meesho App

Meesho App सामान खरीदने के अलावा आप सामान बेचकर पैसे कमा सकते हैं इस एप को मैंने Best Earning Apps in India के सूची में नंबर 3 पर रखा हैं क्यूंकि इसमें पैसे कमाने के कई विकल्प उपलब्ध हैं | प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करे या मीशो की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप इसका उपयोग कर सकते हैं |

Meesho App पर seller बनकर आप 0% कमीशन पर ऑनलाइन बेचकर बिना किसी परेशानी के मुफ्त बिक्री का आनंद ले सकते हैं | सस्ते दामो पर उत्पाद खरीदकर आप दोस्तों या रिश्तेदारों को खरीद राशि पर मार्जिन तय कर सकते हैं व जब वे आपके लिंक से खरीद पूरी करेगे तो मार्जिन राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाती हैं |

मीशो एप से Referral के माध्यम से अच्छी खासी कमाई की जा सकती हैं | इसमें जब आप किसी दोस्त के पास इस एप को डाउनलोड करने के लिए आमंत्रित करते हैं और वे खाता खोले समय आपके रेफेर कोड को लागू करेगे तो आप उनकी पहली 3 खरीदारी तक 25% of sales कमीशन के रूप में अर्जित करेगे |

4. Pigi App

शरीर बनाने के लिए आपने जिम जरूर गए होगे और सप्लीमेंट भी आजमाए होगे | Pigi App इन्ही सब चीजो के लिए विख्यात हैं जहा आप genuine suppliments किफायती दामो पर आर्डर कर अपने घर पर मंगा सकते हैं |

इससे पैसे कमाने के लिए आपको पिगी रेफरल कोड को दोस्तों व अन्य के साथ साझा करना होगा  | जब आपका दोस्त आपके लिंक या कोड के द्वारा अकाउंट रजिस्टर करता हैं व पिगी से कोई आर्डर करता हैं तो आप खरीद मूल्य का 10% PigiBank cash के रूप में कमायेगे | बैंक खाते का विवरण दर्ज कर इस राशि को बैंक खाते में ट्रान्सफर कर भुनाई जा सकती हैं |

Pigi को एक best earning app कहना गलत नहीं होगा क्यूंकि जितने ज्यादा आपके कोड का उपयोग कर उत्पाद की खरीद करेगे उतना ज्यादा आप रेफरल बोनस के रूप में भी आय बढती जायेगी |

5. CashKaro Earning App

ऑनलाइन खरीदारी करते समय छूट पाने के लिए आपने काफी सारा समय कूपन ढूँढने में बर्बाद किया होगा | आज भी काम कर रहे कूपन का दावा कर रही कई फर्जी वेबसाइट लोगो का ध्यान भटकाने के लिए तरह तरह के कूपन व ऑफर चला रही हैं जो की अंत में पूरी तरह बेकार साबित होती हैं |

इन्ही सब से बचने के लिए उपयोगकर्ता CashKaro App या वेबसाइट के माध्यम से खरीदारी करके 75% तक छूट प्राप्त कर सकते हैं | आप चाहे जिस भी साईट से खरीदारी करते हो वर्तमान में 1500+ से अधिक shopping sites से जुड़े discount coupon उपलब्ध हैं | अच्छी बात ये हैं की कैशकरो वॉलेट में कमाये हुए cashback को बिना कोई शुल्क के  e-gift voucher से real cash में परिवर्तित किया जा सकता हैं |

अगर आप स्वयं खरीदारी से बचना चाहते हैं तो कैश्करो रेफरल कोड एक को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं, जैसे जैसे आपके लिंक से खरीद होती जायेगी 10% referral earning के रूप में पैसे आपके कैशकरो वॉलेट में जुड़ते चले जायेगे |

No comments