PhonePe Wallet Se Money Transfer Kaise kare? Hindi Tricks

 दोस्तों आजकल अधिकतर एप हर लेनदेन पर कैशबैक की पेशकश कर रही हैं वही कुछ एप्स कैशबैक को सिर्फ शौपिंग, रिचार्ज, बिल भुक्तान जैसे कार्यो में भुनाने की अनुमति देती हैं | आज हम एक ऐसी ही फ़ोनपे एप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे मिलने वाले cashback को PhonePe wallet में  जोड़ा जाता हैं ऐसे में PhonePe wallet balance को Bank Account में Transfer कैसे करे यह एक बड़ा प्रश्न उठता हैं | आज इस आर्टिकल में हम आपको उन तरीको के बारे में बतायेगे जिससे आप फ़ोनपे कैशबैक को आसानी से अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकेगे |

दोस्तों जब भी हम PhonePe App से मोबाइल रिचार्ज या बिल भुक्तान जैसे कोई कार्य करते हैं तो उसके एवज में हमें कुछ न कुछ पैसा कैशबैक के रूप में मिलता हैं और खाता केवाईसी सत्यापित होने के बावजूद PhonePe से wallet balance transfer नहीं कर पाते ऐसे में कई direct विकल्प नहीं होता परन्तु कुछ ऐसे तरीके हैं जो पूरी तरह कारगर हैं आइये जानते हैं उनके बारे में | 


PhonePe Wallet का क्या इस्तेमाल होता हैं?

किसी चीज की खरीदारी या सेवाओं के लिए ऑनलाइन भुक्तान के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग किये बिना PhonePe wallet से भुक्तान करना एक सरल व सुरक्षित तरीका होता हैं | इसमें आप अपने बैंक खाते से पैसे वॉलेट में जमा कर सकते हैं और त्वरित भुक्तान कर सकते हैं | 

इसके अलावा छोटे से लेकर बड़े व्यापारियो यह वॉलेट काफी मददगार साबित हुआ हैं जिसमे प्रतिदिन ₹1 लाख की एक व्यक्तिगत लेनदेन सीमा के साथ-साथ प्रति दिन 20 UPI लेनदेन हैं |

PhonePe Wallet से किन दशाओं में पैसे ट्रान्सफर नहीं होगे

फ़ोनपे वॉलेट पर प्राप्त कैशबैक को आप withdraw नहीं कर सकते हैं हां अगर आप अपने बैंक खाते से वॉलेट में जमा किये हैं तो उसे PhonePe wallet से दोबारा खाते में ले सकते हैं | याद रखे -
  • फ़ोनपे Referral Program या Reward के रूप में Earned Cashback निकाला नहीं जा सकता |
  • यूपीआई या अन्य माध्यम से किसी भी व्यक्ति के अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं |
  • कैशबैक केवल Online shopping या Bill payment जैसे कार्यो में उपयोग किया जा सकता हैं |
  • Account KYV verified होने पर भी कैशबैक को बैंक अकाउंट में withdraw नहीं किया सकता |

PhonePe Wallet Se Money Transfer Kaise kare

अगर आप बिना कुछ खर्च किये PhonePe Wallet Balance Transfer करना चाहते हैं तो ढेरो वेबसाइट कई ऐसी ट्रिक बताएगी जो 100% percent कारगर होने का दावा करेगी जिसमे से कुछ ही सही होगी इसलिए मैं यहाँ PhonePe wallet से जुडी bank account transfer tricks बता रहा हूँ जिसके इस्तेमाल से आप free में cashback को real cash में प्राप्त कर सकते हैं |

PhonePe Wallet Se Bank Account Me  Money Transfer Karne Ki Tricks

#1 Gold Trick

यह तरीका हमेशा काम करता हैं फोनेपे वॉलेट पर चाहे कितना ही रूपया जमा हो आप उसे आसानी से bank account पर transfer कर सकते हो | हालांकि इस प्रक्रिया में कुछ 5-6% तक charge देना पड़ेगा, इसके अलावा आप 5 रूपए से नीचे के गोल्ड कीमत को नहीं बेच सकते हैं |

इस प्रक्रिया में आपको अपने PhonePe Wallet Balance से Digital Gold खरीदना होगा जिसे आप 1 दिन बाद यानी 24 घंटे पूरा होने पर बेचकर पाने बैंक खाते में पैसे पा सकते हैं |
  • सबसे पहले फोनेपे एप पर साइन इन करे या नया अकाउंट बनाए | 
  • एप के होमपेज Investments सेक्शन में 24k Gold बटन पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामने दो विकल्प आयेगे जिसमे Safegold और MMTC-PAMP होने |
  • आप अपने wallet balance के हिसाब से किसी भी एक विकल्प का चयन करके Gold buy कर सकते हैं |
  • अगर आप रूपए के हिसाब के खरीदना चाहते हैं तो Buy in rupees पर चेकबॉक्स चुने और ग्राम्स में के हिसाब से खरीदने के लिए Buy in grams पर चेकबॉक्स चुने |
  • Digital Gold खरीदने पर यह आपके Safegold Locker में आ जायेगा जिसे आप 24 घंटे बाद बेचकर अपने PhonePe Linked Bank Account पर पैसे प्राप्त कर सकते हो |
  • हालंकि जितना सोना भी आप बेचेगे उसका 5-6% चार्ज के रूप में देना पड़ेगा जैसे 200 रूपए का Gold खरीदेगे तो आपको बैंक खाते में केवल 189.96 रूपए ही जमा होगे जैसा की आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं -

#2 Wallet Deactivation Trick

 इस trick के इस्तेमाल से आपके नंबर से linked phonepe wallet को Deactivate कर दिया जाएगा, हालांकि उससे पहले आपको wallet balance को bank account में withdraw कर लेना होगा | याद रखे फोनेपे वॉलेट को बंद करने के पहले आपके वॉलेट में 1 रूपए का balance होना अनिवार्य हैं |
  1. एप को खोले और अपने Profile पर जाए |
  2. वहा आपको सबसे ऊपर दाए तरफ Help बटन पर टैप करना होगा |
  3. अब My PhonePe Profile > My PhonePe account details पर जाए |
  4. अब Permanently deleting my PhonePe account विकल्प चुनने पर खाता बंद करने के कई कारण आपके सामने आयेगे जिसमे से किसी को चुन कर PhonePe Account Deactivate करके वालेट की राशि को बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते हैं |

#3 PhonePe Business Account Trick

  1. सबसे पहले किसी भी Grocery Store या दूकान पर जाए जिसके पास PhonePe Merchant Account हो |
  2. अब उनकी सहमती से उनके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कर उसके बदले में उतनी धनराशी कैश में ले |
  3. आप चाहे तो उनकी दुकान से सामान खरीदकर उसका भुक्तान वॉलेट बैलेंस से भी कर सकते हैं |
  4. ऐसा करने से आप without any charges के अपने PhonePe Wallet से बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते हैं |
  5. यह प्रक्रिया आप दिन में कई बार कर सकते हैं और पैसे ट्रान्सफर कर दूकान से उसके बदले में real cash प्राप्त कर अपने खाते में जमा सकते हैं | 

No comments