आधार कार्ड से कितने सिम चालू हैं या रजिस्टर्ड हैं ऑनलाइन कैसे पता करे?

how many sim cards registered with aadhar-card online check

aadhar card se kitne sim link hain, apne aadhar se kitne sim chalu hai, aadhar card se kitne sim hai kaise pata kare, aadhar card se kitne sim registered hain

वर्सतमान में Trai के नियमो के तहत एक आधार कार्ड से लिंक कुल नौ नियम लिए जा सकते हैं जिस कारण हर कोई यह जानने का इच्छुक हैं की आधार कार्ड से कितने सिम चालू हैं | 

आज इस लेख में हम आपको बतायेगे कि आपके Aadhar Card से कितने SIM Registered हैं इससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि आपके आधार कार्ड से अब तक कितने सिम लिए जा चुके हैं और उन सबके बारे Online check किया जा सकता हैं | 

आधार कार्ड हमारा एक महतवपूर्ण पहचान पत्र होता हैं जो पूरे भारत में मान्य होता हैं | पहले जैसे सिम खरीदने के लिए आधार या वोटर कार्ड की फोटोकॉपी के साथ एक फोटो जमा करनी होती थी लेकिन अब मात्र आधार दिखाकर सिम लिए जा सकता हैं | ऐसे में यह जानना जरुरी हो जाता हैं हमारे आधार से कितने मोबाइल नंबर चालु हैं व वो सभी आपकी जानकारी में भी हैं |

आधार कार्ड की महत्वत्ता आपको पता होगी, अगर आपकी अनुमति के बिना आपके आधार से कोई सिम रजिस्टर्ड हैं व् उपयोग में हैं तो उसका गलत इस्तेमाल होने से बचने के लिए सबसे पहले आपको उसको बंद करना होगा | इसलिए आज हम आपको एक ऑनलाइन तरीका बतायेगे की आधार कार्ड से कितने सिम से चालू हैं या रजिस्टर्ड हैं?

Aadhar Card से कितने सिम चालू हैं या रजिस्टर्ड हैं ऑनलाइन कैसे पता करे? 

आपके Aadhar Card से कितने SIM Activate हैं ये पता करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को सही ढंग से फॉलो करे |
  • सबसे पहले tapcop.sancharsaath की वेबसाइट पर जाए |
  • अब अपना मोबाइल नंबर, कैपचा कोड डालकर Validate Captcha पर क्लिक करे |
  • अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त Otp नंबर भरकर Login बटन पर क्लिक करे जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया हैं |
how many sim cards registered with aadhar card online check
  • आगे आपके सामने Active Sim Card की एक list आ जायेगी, ऐसे में जिस नंबर को आपने नहीं लिए हैं या वो आपकी जानकारी में नहीं हैं आप उसे तत्काल बंद करने की रिक्वेस्ट दे सकते हैं |
  • यह करने के लिए आपको this is not my number की रिक्वेस्ट करके इसे आगे प्रोसेस करना होगा, रिव्यु होने के बाद उस नंबर को आपके आधार से हटा दिया जाएगा यानी उसे बंद कर दिया जाएगा |
  • इस तरह आप अपने आधार से एक्टिवेटिड सिम की जानकारी निकाल सकते हैं व उससे होने वाले फ्रॉड से बच सकते हैं |

ऑनलाइन पता करे आधार कार्ड से चालू सिम के बारे में 

अधिकतर देखा गया हैं कि किसी के आधार से सिम लिया हुआ हैं और उसे पता तक नहीं हैं | वह गलत व्यक्ति सिम का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं इसलिए आपको पता होना चाहिए की आपके आधार से कितने नंबर चालू हैं | आइये जानते हैं कैसे?
  1. सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट यानी myaadhar.uidai.gov.in पर जाए |
  2. अपने आधार नंबर, कैपचा कोड और ओटीपी डालकर लॉग इन करे |
  3. अब My Aadhaar विकल्प का चयन कर आगे बढे |
  4. आप आसानी से अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर की सूची देखेगे |

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करे 

आधार कार्ड पर जुड़े मोबाइल सिम की संख्या जानने के बाद आप अगर चाहे अपने आधार कार्ड में रजिस्टर्ड नंबर को बदलना चाहते हैं तो उसे आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर  ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं | 

ऐसा करने के ७ दिनों के अंदर आपके आधार में नया नंबर अपडेट हो जाएगा जिससे आप Online Aadhar Cad Download कर सकते हैं | 


आधार कार्ड से जुड़े कुछ जरूरी प्रश्न व उनके उत्तर 

एक आधार कार्ड अधिकतम कितने सिम खरीद सकते हैं?

ट्राई के नियमनुसार एक आधार से अधिकतम 9 सिम खरीद सकते हैं |

आधार कार्ड से कितने Sim Activated हैं कैसे पता करे?

आप इस वेबसाइट पर जाकर  https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ आधार से चालु सिम की संख्या का पता लगा सकते हैं |

आखिरी सुझाव:

तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको पता चल गया होगा की आपके Aadhar Card कार्ड से कितने सिम चालू हैं या रजिस्टर्ड हैं ( How many SIMs are linked on my aadhar card)

इससे जुडी अन्य सुझाव या शिकायत के लिये कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें अवश्य सूचित करे | आधार से जुड़े नंबर व हटाने सहित अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे व हमारे ब्लॉग पर नियमित एक नजर डालते रहे |

No comments