आखिर Indian government को upi lite लॉन्च करने जरूरत क्यू पड़ी, इसके पीछे का reason क्या हैं, आईए
जानने कि कोशिश करते हैं |
What is UPI Lite - युपीआई लाईट क्या हैं?
UPI Lite Supported Apps कौन सी हैं?
दोस्तों हम भारतीयों के लिए ख़ुशी की बात है, की हमारे भारत में भी UPI lite सपोर्ट करने वाले ऐप्स Indian बाजार में भी मौजदु है। phone pay, Google pay, paytm, UPI support करती हैं। ये हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। जिसमेंआप भी UPI lite का लुफ्त उठा सकतेहैं।
UPI Lite के क्या फायदे हैं?
- यूपीआई लाइट में किसी भी ट्रांजेशन के लिए किसी भी प्रकार की UPI Pin डालनेकी जरूरत नहीं पड़ती हैं एक क्लिक में ही आप किसी को भी पेमेंट कर सकते हो |
- UPI lite एक ऐसा system हैं, कि सी भी प्रकार की लेन देन करते वक़्त किसी भी प्रकार की इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
- UPI lite में पेमेंट करना बिलकुल ही आसान हैं, इसमें कोई भी तामझाम करना नहीं पड़ता हैं एक ही क्लिक से पेमेंट हो जाती है |
- UPI lite हमे ऐसा फीचर प्रोवाइड करता है, जिससे हम लोग बिना कोई तामझाम के एक क्लिक से 400 रुपये की तरुंत पेमेंट कर सकतेहैं।
- UPI lite के द्वारा जो भी पेमेंट करतेहैं, उसका कोई भी पासबकु में एंट्री नही की जाती हैं |
UPI Lite के इस्तेमाल के नुक्सान
आप लोगो को UPI lite के इतने सारे फायदे देख कर बहुत ही ख़ुशी हों रही होगी। मन में आशाये उमड़ रही होगी कि आज से ही UPI lite apps इस्तेमाल करना शरूु कर दू ये आपकी बहुत बुरी सोच हैं। देखिए मैंआपको demotivate करना नहीं चाहता।
याद रखे हर एक सिक्के के दो पहलू होते हैं । ठीक उसी प्रकार UPI lite के भी कई सारे फायदे हैं तो इसे ज्यादा उसके नुक्सान भी होते हैं अगर आप लोग भी सोच रहे है कि UPI lite apps उपयोग करना शरूु कर दू तो अच्छी बात है। लेकिन कुछ जानकारियो का ध्यान रखना अति अवश्यक हैं जिससे आप लोगों को कि सी भी प्रकार का स्कैम ना हो |
अगर आपके पास कि सी भी प्रकार का मेसेज आपको किसी भी लिकं में क्लिक करनेको कहा जाता हैं, तो उस लिकं को भलू कर भी ना खोले, क्योकि ये हैकर द्वारा बनाया गया लिकं हैंजो किसी के भी porsnol details कोचुराने के लिए बनाई जाती हैं।
- किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा कॉल में अपना पर्सनर्सल डिटेल मांगे, तो तरुंत call cut करेया किसी भी प्रकार की जानकारी ना दे क्योंकि येअपको फसाने की एक साजिश है। जिससे bank account खाली हो सकता हैं |
[Important notice] तो दोस्तो ऊपर दी गई जानकारी को आपने अच्छे से पढ़ लिए होंगे। सब कुछ समझ मेंआ
भी गया होगा। अब उपयोग कैसे करना है. 2023 मे UPI lite use करनेके नियम काननू क्या है क्योंकि हम
लोग आधा अधूरा ज्ञान नही देते क्योंकि आधा अधूरा ज्ञान बहुत ही घातक होता है,
मेरे प्यारे मित्रगण में उम्मीद करता हूं मेरे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल आप लोगो को जरूर
पसन्द आया होगा अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं या कि सी प्रकार का कोई सवाल हैतो आप हमे इस पत्ते thehindiresult@gmail.com पर भेज सकतेहैं।
No comments