Nios Deled Second Year WBA Format of 513 514 in Hindi

हैलो मित्रो आज Nios Deled Second year WBA format 513 514 के साथ आया हूँ जिसे आप यहाँ से free download कर सकते है. आपको कार्यशाला आधारित गतिविधियाँ' जल्द से जल्द तैयार करने अपने अद्ध्य्यन केंद्र में जमा करनी होगी, जिसको जमा करने के बाद आपको 100 अंक मिलेगे |

जैसा की आप जानते है की deled course का फर्स्ट सेमेस्टर पूरा करने से पहले अपने workshop based activity में भाग लिया था और आपको कुछ गतिविधियों के अंतर्गत files बनाकर study center पे जमा किया था उसी तरह आपको second semester में भी करना है | 
nios deled second year wba format

Second Year Deled Course 513 & 514 (WBA Activities)

work based activities के अंतर्गत आपको निम्नलिखित विषयो की files बनाकर study center में जमा करनी है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है -
  • Concept mapping in any two subjects- language - Maths, Evs, Science/Social Science.
  • Action on Art, Physical & Health and Work Education.
  • Analysis of Time Table/Annual Activities Calendar.
  • School Community Relationship
  • Seminar Presentation
  • Participation on Process Evaluation

Deled Course 513 - Work Based Activities

  • भाषा , गणित , पर्यावरण अध्ययन , विज्ञानं / सामाजिक विज्ञान में से किन्ही दो विषयों पर कांसेप्ट मैपिंग तैयार करना 
  • कला , शरीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा और कार्यअनुभव शिक्षा पर अभिनय 
  • समय सारिणी / वार्षिक गतिविधि कलेंडर का विश्लेषण 
  • विद्यालय समुदाय संबंध  
  • सेमिनार प्रस्तुतीकरण 
  • प्रक्रिया मूल्यांकन में भागीदारी 

How to Download Nios Deled WBA 513 & 514 Format

मित्रो अगर आप भी WBA 513 , 514 की फाइल का format ढून्ढ रहे है तो आप को और ज्यादा ढूँढने की जरुरत नहीं है क्युकी आप  यही से Deled WBA Pdf File Download कर सकते है  जो की बिलुकल मुफ्त है इसकी सहायता से आप अपनी फाइल आराम से पूरी कर सकते है | 

How to Prepare WBA File Of 513 & 514 - फाइल तैयार कैसे करे?

इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नही है अगर आपके पास सरे answer downloaded है तो आप अपनी फाइल को निम्नलिखित चरणों में तैयार कर सकते है -
  1. पहले आप solution यानि answer का प्रिंट आउट निकलवा ले जिससे आपको देखकर लिखने में आसानी होगी.
  2. अब आप WBA File format निकलवा ले या आप चाहे तो पंच शीट्स पे अपने आप format तैयार कर सकते है.
  3. अब format में solution से जानकारी देखकर लिखे.यहाँ ध्यान रखे की आप अपने अनुसार शब्दों का चुनाव करके लिख सकते है.
  4. WBA का Front Page और Last Page लगाना जरुरी है जिसमे पहले पन्ने पर आपको अपनी और study center detail भरनी होगी |
  5. अपनी सुविधानुसार आप इसमें अतिरिक्त पेज जोड़ सकते है और फाइल पूरी कर सकते है.

No comments