एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखे? - How to Write Application in Hindi

दोस्तों  हिंदीरिजल्ट.कॉम में आपका एक बार फिर से स्वागत हैं आज हम इस पोस्ट में आपको बतायेगे की how to write application in hindi मतलब एप्लीकेशन को हिंदी में कैसे लिखे?

Join Our TELEGRAM Channel to get the latest offers cashback deals

स्टूडेंट घर बैठे पैसे कैसे कमाए (3 हिंदी तरीके)

हम सभी ने बचपन में बहुत बार स्कूल से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखी होगी जिसमे हम अपने मन मुताबिक़ शब्दों का चुनाव कर लेते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हैं अब हम सटीक व व्यावहारपूर्ण शब्दों का प्रयोग करना ही बेहतर समझते हैं | बहुत से लोगो को एप्लीकेशन लिखने में महारत होती हैं ऐसे में हम उनकी सहायता से अपने कार्यो को पूरा तो कर लेते हैं परन्तु इसके साथ असहजता भी महसूस होती हैं | अधिकतर सरकारी कामो में hindi application ही मान्य होती हैं  ऐसे में जिन्हें एप्लीकेशन लिखनी नहीं आती वो इस कार्य को अरुचिपूर्ण समझते हैं और बिना किसी कारण के अपना काफी समय नष्ट कर लेते हैं |

एप्लीकेशन चाहे इंग्लिश में हो हिंदी में दोनों ही हर जगह मान्य होती हैं ऐसे में मैं आपको ऐसा तरीका बतौगा जिससे आप एक सरल व सुंदर एप्लीकेशन को हिंदी में आसानी से लिख पायेगे  | इस पोस्ट में आपको तरह तरह की application मिल जायेगी जो पूरी तरह हमारी मात्रभाषा हिंदी में लिखी हैं |

फ्लिप्कार्ट से रिफंड कैसे प्राप्त करे ? 

एप्लीकेशन हिंदी में लिखने से लिखने से जुडी जरूरी बाते 

हिंदी में एप्लीकेशन लिखते समय शब्दों का खासतौर पर ध्यान रखा जाता हैं क्यूंकि हिंदी भाषा सभी को समझ में आती हैं व इसके माध्यम से हम पढने वाले के दिमाग में अपनी एक छाप छोड़ सकते हैं | इससे जुडी कुछ अन्य जरूरी बाते निम्नलिखत हैं -
  • एप्लीकेशन में कम से कम शब्दों का प्रयोग 
  • पूर्णरूप से हिंदी शब्दों का इस्तेमाल करे 
  • साफ़, सटीक व त्रुटिरहित शब्द 
  • Application में केवल विषय से जुडी जानकारी 

How to Write Application in Hindi - एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखे?

आप चाहे बैंक के किसी कार्य या ऑफिस के लिए लिखे हमेशा कुछ चीजो को जरूर याद रखे जो एक एप्लीकेशन को प्रभावी बनाती हैं  -.
सेवा में 
श्रीमान/श्रीमती
दिनांक 
विषय 
महाशय, 
मैं आपके बैंक में एक खाताधारक हु जिसकी खाता संख्या ****हैं | महोदय मैं अपने खाते को एसबीआई के बैंक सिंगार नगर ब्रांच में ट्रान्सफर करना चाहता हु ऐसे में आपसे सविनय निवेदन हैं कि प्रार्थी की प्राथना को स्वीकार करे | इसके लिए हम आपके सदा आभारी रहेगे, धन्यवाद |
नाम - राकेश कुमार 
खाता संख्या - ****
मोबाइल नंबर - ****
हस्ताक्षर - राकेश 

Download Leave Application Sample


ऑफिस से छुट्टी के लिए Application 

सेवा में ,
श्रीमान (मैनेजर का नाम लिखे)
कम्पनी का नाम लिखे 
विषय : आकस्मिक कार्य हेतु अवकाश पत्र 
दिनांक : 11 अगस्त 2020 

विषय - चेक बुक के लिए आवेदन। 

महोदय ,
             निवेदन इस प्रकार से हैं कि मैं (प्रार्थी का नाम) आपकी कम्पनी में पिछले 4 साल से (अपना पद लिखे) पर काम कर रहा हूँ | मैं आपको सूचित करना चाहता हु की कल मेरे भाई की एक्सीडेंट हो जाने के कारण  वह चलने में असमर्थ हो गया हैं डॉक्केटर द्वारा दी गयी रिपोर्ट के मुताबिक़ उसे ठीक होने में 12 से 15 दिन का समय लग सकता हैं ऐसे में उसकी देखभाल के लिए मुझे 15/01/2020 से 27/01/2020 (अपनी दिनांक लिखे) तक मुझे अवकाश प्रादान करने की कृपा करे, छुट्टी समाप्ति के बाद मैं अपने कार्य को आरम्भ करुगा, धन्यवाद | 

दिनांक.................
भवदीय 
(अपना नाम लिखे)
(अपना फ़ोन नंबर लिखे) 

ये भी देखे: 

No comments