पेटीएम् क्या हैं और इसके उपयोग (हिंदी में )

मुझे नहीं लगता की इस समय ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो Paytm के इस्तेमाल से अछूता हो | फिर भी अगर आपके मन में प्रश्न हो की पेटीएम् क्या हैं? व इसके क्या उपयोग हैं? तो दोस्तों इसके संस्थापक विजय शेखर शर्मा जी हैं और यह पूर्ण रूप से भारतीय कंपनी हैं |

Paytm app भारत के विश्वशनीय एप में शुमार  हैं सभी तरह के लेनदेन, online transaction, bill payment, mobile recharge जैसे कई सुविधाए देने के कारण यह हर व्यक्ति के मोबाइल में इन्सटाल्ड मिलेगी |


पेटीएम हर लेनदेन पर cashbackदेने के कारण लोगो की पहली पसंद बनी हुई है और आजकल हर smartphone धारक सभी ऑनलाइन कार्यो को पेटीएम के माध्यम से निपटाता है | इसके लाभ की बात करे तो cashback को Paytm Wallet से सीधे bank account में transfer कर सकते हैं | 


पेटीएम् क्या हैं - What is Paytm in Hindi

Paytm एक mobile application हैं जो सभी android और iOS प्लेटफार्म का समर्थन करती हैं यह एक wallet के रूप में कार्य करता हैं जिसमे पैसे जमा करके ऑनलाइन बिल भुगतान, शौपिंग, डीटीएच रिचार्ज, टिकट बुकिंग जैसे कई कार्य मिनटों में कर सकते हैं |
 
यह एक digital bank के रूप में भी कार्य करता हैं जिसके इस समय 58 मिलियन से अधिक खाताधारक हैं | यह पूर्णतः paperless प्रक्रिया पर आधारित एप हैं जिसमे अकाउंट खुलवाने के लिए पैन कार्ड व आधार कार्ड की आवश्यकता होती है |

इसके एप व वेबसाइट के माध्यम से उपयोगकर्ता अपने पेटीएम् खाते पर आसान पहुच बना सकते हैं और सिंगल टच से सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं |

पेटीएम् का उपयोग कैसे किया जाता हैं - How to Use Paytm?

अगर आप नए उपयोगकर्ता हैं तो जान ले की Paytm पर account register करने के बाद ही आप इसका संपूर्ण उपयोग कर पायेगे | ये काफी आसान व पेपरलेस प्रक्रिया हैं जिसमे सिर्फ आपके मोबाइल नंबर का उपयोग किया जाता हैं | आइये जाने Paytm app पर account कैसे बनाते हैं -
  • सबसे पहले Play Store पर Paytm App खोजे और उसे डाउनलोड करे |
  • अब उसे खोले और New account register करने के लिए Mobile number दर्ज करे |
  • Proceed Securely पर क्लिक करते ही आपको OTP प्राप्त होगा जिसे दर्ज करे |

  • अब अपने बैंक अकाउंट से भुक्तान करने के लिए अपना Bank account link करे |
  • अगले पेज में आपको Wallet activate करने के लिए KYC complete करनी होगी जिसमे Passport, Voter ID, (DL) Driving License, Narega Job Card आदि document की प्रतिलिपि अपलोड करनी होती हैं |

ऊपर बताये गए चरणों को सफलता से पूरा करने पर आप पेटीम पर अपना अकाउंट आसानी से बना सकते हैं |
    

पेटीएम् से क्या क्या कार्य किये जा सकते हैं ? 

पेटीएम एप से आप घर बैठे ढेरो काम सेकंडो में कर हैं जिसमे से कुछ कार्यो के बारे में हमने नीचे डिटेल में बताया हैं |

1. Paytm से Money Transfer व Receive करना 

Paytm से जुड़ने के बाद आपका एक e-wallet खाता activate हो जाता हैं जिससे आप अपने दोस्तों, रिश्तेदार, दुकानदारों को money transfer कर सकते हैं व barcode व upi id के माध्यम से money receive कर सकते हैं |

2. Paytm से Recharge और Due Bills का भुक्तान 

आप  Paytm में Add Money में करके अपने mobile & dth recharge, गैस सिलिंडर बुकिंग, प्रीमियम भुक्तान, स्मार्ट कार्ड रिचार्ज, पानी का बिल, google play recharge, क्रेडिट कार्ड, electricity bill payment जैसे कई कार्य चुटकियो में कर सकते हैं |  


3. Online Trading

Paytm में आप आसानी से share market में trading कर सकते हैं जिसके लिए आपको कोई थर्ड पार्टी एप्स (एंजेल ब्रोकिंग, ज़ेरोधा) में अलग से अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं होती हैं | बस Paytm Money से जुड़े और स्टॉक्स और म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करे |

4. Earn Money with Cashback

अगर आप Paytm पर पंजीकृत नहीं हैं तो refer & earn offer में भाग लेकर 100 रूपए कमाने का सुनहरा मौका हैं इसके अतिरिक्त आप हर सफल लेनदेन पर paytm cashback कमायेगे जो किसी भी समय बिना 0% convenience fee के अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते हैं | 

5. Digital Banking 

पेटीएम् सिर्फ आपको वॉलेट ही नहीं एक बैंक अकाउंट के रूप में कार्य करता हैं जिसमे उपयोगकर्ता अपना खाता खोलकर जमा पैसो पर 2.75% प्रति वर्ष ब्याज प्राप्त कर सकते हैं |

पेटीएम् पेमेंट्स एक डिजिटल बैंक हैं जिसमे आप अपनी जमा व निकासी की जानकारी तुरंत निकाल सकते हैं | 24*7 कस्टमर केयर आपकी हर मदद को तैयार रहते हैं इसके अतिरिक्त आप पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड भी अपने घर पर मंगा सकते हैं जो सभी ATM पर कार्य करते हैं |


पेटीएम् से अन्य फायदे - Benefits of Paytm

त्वरित भुगतान के लिए बारकोड स्कैन करें - Scan Barcode for Instant Payment

दोस्तों पेटीएम् से आप किसी भी दूकान या शौपिंग मॉल में बारकोड स्कैन करके तुरंत भुक्तान कर सकते हैं यह काफी उपयोगी व सुरक्षा की दृष्टि से बहुत सुरक्षित हैं | 

पेटीएम् फर्स्ट पॉइंट्स को भुनाए - Redeem Paytm First Points

पेटीएम् से जब भी हम कोई छोटा या बड़ा लेनदेन करते हैं तो हमें रिवॉर्ड के रूप में कैशबैक के अलावा पेटीएम् फर्स्ट पॉइंट्स भी मिलते हैं जिन्हें किसी भी समय परिवर्तित करके पेटीएम् बैलेंस के रूप में वॉलेट में जोड़ सकते हैं या शौपिंग वाउचर खरीद सकते हैं |

भुक्तान स्वीकार करे - Accepts Payments

व्यापारी अपनी दूकान को पेटीएम् से जोड़कर हर छोटे-बड़े भुक्तान आसानी से कर सकता हैं जिसमे व्यापारियो को नगदी की आवश्यकता नहीं हैं same day settlement की सुविधा से प्रतिदिन पैसे के हिस्साब रखने से छुटकारा भी मिल जाता हैं |

गेम खेलकर पैसे कमाए - Earn Money by Playing Games

पेटीएम् एप पर फंतासी क्रिकेट और रमी जैसे खेल 10 करोड़ तक के इनाम जीत सकते हैं | यहाँ पर आपको ढेरो खेलो की लिस्ट मिल जायेगी जो सिर्फ पेटीएम् एप पर उपलब्ध होगी | बस किसी भी गेम को खेलना शुरू करे और पेटीएम् फर्स्ट पॉइंट्स या अन्य इनाम मुफ्त में पाए |

पेटीएम मॉल पर खरीदारी करें - Shop on Paytm Mall

पेटीएम अपने आप में एक शौपिंग माल हैं जहा सस्ते दामो पर आप अपनी मनपसंदीदा चीजे खरीद सकते हैं | हर खरीदारी पर अतिरिक्त छूट पाने के लिए paytm coupon लगाए और ढेरो चीजे अपने घर मंगाए |

पेटीएम मॉल से हर सामान की खरीद पर आकर्षक ऑफर के कई भुक्तान के विकल्प मिलते हैं इसके अतिरिक्त पसंद न आने की स्तिथि में सामान वापसी कर पूरा पैसा वापस पा सकते हैं |

तो दोस्तों मैं आशा करता हु की आपको मेरी ये पोस्ट पेटीएम् क्या हैं हिंदी में समझ में आई होगी | अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने के लिए इसे सोशल मीडिया पर साझा करे |

No comments