Paytm का मालिक कौन हैं? और पेटीएम किस देश की कंपनी हैं?

दोस्तों हमने मोबाइल रिचार्ज, बिल भुक्तान, पैसा ट्रान्सफर जैसे कई कामो के लिए Paytm Wallet का इस्तेमाल किया होगा और ऐसा ही कोई होगा जिसमे मोबाइल ये एप्लीकेशन इन्सटाल्ड न हो | लेकिन क्या आपको पता हैं कि Paytm का मालिक कौन हैं?पेटीएम किस देश की कंपनी हैं? दिन प्रतिदिन भारत में यह एप काफी हद तक लोकप्रिय होती जा रही हैं क्यूंकि इसमें वो सभी सुविधाए उपलब्ध हैं हमारे समय को बचाने के साथ भागदौड़ से भी छुटकारा दिलाती हैं |

दोस्तों पिछली पोस्ट पेटीएम क्या है व इसके उपयोग के बारे में आप अच्छे से जान गए होगे | आजकल बहुत से लोग ऑनलाइन जानकारी ढूँढ़ते हैं की Paytm का मालिक कौन व इसकी कंपनी किस देश में हैं | ऐसे में इस लेख में इसके बारे में विस्तार से बतायेगे | पेटीएम एप में सिर्फ वॉलेट की ही सुविधा ही नहीं बैंक अकाउंट, म्यूच्यूअल फण्ड, शेयर मार्केट, पेटीएम फर्स्ट मेम्बरशिप जैसी सुविधाए मिलती हैं |

पेटीएम का मालिक कौन हैं

Join Our TELEGRAM Channel to Get More Update

पेटीएम का मालिक कौन हैं?

Paytm के मालिक (CEO & Founder) का नाम Vijay Shekhar Sharma (विजय शेखर शर्मा) हैं जिन्होंने One97 Communication की अपार सफलता के बाद 2010 में पेटीएम् कंपनी लांच की थी | यह कंपनी शुरू में इतनी प्रचलित नहीं थी लेकिन लॉकडाउन के बाद एप के डाउनलोड संख्या में अचानक बढ़ोत्तरी होती गई और Paytm Cashback के कारण लोग एप के माध्यम से अधिक संख्या में लेनदेन करने लगे | यह वह दौर था जब एक अग्रणी वित्तीय सेवा कंपनी Paytm App के माध्यम से पहचाने जाने लगी और कुछ ही सालो में Online Recharge, Bill Payment जैसे कई अन्य सुविधाओं के कारण यह अधिक उपयोग किया जाने लगा |

विजय शेखर शर्मा भारतीयों की आवश्यकताओ को भली भाँती समझते थे इसी वजह से वे एप में ढेरो Features जोड़ते गए और देश को डिजिटल इंडिया बनाते गए | इस मशहूर बिज़नेसमैं की सोच और बुधिमत्ता के कारण ही आज पेटीएम् पेमेंट्स बैंक के पास 8 मिलियन से अधिक खाताधारक हैं जो आज घर बैठे उपयोगकर्ताओं को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं |


पेटीएम किस देश की कंपनी हैं?

पेटीएम पूर्णरूप से एक भारतीय कंपनी हैं जिसका मुख्यालय नॉएडा (उत्तर प्रदेश) में हैं | सन 2018 में वारेन बफेट ने वन97 में 300 मिलियन का निवेश किया था यही कंपनी भारत का सबसे बड़ा डिजिटल सामान बाजार पेटीएम चलाता है।

विजय शेखर शर्मा ने Paytm को एप और वेबसाइट प्लेटफार्म पर उतारा था जिससे उपयोगकर्ता Online Rechareg, Bill Payment, Money Transfer, DTH Recharge, Ticket Booking जैसे कई काम एक क्लिक से कर सकते हैं | हालंकि देखा जाए तो पेटीएम कंपनी पर 40 प्रतिशत का निवेश अलीबाबा ने किया हैं जो की एक चीन के E-Commerce कम्पनी हैं फिर भी 60% की हिस्सेदारी Paytm की ऐसे में यह भारतीय कंपनी कहलाएगी |

विजय शेखर शर्मा का एक संछिप्त परिचय 

विजय शेखर जी का जन्म 7 जून 1978 को अलीगढ, उत्तर प्रदेश में हुआ था विजय जी बचपन से ही बड़े रचनात्मक प्रवित्ति के थे और हमेशा कुछ नया करने की कोशिस में लगे रहते थे | शर्मा जी ने कालेज के दौरान 1997 में Indiasite.net नामक वेबसाइट शुरू की और 2 साल बाद उसे $1 मिलियन में बेच दिया | 
Delhi Technological University से Electronics and Communication Engineering डिग्री लेने के बाद ये रुके नहीं और सन 2000 में One97 Communications वेबसाइट शुरू की जो की क्रिकेट समाचार, रिंगटोन, चुटकुले और समाचार जैसी सामग्री से ओतप्रोत थी | अंत में सन 2010 को पेटीएम कंपनी की स्थापना की थी जो अब ऑनलाइन प्लेटफार्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया हैं | 

No comments