Vodafone का Number कैसे निकाले / जाने ?

वोडाफोन का नंबर कैसे निकाले? दोस्तों अगर आप वोडाफोन सिम के एक प्रीपेड उपयोगकर्ता हैं और अपने Vodafone सिम का Number पता करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं | हम आपको इस पोस्ट में बतायेगे की कैसे कुछ ही सेकंड्स में वोडाफोन नंबर चेक करे |

जैसा हम सभी जानते हैं कि दो बड़ी टेलिकॉम कंपनी Vodafone और idea आपस में विलय होकर Vi चुकी हैं जिससे उनका 4G नेटवर्क और मजबूत हो चुका हैं | अब वोडा या आईडिया के उपभोक्ता एक ही एप से सभी सुविधाए व जानकारी ले सकते हैं |

वोडाफोन का नंबर कैसे निकाले

Join Our TELEGRAM Channel to get the latest offers cashback deals

आधुनिक दुनिया में एक से अधिक सिम रखना फैशन सा बन गया हैं ऐसे में जब नंबर Data Pack, Recharge करवाना होता हैं तो हमें Sim का नंबर याद नहीं रहता हैं और Balance न रहने की दशा में नंबर पता करना और भी कठिन हो जाता हैं | 

अगर आप भी किसी कारणवश अपना Vodafone सिम का Number भूल गए हैं तो हम यहाँ कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जो आपको नंबर पता करने में जरूर काम आयेगे |

Vodafone का Number कैसे निकाले - Ussd Code द्वारा 

कीपैड फ़ोन धारक के लिए किसी भी सिम का नंबर पता करने का USSD Code ही एक मात्र विकल्प होता हैं क्यूंकि इसमें कुछ अंको डायल कर आप कुछ ही क्षण में अपने नंबर का पता कर सकते हैं |

हम जानते हैं की हर ऑपरेटर का Ussd Code अलग होता हैं ऐसे में अगर आप Vodafone सिम का नंबर पता करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कोड्स को आजमाकर देखे - 
  • *555#
  • *555*0#
  • *777*0#
  • *111*2#
  • *131*0#
दोस्तों ध्यान रखे इन कोड्स की शुरू में हमेशा * व अंत में # होता हैं | बिना दिए किये अपने Vodafone Sim से ये कोड्स डायल करे व अपनी स्क्रीन पर अपना Number प्राप्त करे |

Vodafone का Number कैसे निकाले/ जाने - App द्वारा

अब Vi वोडाफोन और आईडिया की पहचान हैं जिसमे वोडाफोन और आईडिया के ग्राहकों अपने सिम से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके अतिरिक्त आप Vi App से भी अपने Vodafone और Idea Number से जुडी जानकारी निकाल सकते हैं |

हालंकि ये तरीका केवल smartphone उपयोगकर्ताओं के काम का हैं क्युकी छोटे फ़ोन (keypad) में इसे आजमाना नामुनकिन हैं | अपना वोडाफोन नंबर ऑनलाइन चेक करते समय आपका Internet Enable होना आवश्यक हैं | आइये इसे कुछ सरल चरणों द्वारा समझते हैं -
  • सबसे पहले Play Store खोले और Vi App खोजे |
  • उसे अपने स्मार्टफ़ोन में इनस्टॉल करे और Vodafone डालकर आगे बढे |
  • अब आपके नंबर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिससे आप स्वतः vi account में लॉग इन हो जायेगे |
  • अब आप एप की Homepage पर अपने वोडाफोन नंबर के साथ, pack details, data balance, recharge जैसे कई जानकारी मिल जायेगी |
check vodafone number online

Vi Customer Care से अपना Vodafone Sim का Number जाने 

यदि आप ऊपर बताये गए तरीको से Vodafone सिम का नंबर पता करने में असफल रहे हैं तो आप वीआई कस्टमर हेल्पलाइन नंबर 199 पर कॉल करके अपने सिम का नंबर पूछ सकते हैं |

यह तरीका थोडा समय जरूर लेगा परन्तु इससे आप वोडाफोन नंबर पर चल रहे ऑफर, रिचार्ज प्लान इत्यादि जान सकते हैं | सिम का नंबर पता करने के लिए एजेंट आपसे कुछ Sim Registration से जुड़े सवाल भी पूछ सकते हैं जैसे सिम किसके नाम पर रजिस्टर्ड हैं? जन्म की तारीख, पता इत्यादि | आपके उत्तर से संतुष्ट होने पर वे आपके सिम से जुडी जानकारी देने को राजी होगे |

इसे भी देखे:
तो दोस्तों आशा हैं आप ऊपर बताये गए तरीको से Vodafone Number Online Check करने में सफल रहे होगे | आगे हम Vodafone का Number कैसे निकाले से जुड़े और भी नए तरीके साझा करेगे, हमसे जुड़े रहिये और कमेंट के माध्यम से सवाल पूछे |

No comments