Free Me IPL कैसे देखे - 2024 के आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखे?

दोस्तों जैसा कि इस साल के VIVO IPL 2024 कि शुरुवात हो चुकी हैं और हर कोई अपने मोबाइल या टीवी पर IPL Match Live देखने के तरीके खोजने में लगा हैं ऐसे में सभी Disney+ Hotstar के Premium Account कि चाह में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से लगातार संपर्क में लगे हुए हैं | 

आप में से बहुत से कम लोगो को पता हैं कि ऑनलाइन बहुत सी एप्स Free Me IPL देखने के लिए पूरी तरह सक्रिय हैं जो बिना किसी सदस्यता शुल्क के सभी डिवाइस में काम करती हैं | आइये उनमे से कुछ चुनिन्दा एप्स पर एक नजर डालते हैं -

Free Me IPL 2021 कैसे देखे - आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखे

IPL (Indian Premier League) Season 14 के सभी 30 मैचो में से अब 20 से भी कम मैच खेलने को शेष बचे हैं ऐसे में इस आर्टिकल में हम Mobile, Smart Tv पर आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखे से जुड़े सभी प्रश्नों के जवाब लेकर आये हैं | क्रिकेट प्रेमी IPL 2024 Live Stream देखने के लिए नीचे दी गई एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और घर बैठे क्रिकेट का मजा ले सकते हैं |   

आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखे - Free Me IPL 2024 कैसे देखे

दोस्तों इस बार कोरोना महामारी के मद्देनजर कई क्रिकेट मैच रद्द हो गए हैं और अब दर्शक आईपीएल 2023 के मैच को स्टेडियम पर जाकर भी नहीं देख सकते | ऐसे में बिना हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के फ्री में मैच देखना असंभव लगता हैं जबकि ऐसा नहीं हैं | आईपीएल फ्री में देखने के कई एप्स हैं जिनकी इस्तेमाल से आप विवो आईपीएल 2023 फ्री में देख सकेगे |

1. Disney+ Hotstar

Disney+ Hotstar वेब सीरीज, मूवीज, टीवी चैनल्स, लाइव मैच के प्रसारण के लिए भारत में काफी लोकप्रिय हैं जिस वजह से इसकी एप्लीकेशन के 500M से ऊपर डाउनलोड हैं | इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन में हॉटस्टार कि मांग एकाएक बढ़ जाती हैं | हालंकि नए उपयोगकर्ता इसमें केवल 5 मिनट इस एप में आईपीएल मैच फ्री में देख सकते जिसके बाद वीआईपी सदस्यता कि अनिवार्यता होगी | 

अगर आप एयरटेल और जियो के सब्सक्राइबर हैं तो आप आईपीएल मैचों को बिना किसी सब्सक्रिप्शन के ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं। फिलहाल, 499 रुपये के Jio और Airtel रिचार्ज प्लान के साथ 1 साल का Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन मुफ्त में उपलब्ध है।

डिज्नी+ हॉटस्टार पर आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखे?

  1. सबसे पहले अपने एयरटेल या जियो नंबर को 499 रूपए प्लान के रिचार्ज करे |
  2. अब हॉटस्टार कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए अपने रजिस्टर्ड नंबर से लॉग इन करे |
  3. अब आप 2023 के आईपीएल मैच कि लाइव् स्ट्रीम मुफ्त में अपने मोबाइल और स्मार्ट टीवी पर में देख सकते हैं।


2. Thop Tv

यह एक ऐसी एप हैं जिसमे हॉटस्टार, अमेज़न प्राइम, नेत्फ्लिक्स, वूत जैसी कई एप्स कि प्रीमियम सामग्री तक को मुफ्त में देख सकते हैं | Thop Tv पर आप 500 से अधिक चैनल पर अपने पसंदीदा धारवाहिक, मूवी के अलावा Free Me IPL 2023 के मैच सकते हैं | हालांकि पायरेटेड कंटेंट कि उपलब्धता होने कि वजह से यह प्ले स्टोर से हटा दी गई हैं ऐसे में Thop Tv App Download करने के लिए आप हमारे लिंक या अन्य साइट्स से इसे प्राप्त कर सकते है | 

थोप टीवी पर बिना किसी वार्षिक या मासिक सदस्यता लिए बिना आप फ्री में आईपीएल देख सकते हैं | ThopTv सभी डिवाइस को समर्थन करती हैं ऐसे में आपके कौन से डिवाइस पर इसे उपयोग करते हैं कोई मायने नहीं रखता | हमारी नजर में बिना किसी विज्ञापन के आईपील लाइव स्ट्रीम देखने के लिए यह एप एक बेहतरीन एप हैं |

3. Tata Sky

टाटा स्काई के वर्तमान सक्रिय सब्सक्राइबर बिना हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन लिए अपने मोबाइल पर आईपीएल मैच फ्री में देख सकते हैं | उपभोक्ता टाटा स्काई एप पर अपने रजिस्टर्ड नंबर या सब्सक्राइबर आईडी से लॉग इन कर आईपीएल का लाइव प्रसारण देख सकते हैं | टाटा स्काई एप पर आपको कई चैनल्स मिलेगे जिसमे से जिसमे से आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर टी20 मैच लाइव देख सकेगे | यह सुविधा Tata Sky 139 Pack पर भी दी जा रही हैं जिसमे आप अधिकतम 10 डिवाइस से एप में लॉग इन कर सकते हैं | हालांकि, आप प्रति सब्सक्राइबर आईडी पर एक साथ अधिकतम 2 डिवाइस पर लाइव टीवी, ऑन डिमांड देख सकते हैं।

आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारो (जो टाटा स्काई सब्सक्राइबर हैं) कि सब्सक्राइबर आईडी से लॉग इन कर अपने मोबाइल पर लाइव आईपीएल फ्री में देख सकते हैं | इसके अतिरिक्त रिचार्ज ख़त्म होने पर आप इमरजेंसी लोन नंबर पर कॉल करके बिना किसी रूकावट के अपने टीवी या स्मार्टफ़ोन पर आईपीएल लाइव मैच का आनंद ले सकते हैं | 

4. JioTv

अगर आप जियो के प्रीपेड या पोस्टपेड उपभोक्ता हैं तो आप JioTv पर फ्री में लाइव क्रिकेट देख सकते हैं | आजकल सबसे सस्टर रिचार्ज प्लान व इन्टरनेट पैक के कारण हर एक स्मार्टफ़ोन में जियो सिम का इस्तेमाल किया जा रहा हैं ऐसे में JioTv अन्य एप्स कि तुलना में काफी सुरक्षित हैं व पूरी तरह उपयोग योग्य हैं | 

अपने मोबाइल व स्मार्ट टीवी पर जियो टीवी कि मदद से टीवी चैनल, मूवी, आदि मुफ्त में देख सकते हैं | इसके अलावा जियो क्रिकेट प्लान के साथ डिज्नी+ हॉटस्टार का एक साल के मुफ्त सब्सक्रिप्शन लेकर या बस मायजियो एप या प्ले स्टोर से जियो टीवी इंस्टाल करे VIVO IPL 2023 के आईपीएल मैच फ्री में देखे |

JioTv App में Free Me IPL कैसे देखे?

  1. जियो टीवी डाउनलोड करे |
  2. अपना जियो नंबर डाले और प्राप्त ओटीपी से लॉग इन करे |
  3. अपने स्पोर्ट्स सेक्शन में जाए IPL Live बटन पर क्लिक करे |
  4. अब अपने मोबाइल पर लाइव आईपीएल स्ट्रीम देखे |

5. YuppTV

यह एक सबसे बड़ा ऑनलाइन टीवी प्लेटफार्म हैं जो हफ्ते के सातो दिन 200 से अधिक भारतीय चैनल कि प्रीमियम सामग्री कि मुफ्त पेशकश करता हैं | आप इसमें अपने पसंदीदा टीवी चैनल, हिंदी फिल्मे, वेब सीरीज, धारावाहिक व् आईपीएल लाइव स्ट्रीम अपने मोबाइल, पीसी और टीवी पर देख सकते हैं | हालंकि वर्तमान में YuppTv पर  VIVO IPL 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में उपलब्ध नहीं है ।

इस एप कि ख़ास बात ये हैं कि यह एप नए उपयोगकर्ता YuppTv पर पहले महीने कि मुफ्त सदस्यता के साथ आईपीएल मैच मुफ्त में देख सकते हैं जिसके बाद जारी रखने के लिए उन्हें मासिक या वार्षिक सदस्यता लेनी अनिवार्य होगी |

6. Red Box Tv

अगर आप वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका में रहते हैं तो RedBox Tv पर मुफ्त में आईपीएल स्ट्रीमिंग लिंक तक पहुंच सकते हैं । इस एप पर 5000+ चैनल कि सामग्री विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध हैं जिसे दर्शक अपने मोबाइल या लैपटॉप पर देख सकते हैं | वास्तव में आईपीएल स्ट्रीमिंग के लिए रेडबॉक्स टीवी एक बढ़िया एप हैं लेकिन विडियो के बीच में आने वाले विज्ञापन आपके देखने का मजा किरकिरा कर सकते हैं |

Red Box Tv के अच्छे पहलु कि बात करे तो उपयोगकर्ताओं को बिना सब्सक्रिप्शन लिए प्रीमियम सामग्री एक्सेस कर सकते हैं | बहुत से लोग Free Me IPL Kaise Dekhe उसके लिए बहुत सी वेबसाइट खंगालते हैं ऐसे में रेड बॉक्स टीवी एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकती हैं | यह ऑन डिमांड एप्लीकेशन मुफ्त विडियो स्ट्रीमिंग प्रदान करता हैं हालंकि मुफ्त विकल्प पर आपको ढेरो विज्ञापन देखने को मिल सकते हैं |

7. Pocket Tv

बिना सब्सक्रिप्शन के विज्ञापन मुफ्त सामग्री और IPL 2023 कि लाइव स्ट्रीम देखने के लिए Pocket Tv एक अच्छा एप हैं | कम इन्टरनेट कि खपत के साथ एच डी स्ट्रीमिंग का अनुभव के साथ 1000+ टीवी चैनल पर अपने पसंदीदा web series & TV shows, short films देखे | अच्छी बात ये हैं कि बिना किसी लैग के अपने मोबाइल में इंस्टाल करके फ्री में आईपीएल मैच देख सकते हैं |

उपयोगकर्ता हिंदी/इंग्लिस मूवीज देखने के साथ IPL Live Tv पर आईपीएल फ्री में देख सकते हैं | पॉकेट टीवी के इस्तेमाल कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा हैं बस एप पर अपना खाता रजिस्टर करे और घर बैठे 2023 के आईपीएल मैच फ्री में देखे |


8. Oreo Tv

इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होते हैं ही Oreo Tv पर आईपीएल देखने के लिए तैयार रहे | अगर आपके मन में प्रश्न हैं कि Free Me IPL कैसे देखे तो यह एप्लीकेशन इस प्रश्न का एक बढ़िया जवाब हैं | आप चाहे भारत के किसी भी कोने में हो बस एप को अपने डिवाइस इनस्टॉल रखे और मैच के सभी संस्करण को लाइव अपने मोबाइल पर देखे |

Oreo Tv पर वेब सीरीज, धारावाहिक, फिल्मो कि एक बड़ी लाइब्रेरी उपलब्ध हैं, यह एप सभी डिवाइस पर समर्तिथ हैं और उपयोगकर्ता हाई क्वालिटी विडियो के साथ आईपीएल को एचडी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर अनुभव कर सकते हैं | लाखो लोग प्रतिदिन इस एप पर आईपीएल लाइव स्ट्रीम देखते हैं ऐसे में यह काफी सुरक्षित व भरोसेमंद एप में गिनी जाती हैं |


FAQ'S - लगातार पूछे जाने वाले प्रश्न

YouTube पर आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखे?

वैसे यूट्यूब पर IPL Live Streaming करना उनकी पालिसी के खिलाफ हैं ऐसे में यूट्यूब चैनल को ब्लाक कर सकता हैं | फिर भी पर कई उपयोगकर्ता रात में आईपीएल का सीधा प्रसारण अपने चैनल पर करते हैं ऐसे में आप लाइव आईपीएल को मुफ्त में देख सकते हैं | इसके अलावा आप सीधे IPL 2023 लिखकर आईपीएल का लाइव स्कोर देख सकते हैं |

Facebook पर आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखे?

दोस्तों फेसबुक पर आईपीएल देखना एक बढ़िया विकल्प नहीं हैं हालांकि कुछ लोग अपने अकाउंट से आईपीएल लाइव स्ट्रीम करते हैं लेकिन कुछ समय बाद ही वो अकाउंट बंद हो जाते हैं |

IPL Free में देखने के लिए सबसे अच्छी एप कौन सी हैं?

इस आर्टिकल में दी गयी एप्स पर आप आईपीएल फ्री में देख सकते हैं हालांकि डिज्नी+ हॉटस्टार अब तक सबसे बेहतरीन एप हैं |

 2023 के आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखे?

दोस्तों ऊपर जितनी भी एप्लीकेशन बताई गई हैं वो VIVO IPL 2023 के सभी मैच देखने के लिए पूरी तरह काम कर रही हैं | फिर भी आपके मन Free Me IPL Kaise Dekhe  से जुड़े कोई प्रश्न हैं तो हमरे कमेंट के माध्यम से सूचित करे |

इसे भी देखे:

No comments